ये है इंडिया का सबसे सस्ता 1kw सोलर सिस्टम पैक
भारत में आपको कई सोलर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां मिल जाती है जो कि हर तरह के सोलर प्रोडक्ट बनाती है जिसके कारण आपको कम कीमत में सोलर सिस्टम मिलना मुमकिन हो जाता है. लेकिन सबसे सस्ता सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको पता होना चाहिए कि कौन से सोलर पैनल आपके लिए सही रहेंगे कौन सा इनवर्टर आपको लेना चाहिए और बैटरी कौन सी लेनी चाहिए.
इसके अलावा आपको पता होना चाहिए कि अगर आप 1 किलो वाट सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं. तो वह आपके लिए सही रहेगा या नहीं और 1 किलो वॉट का सोलर सिस्टम 1 दिन में लगभग 4 से 5 यूनिट बिजली बन सकता है. तो अगर आप हर रोज लगभग 5 यूनिट बिजली खपत करते हैं. तभी 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा।
तो सबसे पहले बात करेंगे सोलर सिस्टम में लगने वाले अलग-अलग कंपोनेंट की और उनकी कीमत थी ताकि आपको पता चल सके कि कौन सा कंपोनेंट कितने रुपए में आपको मिल जाएगा।
Solar Inverter For 1 Kw Solar System
अगर आप 1 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार कर रहे हैं और उसके लिए सबसे सस्ता सोलर इनवर्टर लिया है तो आपको पवम टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लेना होगा और आपको ऐसा इनवर्टर लेना होगा जो की एक बैटरी पर ही 1 किलो वाट की सोलर पैनल सपोर्ट करें.
Luminous NXG 1450
लुमिनेंस कंपनी का यह एकमात्र ऐसा इनवर्टर है जो की एक बैटरी पर 1 किलो वॉट के पैनल को सपोर्ट कर लेता है. और यह इनवर्टर आपको मार्केट में लगभग 7 से ₹8000 में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा हालांकि अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदेंगे तो यह आपको लगभग ₹10000 तक में भी मिल सकता है.
इस इनवर्टर पर आप लगभग 1100va तक का लोड चला सकते हैं और 1100w के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं. सोलर इनवर्टर में आपको 25v की Voc देखने को मिलेगी जिसके कारण आप इसके ऊपर सिर्फ 36 cells वाले ही सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं।
तो इस इनवर्टर पर आपको 200w/12v के पांच सोलर पैनल का उपयोग करना पड़ेगा।
UTL Gamma 1 kva Mppt
यूटीएल कंपनी का यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर है जिस पर आप एक बैटरी पर ही 1 किलो वॉट के सोलर पैनल लगा सकते हैं लेकिन यह आपको लगभग ₹10000 में मिलेगा और ऑनलाइन या आपको लगभग ₹12000 में मिलेगा. लगभग ₹2000 अधिक दे सकते हैं तो यह सोलर इनवर्टर सबसे बढ़िया है जिसके मदद से आप सबसे सस्ता सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.
इस इनवर्टर पर आप एक बैटरी लगाकर 1 किलो वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं और एक कवा तक का लोड भी चला सकते हैं. लेकिन इसके अंदर आपको लगभग 45v की voc मिलेगी जिसके कारण आप इसके ऊपर बेहतर सेल का सोलर पैनल भी लगा सकते हैं। कि आप इस बार 330 वाट के तीन सोलर पैनल लगाकर अपना 1 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं।
सबसे सस्ती Solar Battery
मार्केट में आपको कई कंपनियां मिल जाती है जो की अलग-अलग साइज के अनुसार सोलर बैटरी बनती है लेकिन हर किसी कंपनी की कीमत एक जैसी नहीं होती अगर आप लुमिनस कंपनी की 150 Ah की सोलर बैटरी लेंगे तो वह आपको लगभग 14 से 15000 रुपए में मिलेगी। वहीं अगर आप Livfast कंपनी की 150 Ah की बैटरी लेंगे तो वह आपको लगभग 13000 रुपए में मिलेगी।
तो ऐसे आप पहले मार्केट में पता कर सकते हैं कि कौन से कंपनी की बैटरी आपको किसी कीमत पर मिल रही है. हालांकि एपीआरओ कंपनी की बैटरी आपको लगभग ₹12000 में भी मिल सकती है. तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपके एरिया में किस कंपनी की सर्विस अच्छी है उसी कंपनी की बैटरी आप खरीदें.
सबसे सस्ता Solar panel कौन सा है
मार्केट में वैसे तो अभी तीन टेक्नोलॉजी के 16 चैनल आ रहे हैं लेकिन सबसे सस्ते आपको Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल मिलेंगे. लेकिन यहां पर भी आपको कंपनी देखनी होगी कि कौन सी कंपनी के सोलर पैनल आपको सस्ते मिल रहे हैं.
Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल आपको ₹25 प्रति वोट से लेकर 30 रुपए प्रति वोट तक मिल सकते हैं. अगर आप किसी अच्छी ब्रांड का भी सोलर पैनल लेंगे तो लगभग ₹28 प्रति वोट तक में आपको बड़ी ही आसानी से मिल सकते हैं.
तो इस हिसाब से आपको 28000 रुपए में मिलेंगे
अन्य खर्चे
सोलर सिस्टम लगाने में सोलर इनवर्टर सोलर बैटरी और सोलर पैनल के अलावा भी अलग-अलग कंपोनेंट लगाए जाते हैं जैसे कि सोलर पैनल लगाने के लिए स्टैंड और सोलर पैनल को सोलर इनवर्टर से जोड़ने के लिए तार और अपने पूरे सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए अर्थिंग और लाइटनिंग अरेस्टर जैसी डिवाइस का उपयोग किया जाता है। तो इन सभी का खर्चा आपका लगभग 5 से ₹10000 तक आ सकता है।
Total खर्चा
तो अब आपको अलग-अलग इनवर्टर बैटरी और सोलर पैनल के खर्चे का पता चल गया है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको सबसे सस्ता 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम कितने रुपए में मिलेगा।
- Inverter PWM – Rs.10,000
- 100Ah Solar Battery – Rs.10,000
- 1kw Solar Panel – Rs.28000
- Extra -Rs.5,000
- Total – Rs.53,000
तो यहां पर आप देख सकते हैं की सबसे सस्ता 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम आपको 53,000 रुपए में मिलेगा। अगर आपका बजट अच्छा है तो आप यहां पर सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी पर कर सकते हैं.
बैटरी की कैपेसिटी भी आप बढ़ा सकते हैं। अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल है सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
1kw solar system price,1kw solar system price in india,1kw solar system,1kw solar system price 2023,solar system,1kw solar system installation,1kw solar system price in india 2022,1kw solar panel price,
Aap bhi penal inverter intolerance kerwate he you are gooa job please replai my mobil 94168 81674 call ya whatsapp massege