MCB कितने प्रकार की होती है Types of MCB And Uses
MCB का इस्तेमाल आज के समय में हर घर में किया जाता है और आपको पता हो तो MCB का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि हमारे घर में हमारे जो इलेक्ट्रिक उपकरण है वह सही तरह से चलते रहें और उन पर किसी भी प्रकार की कोई हानि ना हो मान लीजिए दोस्तों आपने अपने घर में MCB का इस्तेमाल नहीं किया है और किसी कारण से आपके घर का कोई उपकरण खराब हो गया है और वह ज्यादा लाइट लेने लग जाता है या फिर कोई शॉर्ट सर्किट हो जाता है तो ऐसे में आपके पूरे घर की वायरिंग खराब भी हो सकती है या फिर आपके पूरे घर की वायरिंग में आग भी लग सकती है तो इसी तरह की हानियों से बचने के लिए दोस्तों आज के समय में लोग MCB का इस्तेमाल करते है
यदि आपको भी नहीं पता कि MCB क्या होती है और इसका इस्तेमाल कहां पर किया जाता है और हमारे घर के लिए कौन सी MCB सही रहेगी तो इन सब चीजों के बारे में यदि आप भी जानकारी लेना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं.
MCB कितने प्रकार की सुरक्षा प्रदान करता है?
सबसे पहले हम यह जान देते हैं कि MCB हमें कितने प्रकार की Protection देती है तो दोस्तों MCB हमें दो प्रकार की Protection देती है
1. Overload Protection
2. Short Circuit Protection
1. Overload Protection
यदि बात करें Overload Protection की तो Overload Protection वह होती है जिस रेटिंग की MCB से आप उससे ज्यादा करंट उसे MCB के अंदर से निकालने की कोशिश करें तब वह MCB ट्रिप हो जाती है उसे Overload Protection कहते हैं
मान लीजिए दोस्तों आपने अपने घर की वाशिंग मशीन के ऊपर C Type की ओर 10 Amp की MCB लगाई हुई है.
किसी कारण से आप की वाशिंग मशीन खराब हो जाती है और वह वाशिंग मशीन 10 Amp से ज्यादा करंट लेने लग जाती है मान लीजिए 15 एंपियर करंट लेने लग जाती है या फिर 20 एंपियर करंट लेने लग जाती है तब ऐसी कंडीशन में यह MCB जो है वह ट्रिप हो जाएगी और आपके उपकरण को और ज्यादा खराब होने से बचा लेगी तो यह होती है दोस्तों ओवरलोड प्रोटेक्शन
2. Short Circuit Protection
कई बार हमारे घर में किसी गलती के कारण फेस और न्यूट्रल दोनों वायर आपस में अटैच हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में Short Circuit होता है
मान लीजिये दोस्तों आपने अपने घर में C Type की 10 Amp की MCB लगाई हुई है और आप कोई खराब उपकरण चलाने की कोशिश करते हैं तो ऐसे में MCB आपको Short Circuit Protection भी देती है
यह दोनों प्रकार की Protection MCB के ऊपर डिपेंड करती है कि MCB कौन से टाइप की है और MCB का जो रेटिंग करंट है वह कितना है मान लीजिए दोस्तों किसी MCB का रेटिंग करंट 10,000 है तो उस MCB के अन्दर से जब 15,20 हजार करंट फ्लो होगा तो वह MCB अपने आप ट्रिप हो जाएगी क्योंकि दोस्तों जब फेस और न्यूट्रल वायर आपस में अटैच होंगें उस समय कोई 100 या 200 Amp करंट फ्लो नहीं होगा.
जब आपस में फेस और न्यूट्रल वायर अटैच होंगे तो कई हजारों में करंट फ्लो होगा तब MCB ट्रिप हो जाएगी और कितनी देर में ट्रिप होगी यह बात भी MCB के उपर निर्भर करती है की उस MCB का ट्रिपिंग टाइम कितना है हर MCB का ट्रिपिंग टाइम अलग अलग होता है और यह ट्रिपिंग टाइम MCB के साइज और MCB के टाइप के ऊपर निर्भर करता है तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि MCB कितने टाइप की होती है
Type of MCB
आप MCB को देखेंगे तो MCB के ऊपर लिखा हुआ मिलता है B10, C10, D10 इस तरह से तो इनमें से जो B, C, D है यह MCB का टाइप होता है यानी कि जिस भी टाइप की MCB होगी उसके ऊपर आपको उसी टाइप का नाम लिखा हुआ मिलेगा और जितने एंपियर की MCB होगी वह भी आपको लिखा हुआ मिलेगा जैसे – 6,10,16,20 MCB पांच प्रकार की होती है –
1. B Type
2. C Type
3. D Type
4. K Type
5. Z Type
1. B Type
B Type की MCB का ट्रिपिंग टाइम 3 से 5 गुना होता है और इसका ऑपरेटिंग टाइम 0.04 से 13 सेकंड होता है मान लीजिए दोस्तों आपने अपने घर में B Type की MCB लगाई हुई है और किसी कारण से इसके अंदर से 3 से 5 गुना ज्यादा करंट फ्लो होने लगता है तो यह MCB 0.04 से 13 सेकंड के बीच में ट्रिप हो जाएगी B Type की MCB का इस्तेमाल Resistive और Domestic Appliances के लिए किया जाता है यानी कि जो हमारे Incandescent lamp होते हैं और रूम हीटर होते हैं इस तरह के उपकरण को ऑपरेट करने के लिए B Type कि MCB का इस्तेमाल किया जाता है
2. C Type
C Type कि MCB का ट्रिपिंग टाइम 5 से 10 गुना होता है और इसका ऑपरेटिंग टाइम 0.04 से 5 सेकेंड होता है यानी कि आपने C Type की MCB लगाई हुई है और इसके अंदर से 5 से 10 गुना ज्यादा करंट फॉलो होने लगता है तब यह हमारी MCB 0.04 से 5 सेकंड के बीच में ट्रिप हो जाएगी C Type की MCB का इस्तेमाल Commercial और Industrial लेवल पर किया जाता है यानी कि इसका इस्तेमाल आप अपने घर में भी कर सकते हैं अपने दुकान में भी कर सकते हैं या फिर आप अपने ऑफिस में भी कर सकते हैं और ज्यादातर हमारे घरों में C Type की MCB का ही इस्तेमाल होता है
3. D Type
D Type कि MCB का ट्रिपिंग टाइम 10 से 20 गुना होता है और इसका ऑपरेटिंग टाइम 0.04 से 3 सेकेंड होता है यानी कि दोस्तों मान लीजिये दोस्तों आपने अपने घर में D Type कि MCB लगाई हुई है और उसके अंदर से 10 या फिर 20 गुना ज्यादा करंट फ्लो होगा तो वह MCB 0.04 से 3 सेकेंड में ट्रिप हो जाएगी D Type MCB का इस्तेमाल हाई स्टार्टिंग करंट के लिए किया जाता है यानी कि हमारे घरों में जो मोटर होती है उसको चलाने के लिए D Type की MCB का इस्तेमाल किया जाता है मोटर जब शुरू होती है तब बहुत ज्यादा करंट लेती है इसलिए वहां पर D Type MCB का इस्तेमाल किया जाता है
4. K Type
K Type कि MCB का ट्रिपिंग टाइम 8 से 12 गुना होता है और इसका ऑपरेटिंग टाइम 0.1 सेकेंड से भी कम होता है यानी की दोस्तों यदि आपने K Type की MCB अपने घर में यूज की है तो उसके अंदर से जब 8 से 12 गुना ज्यादा करंट फ्लो होगा तो वह 1 सेकेंड से भी कम समय में ट्रिप हो जाएगी और इस तरह की MCB का इस्तेमाल बैटरी चार्जर, एक्स रे मशीन, वेल्डिंग मशीन जैसे उपकरणों में किया जाता है
5. Z Type
Z Type की MCB का टाइपिंग टाइम 2 से 3 गुना होता है और इसके ऑपरेटिंग टाइम की बात करे तो इसका ऑपरेटिंग टाइम 0.1 सेकेंड से भी कम होता है यानी कि मान लीजिए आप अपने घर में Z Type की MCB का इस्तेमाल करते हैं और इसके ऊपर से 2 या 3 गुना ज्यादा करंट फ्लो होने लगता है तो यह MCB 1 सेकेंड से भी कम समय में ट्रिप हो जाएगी और Z Type की एमसीबी का इस्तेमाल सेमीकंडक्टर उपकरणों के लिए किया जाता है यह जो हमारा Z Type का MCB होता है यह हमारा सेंसिटिव MCB होता है यानी कि इसके अंदर से जब थोड़ा सा भी फालतू करंट फ्लो होने लगेगा तब यह MCB ट्रिप हो जाएगी
घर में कौन सी MCB लगानी चाहिए
हमने आपको सभी टाइप की MCB के बारे में जानकारी दे दी है कि कौन सी टाइप की एमसीबी कहां पर यूज होती है और एमसीबी जो है वह कितने प्रकार की होती है तो दोस्तों यदि आप अपने घर में MCB लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको एक बात बता दूं कि हमारे घर में B टाइप ओर C टाइप की MCB का इस्तेमाल किया जाता है .
बाकी दोस्तों इन सभी MCB के बारे में हमने आपको विस्तार से बता दिया कि कौन सी MCB का इस्तेमाल कहां पर होता है तो यह बात आपके ऊपर डिपेंड करती है कि आपके घर का लोड कितना है और आपको वहां पर कौन सी MCB लगानी है MCB लगाने से पहले आपको अपने घर का लोड जरूर चेक करना होगा उसी हिसाब से आपको MCB लगानी होगी कहीं ऐसा ना हो कि आपके घर का लोड ज्यादा हो और आप वहां पर कम एंपियर की MCB लगा दे.
बहुत ही आसान भाषा में बताया है सर आपने बहुत बढ़िया
Sir bahut badiya sir aapne to maja hi baand diya thankyou so much sir
बहुत ही आसान भाषा में बताया है सर आपने बहुत बढ़िया
Thank you sir
Thank you sir
बहुत ही सरल तरीके से समझाया हैं exllent।
Gud
Good sir ji