Livfast Solar Inverter Price 2022 लिवफास्ट सोलर इन्वर्टर की कीमत
एक समय था जब लोगों को इनवर्टर के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन एक आज का समय है जहां पर लोग हर दिन अपने लिए बढ़िया-बढ़िया इनवर्टर सोलर बैटरी सोलर पैनल यह सभी प्रोडक्ट सर्च करते हैं और देखते हैं कि हमारे घर के लिए हमें कौन सी कंपनी का कौन से टाइप का और कौन सा इनवर्टर सही रहेगा आज हम जो भी मार्केट में अपने लिए प्रोडक्ट खरीदते हैं सबसे पहले हम अपनी जरूरत को देखते हैं फिर उस प्रोडक्ट की कंपनी और उसका प्राइस वगैरा चेक करते हैं और फिर देखते हैं कि यह हमारे लिए सही रहेगा कि नहीं तो ऐसे हम अपने प्रोडक्ट को खरीदते हैं लेकिन जब बात आती है सोलर प्रोडक्ट को खरीदने की तो आज मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक सोलर प्रोडक्ट की कंपनी देखने को मिल जाएगी
तो यदि आप भी अपने घर के लिए कोई बढ़िया और अच्छा सा इनवर्टर खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ऊपर से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि मेरे घर के लिए मुझे कौनसा इनवर्टर की जरूरत है तो इनवर्टर खरीदने से पहले आपको सबसे पहले अपने घर का लोड कैलकुलेट करना होगा और जितना लोड आपके घर का है उससे कुछ ज्यादा कैपेसिटी वाला इनवर्टर आपको लेना होगा मान लीजिए आपके घर का लोड 1 किलोवाट है तो आपको कम से कम डेढ़ किलो वाट का सोलर इनवर्टर लेना होगा जिससे यदि आप भविष्य में कोई ज्यादा एक्स्ट्रा उपकरण चलाना चाहे तो वह चला सके और आपको कोई परेशानी ना हो तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं.
Livfast Solar Inverter Price
S.Na | Model | System Rating | Solar Panel Capacity | Battery | Price |
---|---|---|---|---|---|
1. | LFS SO1150 | 900VA | 900W | 1 | Rs. 8,300 |
2. | LFS SO1850 | 1500VA | 1600W | 2 | Rs. 11,200 |
3. | LFS SO2250 | 2000VA | 1600W | 2 | Rs. 12,999 |
4. | LFS SO3500 | 3.5 KVA | 3200W | 4 | Rs. 16,900 |
5. | LFS SO5000 | 5 KVA | 6400W | 8 | Rs. 30,900 |
6. | LFS SO7500 | 7.5 KVA | 8000W | 10 | Rs. 40,000 (Approx) |
7. | LFS SO10000 | 10 KVA | 12000W | 10 | Rs. 60,000 (Approx) |
1. LFS SO1150 Inverter Specification
सबसे पहले हम बात करते हैं Livfast कंपनी के 900VA के सोलर इनवर्टर के बारे में इसका मॉडल नंबर LFS SO1150 है और यह 900VA का सोलर इनवर्टर है इस पर आप 500 से 600 तक पर लोड चला सकते हैं और यह 12 वोट को स्पोर्ट करता है यानी कि इसके ऊपर आप एक बैटरी लगा सकते हैं इसके ऊपर सोलर पैनल के बारे में बात करें तो इस पर आप जो है 900 वाट तक के ही सोलर पैनल लगा सकते हैं और इसके अंदर जो आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा.
वह PWM टाइप का है और इसकी मैक्सिमम voc जो है वह 22 वोल्ट है और सोलर चार्ज कंट्रोलर की रेटिंग के बारे में बात करें तो इसके साथ आपको 50 एंपियर का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाता है जो कि इसके अंदर इनबिल्ट होता है यह इनवर्टर प्योर साइन वेव वाला है और मेन सप्लाई से यह इनवर्टर आपकी बैटरी को 17 एंपियर से चार्ज करेगा और यदि बात करें इस इनवर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस फ्लिपकार्ट के ऊपर 8,300 रूपये है तो यदि आपके घर का लोड 500 से 600 वाट है तो आप इस इनवर्टर को खरीद सकते है
2. LFS SO1850 Solar Inverter Specification
दूसरे नंबर पर हमारा जो यह सोलर इनवर्टर है यह 1500 VA का है इसका मॉडल नंबर LFS SO1850 है इस इनवर्टर पर आप 1 किलोवाट से लेकर 1200 तक के लोड को चला सकते हैं यानी कि यू कह लीजिए कि यदि आपके घर में 1 किलोवाट तक के इनवर्टर की जरूरत है तो आपके लिए यह इनवर्टर सही रहेगा इस इनवर्टर पर आप 1600 वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं और यह 24 वोल्ट को सपोर्ट करता है यानी कि इसके ऊपर आप दो बैटरी लगा सकते हैं.
यह भी प्योर साइन वेव वाला इनवर्टर है और इसके अंदर जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है वह PWM टाइप का है और 50 एंपियर करंट से आपकी बैटरीयों को चार्ज करता है और मेन सप्लाई से यह इनवर्टर 20 एंपियर से आप की बैटरी को चार्ज करेगा तो यदि आपको 1 किलोवाट तक के लोड को चलाना है तो आपके लिए यह इनवर्टर सही है और यदि बात करें इस इनवर्टर के प्राइस की तो फ्लिपकार्ट के ऊपर इसका प्राइस 11,200 रूपये है
3. LFS SO2250 Inverter Specification
तीसरे नंबर पर हमारे पास है 2000 VA का इनवर्टर इसका मॉडल नंबर LFS SO2250 है और इस सोलर इनवर्टर कि लोड कैपेसिटी 1600 वाट तक है यानी कि 1.5 किलोवाट से थोड़ी सी ज्यादा तो यदि आपके घर का लोड 1 किलोवाट से ऊपर है तो आप इस इनवर्टर का यूज कर सकते हैं यह इनवर्टर भी 24 वोल्ट को सपोर्ट करता है यानी कि इसके ऊपर भी आप दो बैटरी लगा सकते हैं .
इसके ऊपर भी आप 1600 वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं इसके अंदर जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है वह PWM टाइप का है और वह भी 50 एंपियर का ही है तो यदि आपको 1.5 किलोवाट तक का लोड चलाना है तो आपके लिए यह सोलर इनवर्टर बेस्ट है इसके प्राइस के बारे में बात करें तो फ्लिपकार्ट के ऊपर इसका प्राइस 13,000 रूपये दिया गया है
4. LFS SO3500 Inverter Specification
नंबर चार पर हमारी लिस्ट में है 3.5 Kva का सोलर इनवर्टर इसका मॉडल नंबर LFS SO3500 है और इसकी लोड कैपेसिटी 2800 तक की है तो यदि आपको 2 किलो वाट या 2.5 किलो वाट का सोलर इन्वर्टर लेना है तो आप इस इनवर्टर को खरीद सकते हैं यह इनवर्टर 48 वोल्ट को सपोर्ट करता है तो इस पर आपको चार बैटरी लगानी होगी और इस पर आप 3200 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.
इसके साथ में आपको 50 एंपियर करंट रेटिंग वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाता है जो कि इसके अंदर इनबिल्ट होता है इसकी voc 87 वोल्ट है तो यदि आपके घर का लोड 2 किलोवाट से ज्यादा है तो आपके लिए यह सोलर इनवर्टर बढ़िया है यदि बात करें इस इनवर्टर के प्राइस के बारे में तो इसका प्राइस फ्लिपकार्ट के ऊपर 16,900 रूपये दिया गया है
5. LFS SO5000 Inverter Specification
नंबर पांच पर है 5 Kva का सोलर इनवर्टर इसका मॉडल नंबर LFS SO5000 है और यह इनवर्टर 96 वोल्ट को सपोर्ट करता है यानी कि इसके ऊपर आपको 8 बैटरीयां लगानी होगी और यदि बात करें इसके लोड कैपेसिटी के बारे में तो इसके ऊपर आप 4 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं और यह इनवर्टर प्योर साइन वेव वाला है और इसके अंदर जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है वह PWM टाइप का है और 50 एंपियर की करंट रेटिंग के साथ आपको मिलता है यदि आपके घर का लोड 4 किलो वाट के आसपास है तो आपके लिए यह सोलर इन्वर्टर बेस्ट है बात करें यदि सोलर पैनल के बारे में तो इसके ऊपर आप 6400 वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं इसकी रेंज 173 वोल्ट है इसके प्राइस के बारे में बात करें तो इसका प्राइस फ्लिपकार्ट पर 31,000 रूपये के आसपास दिया गया
6. LFS SO7500 Inverter Specification
नंबर 6 पर हमारी लिस्ट में है 7.5 Kva का सोलर इनवर्टर इसका मॉडल नंबर LFS SO7500 है और यह इन्वर्टर 120 वोल्ट को सपोर्ट करता है तो इसके ऊपर आपको 10 बैटरी लगानी पड़ेगी तो यदि आपको अपने घर में 6 किलोवाट तक का लोड चलाना है तो आप इस इनवर्टर का यूज कर सकते हैं दोस्तों 6 किलो वाट का सोलर इनवर्टर काफी बड़ा हो जाता है इसमें हम अपने घर का सारा लोड चला सकते हैं कूलर, ऐसी, रूम हिटर, फ्रीज, टीवी सब कुछ इसके ऊपर हम आसानी से चला सकते हैं तो इसलिए यदि आपको ऐसी और रूम हीटर वगैरह चलाने की जरूरत होती है तो आप इस इनवर्टर को ले सकते हैं.
इसके ऊपर आप 8000 वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं और इसकी voc 216 वोल्ट है और इसके साथ में आपको 50 एंपियर का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाता है जो कि इसके अंदर इनबिल्ट होता है और यदि बात करें इस इनवर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस कुछ 40,000 रूपये के आसपास हो सकता है यह प्राइस फिक्स प्राइस नहीं है क्योंकि बाकी जो इनवर्टर थे वह हमें फ्लिपकार्ट पर मिल गए थे लेकिन यह इनवर्टर इन की वेबसाइट पर ही दिया हुआ है और इनके वेबसाइट पर भी प्राइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है तो यह हमने आपको एस्टीमेट प्राइस बताया है ज्यादा जानकारी के लिए आप Livfast के डीलर से बात कर सकते हैं
7. LFS SO10000 Inverter Specification
और लास्ट में हमारी लिस्ट में है 10 Kva का सोलर इनवर्टर और इसका मॉडल नंबर LFS SO10000 है और इसकी लोड कैपेसिटी 8 किलोवाट तक की है यानी कि इसके ऊपर आप 8 किलोवाट तक के लोड को चला सकते हैं और यह भी 120 वोल्ट को सपोर्ट करता है यानी की इसके ऊपर आपको 10 बैटरी लगानी होगी और यह भी प्योर शाइन वेव वाला इन्वर्टर है इसके साथ में मिलता है आपको 70 एंपियर को सपोर्ट करने वाला PWM टाइप का सोलर चार्ज कंट्रोलर यदि बात करें इसके ऊपर सोलर पैनल लगाने की तो उसके ऊपर आप 12000 वाट यानी कि 12 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं तो यदि आपका घर काफी बड़ा है .
आपको काफी सारे उपकरण चलाने पड़ते हैं जैसे कि दो या तीन एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन, फ्रिज, वगैरा इस तरह के काफी ज्यादा उपकरण चलाने की जरूरत है तो आप इस इनवर्टर को ले सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि दोस्तों इसके ऊपर आप ज्यादा पैनल लगा सकते हैं और इस इनवर्टर की VOC 216 वोल्ट है और इसके प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस भी ऑनलाइन कहीं हमें नहीं मिला है लेकिन इसका अप्रोक्स मेंट प्राइस जो है वह लगभग 60,000 रूपये के करीब आपको देखने को मिल जाएगा हो सकता है कि इससे कुछ कम या फिर ज्यादा हो क्योंकि यह हमने अपरोक्ष प्राइस मना है या कोई फिक्स प्राइस नहीं है
तो दोस्तों यहां पर हमने आपको टोटल 7 सोलर इनवर्टर बताए हैं और यह इनवर्टर 500 वाट के लोड से लेकर 8000 वाट के नोट को चलाने के लिए है और सभी अलग-अलग इनवर्टर है तो आपको जितने भी लोड चलाने की जरूरत है उस हिसाब से आप इनमें से अपने लिए कोई भी इनवर्टर ले सकते हैं जितना आपके घर का लोड है तो उम्मीद है कि हमने आपको यहां पर सभी जानकारी दे दी है तो यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं.