Patanjali vs Waaree Polycrystalline Solar Panel Testing Review Price

Patanjali vs Waaree Poly Solar Panel Testing Review Price

मार्केट में कई कंपनी के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं और लगभग हर कंपनी के अंदर आपको एक जैसे आकार के सोलर पैनल देखने को मिल जाते हैं जैसे कि अगर Warree में आपको 330 w का सोलर पैनल मिल रहा है तो आपको पतंजलि कंपनी में भी 325 या 330 w का सोलर पैनल देखने को मिल जाएगा.

और सोलर पैनल की कीमत में आपको ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है. सभी कंपनी के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल आपको 20/w से लेकर 30/w तक की रेंज में देखने को मिलेंगे. कुछ कंपनी के सोलर पैनल आपको इससे भी सस्ते मिल सकते हैं या उनकी कीमत आपको दूसरों के मुकाबले कम लगती है तो उन पैनल की क्वालिटी को आप एक बार जरूर ध्यान से देखें क्योंकि कई बार कंपनी वाले कम ग्रेड के सल लगा देते हैं जिससे कि सोलर पैनल की क्वालिटी कम हो जाती है और इसके कारण प्राइस भी कम हो जाता है.

Patanjali vs Waaree Polycrystalline Solar Panel Testing Review Price

अगर आप पतंजलि कंपनी और वारी कंपनी के सोलर पैनल का टेस्टिंग और रिव्यु वीडियो देखना चाहते हैं तो ऊपर वीडियो में आप देख सकते हैं जिससे कि आपको इस कंपनी के सोलर पैनल की ज्यादा अच्छे से जानकारी हो जाएगी.

एक जैसे दिखने वाले सोलर पैनल की पावर जनरेशन एक जैसी नहीं हो सकती जिसके कारण आपको काफी दिक्कत हो सकती है अगर आप सिर्फ और सिर्फ सोलर पैनल को एक जैसा दिखने पर सेलेक्ट करते हैं तो.

वीडियो में आपको दिखाया जाएगा कि दोनों सोलर पैनल कितने एंपियर करंट से बैटरी को चार्ज करते हैं. और एक जैसी ही थी और एक जैसी क्षमता होने के बावजूद अगर कोई पैनल ज्यादा एंपियर से बैटरी को चार्ज करता है तो इसका मतलब वह सोलर पैनल अच्छी क्वालिटी का है.

इसके अलावा और भी बहुत वीडियो है जिसे देखकर आप अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं.

Patanjali 335W 24V Polycrystalline Solar Panel Details

Solar Panel Type Polycrystalline
Wattage (Wp) 335 W
Operating(Nominal) Voltage 12V
Number of cells 72 cells
Brand Waaree
Model Name/Number WS -335
Module Efficiency (%) 17.26 %
Open Circuit Voltage (Voc) 46.50 V
Short Circuit Current (Isc) 9.35 A
Voltage at Maximum Power (Vmp/Vmpp) 38.10 V
Current at Maximum Power (Imp/Impp) 8.80 A
Frame Material Anodized Aluminum Alloy
Connector Type MC4 compatible or IP67 rated
Application Class A
Fire Safety Class C
Width 990 mm
Thickness 40 mm

Waaree 330 W 24V Polycrystalline Solar Panel Details

Solar Panel Type Polycrystalline
Wattage (Wp) 330 W
Operating(Nominal) Voltage 24V
Number of cells 72 cells
Brand Waaree
Model Name/Number WS-330
Module Efficiency (%) 17.01 %
Open Circuit Voltage (Voc) 46.70 V
Short Circuit Current (Isc) 9.25 A
Voltage at Maximum Power (Vmp/Vmpp) 37.95 V
Current at Maximum Power (Imp/Impp) 8.70 A
Weight in Kg 22.5 Kg
Frame Material Anodized Aluminum Alloy
Front Cover Material And Thickness Tempered & Low Iron Glass,3.2/4mm
Thicknes 40 mm
Width 990 mm
Mounting Holes Pitch Y 1060 mm
Mounting Holes Pitch X 942 mm

 

ऊपर आपको दोनों सोलर पैनल के डिटेल दी गई है जिससे कि आपको इन पैनल के बारे में ज्यादा जानकारी पता लग जाएगी लेकिन जो टेस्टिंग रिपोर्ट है वह आपको सिर्फ वीडियो में ही देखने को मिलेगी तो वीडियो को पूरा देखें उसके बारे में ज्यादा जानकारी पाएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top