RCCB क्या है RCCB कैसे काम करती है

RCCB क्या है RCCB कैसे काम करती है

जैसे-जैसे इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी बेहतर होती जा रही है वैसे वैसे इसमें सुरक्षा को भी और बेहतर बनाया जा रहा है . आज आपके पास ऐसे बहुत सारे डिवाइस है जो कि आपको बिजली से सुरक्षित रखते हैं. जैसे कि इससे पहले वाली पोस्ट में हमने बताया MCB क्या है कैसे काम करती है एमसीबी भी एक ऐसी डिवाइस है जो कि हमारे उपकरण में फॉल्ट आने पर Trip हो जाता है और जिस से हमारा नुकसान होने से बच जाता है.तो आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही एक और इलेक्ट्रिकल डिवाइस RCCB के बारे में बताने वाले हैं की आरसीबी क्या है कैसे काम करती है इसकी फुल फॉर्म क्या है तो नीचे आपको यह सब जानकारी दी गई है .

RCCB का पूरा नाम फुल फॉर्म Residual Current Circuit Breaker है. जब Phase और न्यूट्रल लाइन में करंट बराबर नहीं होता तब RCCB उस लाइन में करंट के अंतर को पहचान कर उस लाइन को Trip कर देता है और उस लाइन की सप्लाई बंद हो जाती है.और इसकी खास बात यह है कि यह बहुत कम करंट के अंतर को भी पहचान लेती है और तुरंत लाइन को बंद कर देती है लाइन में करंट दोनों तारों में एक समान रहता है. लेकिन कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि एक लाइन में करंट कम हो जाता है और दूसरी में बढ़ जाता है उस समय RCCB हमारी लाइन को TRIP कर देती है .

जो जैसा की आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं Phase Line और न्यूट्रल के बीच में 10A करंट बह रहा है. लेकिन अगर Phase Line कहीं से Earthing के साथ जुड़ जाती है और Phase Line का कुछ करंट Earthing में जाने लगता है जिससे कि Phase Line और न्यूट्रल लाइन के करंट के बीच में अंतर आ जाता है और RCCB इस लाइन को Trip कर देगी.

फेस लाइन अर्थिंग के साथ में कई प्रकार से जुड़ सकती है जैसे कि अगर आप के उपकरण में आपने अर्थ इन की हुई है और उसमें कोई दिक्कत आ जाती है और उसकी बॉडी में करंट आ जाता है तो वह करंट अर्थिंग की मदद से Earthing में जाने लगता है. या अगर आपने उपकरण की अर्थिंग नहीं की और कोई व्यक्ति उस उपकरण को छू लेता है तो करंट उस व्यक्ति के शरीर से और अर्थिंग में जाना शुरू हो जाता है जिससे कि Phase Line और न्यूट्रल लाइन के करंट में अंतर आ जाता है और RCCB बंद हो जाती है. तो इस प्रकार RCCB के कारण किसी भी व्यक्ति को करंट का शौक लगने से बचाया जा सकता है क्योंकि यह बहुत तेजी से काम करती है.

RCCB number Of poles

Poles के आधार पर RCCB दो प्रकार की होती हैं Double Pole और Four Poles जिसका चित्र आपको नीचे दिखाया गया है. Double Pole आर सी सी बी का इस्तेमाल हमारे घरों में आने वाली सप्लाई के लिए किया जाता है क्योंकि हमारे घर में Single Phase की सप्लाई आती है. लेकिन Double Pole आर सी सी बी का इस्तेमाल तीन फेस की सप्लाई के लिए किया जाता है. जैसे की फैक्ट्रियों में या बडे कारखानों में जहां पर तीन फेस की सप्लाई का इस्तेमाल किया जाता है वहां पर Four Pole की आर सी सी बी का इस्तेमाल किया जाता है.

आर सी सी बी Double pole की हो या फिर Four Poles कि दोनों में एक चीज समान रहती है. इनके Input टर्मिनल ,Test बटन और लोड टर्मिनल .

Line

RCCB के ऊपर वाले टर्मिनल लाइन से जुड़ते हैं . ऊपरवाले टर्मिनल आपको आपके घर में आने वाली सप्लाई के साथ में जोड़ना है. और इसमें आपको जहां पर 1 लिखा है वहां पर Phase की तार को जोड़ना है और जहां पर N लिखा है वहां पर न्यूट्रल तार को जोड़ना है.

Test

RCCB में आपको यह टेस्टिंग के लिए बटन दिया गया है जिससे कि आप RCCB को टेस्ट कर सकते हैं कि यह सही तरह से काम करती है या नहीं . जब आप इस बटन को दबाए गे तो इसके अंदर शार्ट सर्किट होगा जैसे कि अगर हमारे घर में कहीं पर शार्ट सर्किट होता है वैसे ही और शार्ट सर्किट होते ही RCCB बंद हो जाएगी अगर यह बटन दबाने पर RCCB बंद नहीं होती इसका मतलब आप की RCCB खराब है. लेकिन इसे टेस्ट करने से पहले इसके अंदर आपको सप्लाई देनी होगी तभी यह काम करेगी.

Load

लोड टर्मिनल पर आपको आपके घर में स्विच बोर्ड में जाने वाली सप्लाई को इसके साथ में जोड़ना है. और यहां पर भी आपको जहां पर 2 लिखा है वह Phase की तार के साथ में जोड़ना है और जहां पर N लिखा है वह न्यूट्रल तार के साथ में जोड़ना है.

RCCB का  रेटिंग करंट

अगर किसी आरसीसीबी का रेटिंग करंट 30 mA है तो इसका मतलब अगर उसके अंदर residual current 30 mA तक बहने लगे तो आरसीसीबी TRIP हो जाएगी.मार्केट में आपको 30mA ,100mA ,300mA तक की रेटिंग वाली RCC भी मिल जाएगी.

RCCB के प्रकार

आर सी सी बी मुख्यतः तीन प्रकार की होती हैं . AC ,A,B

AC Type RCCB

AC Type Rccb एसी करंट के लिए इस्तेमाल की जाती है जैसे की हमारे घरों में आने वाली सप्लाई एसी करंट होता है तो वहां पर हम RCCB का इस्तेमाल कर सकते हैं .

A Type RCCB

A Type RCCB एसी करंट और Pulse के लिए इस्तेमाल की जाती है. डीसी करंट के साथ में पल्स वहां पर आती है जहां पर रेक्टिफायर का इस्तेमाल किया गया हो या फिर इनवर्टर का इस्तेमाल किया गया. या फिर कहीं पर थायरिस्टर लगा हो. तो ऐसी जगह पर A टाइप आर सी सी बी का इस्तेमाल किया जाता है.

B Type RCCB

A Type RCCB को हम एसी करंट और डीसी करंट दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस पोस्ट में आपको rccb circuit breaker hindi, rcb full form in hindi , rccb in hindi, elcb full form in hindi , के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके अलावा आप कुछ जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

71 thoughts on “RCCB क्या है RCCB कैसे काम करती है”

  1. Kiya singal phesh ka rccb ka lode tarminal kewal niche rahata hai jaha 2 likha hota hai?,
    1,or2 kiyo likha hota hai?
    Plezz reply me

  2. Mere ghar ka lode 10Amp.hy to me Kon sa rccb lga sakta hu Mujhe eska formula bistar se btaye bhut meharbani hogi sir

  3. Mere ghar ka lode 10Amp.hy to me Kon sa rccb lga sakta hu Mujhe eska formula bistar se btaye bhut meharbani hogi sir

  4. sarfaraz ahmad

    मेरे घर मे एक हिटर चलता है 2000 वाट का और पाँच बल्ब जलता है 100 वाट का इसके लिए कितने एम्पियर कि RCCB चाहिए

  5. sarfaraz ahmad

    मेरे घर मे एक हिटर चलता है 2000 वाट का और पाँच बल्ब जलता है 100 वाट का इसके लिए कितने एम्पियर कि RCCB चाहिए

  6. Sir ji Mujhe electrical ke saare breaker ke details Hindi me chahiye kripya Karke saare detail saare breaker uski detail mujhe Hindi mein de dijiye please sir

  7. Sir ji Mujhe electrical ke saare breaker ke details Hindi me chahiye kripya Karke saare detail saare breaker uski detail mujhe Hindi mein de dijiye please sir

  8. AVINASH SINGH YADAV

    सर mccb के बारे मे भेजिए, ये कैसे कार्य करती है?

  9. AVINASH SINGH YADAV

    सर mccb के बारे मे भेजिए, ये कैसे कार्य करती है?

  10. सर 100 एमपीयर की elcb 4 pole मे जयादा से जयादा कितना लोड लेती है

  11. सर 100 एमपीयर की elcb 4 pole मे जयादा से जयादा कितना लोड लेती है

  12. सर जी, कुछ दिन से हमारी लाइट में प्रॉब्लम चल रही है, स्विच बंद होने के बावजूद भी फैन, ब्लफ, आदि कुछ चीजें जल जाती है, बिजली विभाग यह मानने को तैयार नही है कि उसके ट्रांसफर में गड़बड़ है, यह नुकसान मेरे अकेले घर मे नही 8 मकानों में है कोई ऐसा उपकरण बताओ कि अगर अर्थ में करंट आये, या फिर ट्रांसफर से ही लाइट ज्यादा आये तो नुकसान होने से पहले ही लाइट कट जाए

  13. सर जी, कुछ दिन से हमारी लाइट में प्रॉब्लम चल रही है, स्विच बंद होने के बावजूद भी फैन, ब्लफ, आदि कुछ चीजें जल जाती है, बिजली विभाग यह मानने को तैयार नही है कि उसके ट्रांसफर में गड़बड़ है, यह नुकसान मेरे अकेले घर मे नही 8 मकानों में है कोई ऐसा उपकरण बताओ कि अगर अर्थ में करंट आये, या फिर ट्रांसफर से ही लाइट ज्यादा आये तो नुकसान होने से पहले ही लाइट कट जाए

  14. Vinay Kumar Yadav

    प्रणाम सर हमारे घर अर्थिंग नहीं हुआ है क्या rccb भी लग सकता है हमें हमें जरूर बताएं बहुत जरूरी है मेरा नंबर व्हाट्सएप+919453353056 है

  15. Vinay Kumar Yadav

    प्रणाम सर हमारे घर अर्थिंग नहीं हुआ है क्या rccb भी लग सकता है हमें हमें जरूर बताएं बहुत जरूरी है मेरा नंबर व्हाट्सएप+919453353056 है

  16. क्या आर सी सी बी मे अर्थींग देना जरुरी है क्या ये बिना अर्थ के काम नही करेगा?

  17. क्या आरसीसीबी को यूज़ करने के लिए घर में अर्थिंग का होना जरूरी होता है की बिना अर्थिंग के हम आरसीसीबी का यूज कर सकते हैं

  18. क्या आरसीसीबी को यूज़ करने के लिए घर में अर्थिंग का होना जरूरी होता है की बिना अर्थिंग के हम आरसीसीबी का यूज कर सकते हैं

  19. Purushottam Warade

    नमस्कार सर एसी (१.५टन) ३ गिझर २ वॉशिंग मशिन १ फॅन ८ ,लाईट (४०वँट। )१५ फ्रीज १इस के लिए कितनी अँमपीअर का आर सी सी बी आ और एम सी बी लगाना चाहीए

  20. Purushottam Warade

    नमस्कार सर एसी (१.५टन) ३ गिझर २ वॉशिंग मशिन १ फॅन ८ ,लाईट (४०वँट। )१५ फ्रीज १इस के लिए कितनी अँमपीअर का आर सी सी बी आ और एम सी बी लगाना चाहीए

  21. Omkar Yaduvanshi

    Mere building k gate pr hi 11000 kw ki line ja rhi hai usi line pr 25 ke transformer lga hai or mera ek hi connection hai jb bhi 11000 wali line me fault hota hai mere building me bnd equipment tk fuk jate hai fan ke condensor fat jate hai inverter charger led fuk jati hai.. koi hal btaye…Kya RCCB se problm solve ho jayegi…

  22. Omkar Yaduvanshi

    Mere building k gate pr hi 11000 kw ki line ja rhi hai usi line pr 25 ke transformer lga hai or mera ek hi connection hai jb bhi 11000 wali line me fault hota hai mere building me bnd equipment tk fuk jate hai fan ke condensor fat jate hai inverter charger led fuk jati hai.. koi hal btaye…Kya RCCB se problm solve ho jayegi…

  23. inverter supply to एमसीबी से होकर नहीं जाता है वह तो डायरेक्ट जाता है तो फिर आरसीसीबी ए टाइप लगाने की क्या आवश्यकता है घर में आरसीसीबी लगाने के लिए 30ma लगा सकते हैं क्या या इससे ज्यादा की

  24. inverter supply to एमसीबी से होकर नहीं जाता है वह तो डायरेक्ट जाता है तो फिर आरसीसीबी ए टाइप लगाने की क्या आवश्यकता है घर में आरसीसीबी लगाने के लिए 30ma लगा सकते हैं क्या या इससे ज्यादा की

  25. Good evening sir kya rccb ka use ghar par ho sakta hai kya es divice se ghar par koi problem nahi hogi my what’s app number 9692800862 hai

  26. Good evening sir kya rccb ka use ghar par ho sakta hai kya es divice se ghar par koi problem nahi hogi my what’s app number 9692800862 hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top