Luminous Solar Panel Price List 2023
सोलर पैनल का इस्तेमाल पहले के मुकाबले अब बहुत ज्यादा होने लग गया है और इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोग पहले के मुकाबले अब बिजली का इस्तेमाल ज्यादा करने लग गए हैं और बिजली भी पहले के मुकाबले महंगी हो गई है.
तो इसीलिए ज्यादा से ज्यादा सोलर सिस्टम का इस्तेमाल करके हम अपने बिजली की खपत को कम कर सकते हैं और अपने पैसे को बचा सकते हैं.
आज मार्केट में आपको ऐसी हजारों कंपनियां देखने को मिलती है जिनके अलग-अलग सोलर प्रोडक्ट होते हैं लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर कुछ ही कंपनियां हैं जिनमें से आज हम लुमिनस कंपनी के सोलर पैनल की कीमत के बारे में आपको बताएंगे.
अगर आप लुमिनस कंपनी के सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं तो नीचे आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी कि कितने वोट का पैनल आपको कितने रुपए में मिल जाता है और आपको कौन सा सोलर पैनल खरीदना चाहिए.
इसी के साथ-साथ आपको बताया जाएगा कि कितने किलोवाट के सिस्टम के लिए कौन से और कितने पैनल लेने चाहिए. तो सही पैनल का चुनाव करने के लिए नीचे दी गई जानकारी पूरी पढ़ें.
1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चला सकते हैं
लुमिनस सोलर पैनल की कीमत
लुमिनस कंपनी के अंदर सोलर पैनल की कीमत 25 से लेकर 42 Per watt तक आपको देखने को मिलेगी. आप जितना कम watt का पैनल खरीदेंगे वह आपको उतना ही महंगा मिलेगा तो जहां तक कोशिश हो सके.
आप बड़े से बड़ा सोलर पैनल खरीदने की कोशिश करें लेकिन सोलर पैनल खरीदने से पहले आपको यह देखना होगा कि आप का सोलर इन्वर्टर या सोलर चार्ज कंट्रोलर कितने watt तक के सोलर पैनल को सपोर्ट करता है.
मान लीजिए आपका सोलर इनवर्टर 1 बैटरी का है और उस पर आप ज्यादा से ज्यादा 750 watt तक के पैनल लगा सकते हैं. तो आप को 250 watt / 12v के 3 खरीदने पड़ेंगे. और उन पैनल को आपस में समानांतर जोड़ना पड़ेगा.
तभी यह सभी सोलर पैनल आपके सोलर इनवर्टर के अनुसार सही तरह से काम करेंगे अगर आपने कोई भी कनेक्शन गलत कर दिया तो आपका इनवर्टर खराब हो सकता है. और मान लीजिए अगर आपका सोलर इनवर्टर 24v या डबल बैटरी का है.
ज्यादा से ज्यादा आप उस पर 1 kw तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं. तो आप को 330 watt / 24v के 3 सोलर पैनल खरीदने चाहिए और उन सभी को सोलर इनवर्टर पर समानांतर लगाना होगा.
तभी यह सभी सोलर पैनल और आपका सोलर इनवर्टर सही प्रकार से काम करेगा. और अगर आप 330 watt के पैनल खरीदेंगे तो यह आपको 25 रुपए per watt के हिसाब से मिल जाएंगे. तो नीचे आप इनकी प्राइस लिस्ट देखिए.
Microtek 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
लुमिनस सोलर पैनल की कीमत
Solar Panels | Price (Rs) | Per watt (Rs) |
Luminous Solar Panel 40 Watt | 1680 | 42 |
Luminous Solar Panel 60 Watt | 2520 | 42 |
Luminous Solar Panel 75 Watt | 2925 | 39 |
Luminous Solar Panel 80 Watt | 3120 | 39 |
Luminous Solar Panel 100 Watt | 3900 | 39 |
Luminous Solar Panel 160 Watt | 6240 | 39 |
Luminous Solar Panel 200 Watt | 7200 | 36 |
Luminous Solar Panel 250 Watt | 8750 | 35 |
Luminous Solar Panel 270 Watt | 8100 | 30 |
Luminous Solar Panel 325 Watt | 9100 | 28 |
Luminous Solar Panel 330 Watt | 9240 | 28 |
तो यहां पर आप देख सकते हैं कि 270 watt का सोलर पैनल आपको 8100 रुपए में मिल रहा है और अगर आप 330 watt का सोलर पैनल खरीदेंगे तो आपको सिर्फ 150 रुपए और देने पड़ते हैं
आपके सोलर पैनल का साइज 60 watt और बढ़ जाता है वहीं अगर आप देखें. 60 watt सोलर पैनल आपको 2520 रुपए में मिल रहा है और अगर आप बड़े पैनल में से और बड़ा बना लेते हैं तो आपको 150 रुपए में ही 60 watt और बड़ा सोलर पैनल मिल सकता है.
1 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए
1 किलोवाट का सोलर सिस्टम के लिए आप अलग-अलग साइज के सोलर पैनल अलग-अलग संख्या में लगा सकते हैं जिस की सूची आपको नीचे दी गई है.
250 x 4 = 1000 watt = Rs.35,000
200 x 5 = 1000 watt = Rs.36,000
तो यहां पर देख सकते हैं अगर आप 330 watt के 3 सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको 990 watt मिल जाता है लेकिन अगर आप 250 watt और 200 watt के सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको 1 kw मिल जाता है.
लेकिन इनकी कीमत की बात करें तो आपको 330 watt वाले सोलर पैनल सबसे सस्ते मिलेंगे तो इन्हीं का इस्तेमाल करें. और इनका इस्तेमाल करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका जो इनवर्टर है वह 24 v का होना चाहिए क्योंकि 330 watt के सोलर पैनल आपको 24v में देखने को मिलेंगे.
2 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए
2 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए भी आपको सोलर पैनल अलग-अलग आकार और अलग-अलग क्षमता के साथ में देखने को मिलते हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं.
270 x 8 = 2160 watt = Rs. 64,800
330 x 6 = 1980 = Rs. 49,250
अगर आप 2 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए 250 watt किस सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको यह लगभग Rs. 70,000 में पड़ेंगे और अगर आप 330 watt के सोलर पैनल लगाते हैं तो है आपको Rs. 49,250 में पड़ेंगे तो आप देख सकते हैं कि एक सोलर पैनल के साइज को बढ़ाने से आपके कितने पैसे की बचत हो सकती है.
लेकिन यहां पर बात सिर्फ आपको पैसे की नहीं देखनी है, आपको यह भी देखना पड़ेगा कि जो सोलर पैनल आप खरीदना चाहते हैं वह आपके सोलर इनवर्टर के लिए है या नहीं यानी कि 330 watt का सोलर पैनल आपको 24v के इनवर्टर के लिए खरीदना पड़ेगा.
3 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए
3 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए भी आपको सोलर पैनल अलग-अलग आकार और अलग-अलग क्षमता के साथ में देखने को मिलते हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं.
270 x 11= 2970 kw = Rs. 89,100
250 x 12 = 3000 kw = Rs. 1,05,000
अगर आप 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए 250 watt किस सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको यह लगभग Rs.1,05,000 में पड़ेंगे और अगर आप 330 watt के सोलर पैनल लगाते हैं तो है.
आपको Rs. 74,250 में पड़ेंगे तो आप देख सकते हैं कि एक सोलर पैनल के साइज को बढ़ाने से आपके कितने पैसे की बचत हो सकती है लेकिन यहां पर बात सिर्फ आपको पैसे की नहीं देखनी है,
आपको यह भी देखना पड़ेगा कि जो सोलर पैनल आप खरीदना चाहते हैं वह आपके सोलर इनवर्टर के लिए है या नहीं यानी कि 330 watt का सोलर पैनल आपको 24v के इनवर्टर के लिए खरीदना पड़ेगा.
5 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए
5 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए भी आपको सोलर पैनल अलग-अलग आकार और अलग-अलग क्षमता के साथ में देखने को मिलते हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं.
330 x 15 = 4950 kw = Rs. 1,23,750
250 x 20 = 5000 kw = Rs. 1,50,000
मार्केट में कुछ सोलर इन्वर्टर ऐसे हैं जो कि 5 किलो वाट के सोलर पैनल से ज्यादा सोलर पैनल को सपोर्ट कर लेते हैं. तो उनके लिए आप 325 watt के 16 पैनल्स खरीद सकते हैं जो कि आपको मिलेंगे 1,30,000 रुपया में मिलेंगे. लेकिन अगर आपको पूरे 5 kw के ही सोलर पैनल खरीदने हैं.
तो वह आपको लगभग 1,50,000 रुपए में मिलेंगे तो यहां पर जो सोलर पैनल की कीमत है वह 20 हजार रूपे ज्यादा हो जाती है और सोलर पैनल की क्षमता 200 watt कम हो जाती है. तो आप सिर्फ 325 watt के ही सोलर पैनल खरीदने की कोशिश करें. क्योंकि 5 kw का सोलर इन्वर्टर 48 v और 96 v पर काम करता है जिस पर आप 24 v के सोलर पैनल बड़ी ही आसानी से लगा सकते हैं.
आज की इस पोस्ट में आपको लुमिनस कंपनी के सोलर पैनल की कीमत luminous solar panel 160 watt price luminous solar panel 150 watt price tata solar panel price in india 300 watt solar panel price in india 1kw solar panel price in india solar panel price in india per watt luminous solar panel 500 watt price luminous solar panel 320 watt से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर अभी भी इसके बारे में आपका कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.
मेरे पास 300 watt की 16 प्लेट लगी हुई है जिससे 5 HP के पंप से ट्यूबवेल चलती है मैं चाहता हूँ कि इन पैनल्स से घर मे भी बिजली का उपयोग करूँ इसके लिए मुझे क्या करना होगा
इसके लिए आपको एक चेंज ओवर और एक off grid inverter लेना पड़ेगा पर ये चलेगा तब ही जब आपको मोटेर बंद रहेगी
5kv का सोलर प्येनल बिठाणेमे कितना खर्च आयेगा
और कीर्तनें फॅन और ब्लब चल जायेंगे
5kv का सोलर प्येनल बिठाणेमे कितना खर्च आयेगा
और कीर्तनें फॅन और ब्लब चल जायेंगे
Luminos Company 300 Vault Becomes a 24th Panel or not?
Luminos Company 300 Vault Becomes a 24th Panel or not?
में डीलर शिप लेना चाहता हूं पूरी प्रोसेस बताए मध्य प्रदेश जिला मंदसौर
में डीलर शिप लेना चाहता हूं पूरी प्रोसेस बताए मध्य प्रदेश जिला मंदसौर
We want to know full amount of 3KW solar inverter with Roof stand etc.. Please tell in detail
Mere house me luminous ka solar panel plet lgi h Total 10 plet lgi h our 445 wat ki ek plet h total 4445 wat h our 4 batry h parntu 2 fan+refigrter bhi nhi chalta h night he 2 bje sab kuchh stop ho jata h kya करे