RRB Loco Pilot Machinist Shop Theory Question Answer In Hindi
रेलवे विभाग में लोको पायलट के लिए लाखों नौकरियां निकलती है और इनके लिए लाखों उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र देते हैं. लेकिन लोको पायलट एक टेक्नीशियन की नौकरी होती है और जो भी ITI करता है उसके लिए यह नौकरी होती है तो अगर आप iti करके लोको पायलट की नौकरी पाना चाहते हैं . तो इसके लिए आपको लोको पायलट से संबंधित प्रश्न पढ़ने होंगे. जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि लोको पायलट की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न आने वाले हैं. तो जो उम्मीदवार लोको पायलट की तैयारी कर रहा है उनके लिए इस पोस्ट में assistant loco pilot assistant loco pilot model question paper rrb requirement loco pilot iti trade सहायक लोको पायलट सहायक लोको पायलट मॉडल प्रश्न पत्र आरआरबी लोको पायलट आईटीई ट्रेड से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं.
1. डायल टेस्ट इंडिकेटर का प्रयोग किसी सतह की शुद्धता जाँचते समय किया जाता है.
2. हैमर का पिन और फेस भाग हार्ड होता है .
3. माइक्रोमीटर का आविष्कार 1848 ई. में हुआ.
4. सिंगल कट दातें 60 डिग्री पर होते हैं.
5. ग्राइंडिंग व्हील एब्रेसिव और बांड से बनते है.
6. जॉब की फिनिश के समय सपीड अधिक होनी चाहिए.
7. क्रैंक के एक चक्कर में द्वितीयक बल का अधिकतम मान चार गुना होता है.
8. दांतो के खाली स्थान के निचले भाग की बोटम लैंड कहलाती है.
9. मैग्नेटाइट अयस्क में 70% लौह कण होते हैं.
10. स्टील पर एनीलिंग क्रिया कठोरता हेतु करते हैं.
11. माइक्रोमीटर के अविष्कारक जिम पामर थे .
12. पिच सतह से नीचे दांतो की सतह दांतों का फ्लैंक कहलाती है.
13. मार्किंग करते समय 125 ग्राम वजन का हैमर प्रयोग किया जाता है.
14. चक की बैक प्लेट के लिए कास्ट आयरन धातु प्रयुक्त होती है.
15. हेक्सा ब्लेड ला अलाय स्टील और हाई स्पीड स्टील धातु से बनाए जाते हैं.
16. पंच हाई कार्बन स्टील धातु का बना होता है.
17. प्लेनर मशीन पर 4 टूल हेड लगा सकते हैं..
18. प्लग गेज में GO होल की न्यूनतम स्तर व्यक्त करती हैं.
19. कास्ट आयरन में सिलिकॉन, फास्फोरस ,गंधक अशुद्धियां होती है.
20. वर्नियर हाइट गेज की अल्पतम माप .02mm है.
21. वेव सेट में दांतो की पिच 0.8 मिमी होती है.
22. लंबाई का यूनिट मीटर है.
23. माइक्रोमीटर के सही पिच 0.5 मिमी होती है.
24. 24 दांतो के स्पर गियर हेतु डायरेक्ट इंडेक्सिंग प्रयोग करते है .
25. बैड कास्ट आयरन धातु का बना था.
26. बी.एस.डब्ल्यू. चूड़ी का कोण 55 डिग्री है.
27. सिडेराइट अयस्क में 45 प्रतिशत लौह कण होते हैं.
28. इन साइड माइक्रोमीटर के बैरल पर मार्किंग 10 मिमी में दूरी तक होती है.
29. डबल कट दातें 70 डिग्री पर होते हैं.
30. गोल जॉब पर मार्किंग हेतु बी ब्लॉक का प्रयोग करते हैं.
31. एक और कि बर्तन कोर बरमे में की अक्ष से समांतर 59 डिग्री का कोण बनाती है.
32. इंडेक्सिंग मशीन पर किसी कार्य को बराबर भागों में विभाजित करने की क्रिया .
33. हाई स्पीड स्टील में मिश्रण तत्व टंगस्टन 18% क्रोमियम 4% वैनेडियम 1% होते हैं.
34. ट्राई स्क्वायर का प्रयोग जाब को परीक्षण करने के लिए 90 डिग्री कोण पर किया जाता है.
35. स्टेगर्ड में दांतो की पिच 1.0 मिमी होती है.
36. साइन बार स्टील का बना होता है.
37. स्लीव के अंदर एवं बाहर मोर्स टेपर कटा होता है.
38. आइसो मीट्रिक चूड़ियों के बीच का कोण 60 डिग्री है.
39. क्रैंक के एक चक्कर में प्राथमिक बल का अधिकतम मान दोगुना होता है.
40. टाइ रौड लेथ मशीन का भाग है.
41. वर्नियर कैलिपर का आविष्कार पैरी वर्नियर वैज्ञानिक ने किया.
42. मॉड्यूल गियर मीट्रिक प्रणाली के अंतर्गत आते हैं.
43. लुब्रिकेशन का प्रयोग घर्षण प्रतिरोध को घटाने के लिए किया जाता है.
44. स्पर गियर होते है वह साधारण गियर जिनके दांते सीधे और कटर अक्ष के समांतर होते हैं.
45. अष्टकोण का सामान्यत मान 118 डिग्री होता है.
46. ग्रीस का ग्रेड नंबर निर्धारित करने वाला यंत्र पेनिट्रोमीटर है.
47. मिलिंग मशीन का आविष्कार जोसेफ ब्राउन ने किया.
48. लौह अयस्क में 40 से 65% लौह कण होते हैं.
49. हैंड टैप हार्ड कार्बन स्टील और हाई स्पीड स्टील धातु का बना होता है.
50. प्रिक पंच का कोण 30 डिग्री और 60 डिग्री होता है.
51. यदि दो शाफ्टो की अक्षे समांतर हो तो हम स्पर गियर प्रयोग करते हैं.
52. ब्रिटिश प्रणाली में माइक्रोमीटर की सूक्ष्म माप 0.001 इंच है.
53. रॉट आयरन का गलनांक 1600 डिग्री सेल्सियस होता है.
54. गियर के साथ पतली शाफ्ट को जोड़ने के लिए तिरछी चाबी का प्रयोग करते हैं.
55. मरोड़ी ड्रिल हाई स्पीड स्टील धातु का बना होता है.
56. चपटा फोलोअर की स्थिति में केम के कार्यकारी सतह की आकृति उत्तल होती है
57. एस.ए.ई.50 गाढ़ा लूब्रेकेटिंग तेल है
58. मीट्रिक माइक्रोमीटर मे थिम्वल की गोलाई 50 भागों में विभाजित होती है.
59. सेंटर हार्ड कार्बन स्टील धातु का बना होता है.
60. गियर टूथ की मोटाई पिच सर्किल पर नापते हैं.
61. चीजल का क्रॉस सेक्शन हेक्सागोनल और ऑक्टागोनल होना चाहिए .
62. टेल स्टॉक में प्रयोग किए जाने वाले सेंटर को डेड सेंटर नाम से जाना जाता है.
63. डाई हाई स्पीड स्टील धातु की बनी होती है.
64. फाइल के मुख्य टिप यां पॉइंट, फेस या साइड, एज, हील है.
65. सर्फेस गेज का कार्य जॉब की ऊंचाई ज्ञात करना है.
66. स्लिप गेज का प्रयोग करते समय हम रिंगिंग क्रिया करते हैं.
67. क्रैंक चलित स्लाइडर क्रैंक यंत्र विन्यास में निष्क्रिय केंद्रों की संख्या 2 होती है.
68. माइक्रोमीटर का अधिक प्रचार जे. आर. ब्राउन और एल. आर. शारपे ने किया
69. साइन बार का आकार आयताकार होता है.
70. प्लेनर मशीन में टूल फारवर्ड स्ट्रोक समय कट लेता है.
71. स्लोटर की रैम अधिकतम 800 मिमी तक स्ट्रोक करती है.
72. स्लैज हैमर भारी हैमर को कहा जाता है.
73. मीट्रिक प्रणाली में माइक्रोमीटर की सूक्ष्म माप 0.01 मिमी है .
74. डायामिट्रल पिच गियर के दातें का वह अनुपात है जो 1 इंच व्यास पर लिया जा सकता है.
75. चैन कुली ब्लॉक भारी मशीनों को उठाने में काम आता है.
76. समकोण पर पावर संप्रेषण करने वाली शाफ्टो को बेवल गियर द्वारा जोड़ा जाता है .
77. चक की जॉ के लिए कार्बन स्टील धातु प्रयुक्त होती है.
78. पंखों में बाल वियरिंग प्रकार की वयरिंग प्रयोग करते हैं.
79. ड्रिलिंग प्रक्रिया के बाद रीमिंग करते हैं.
80. 1 इंच में 25.4 मिमी होते हैं .
इस पोस्ट में हमने आपको rrb loco pilot paper in hindi rrb loco pilot paper pattern rrb loco pilot paper 2014 rrb loco pilot paper pdf in hindi rrb loco pilot question paper rrb loco pilot previous papers rrb loco pilot question paper in hindi rrb loco pilot question paper 2014 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक लाइन में दिए हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.