ITI Welder Model Question Paper In Hindi
Welder 1st Sem Exam Question Paper – वेल्डर ट्रेड का डिप्लोमा एक साल का होता है .इसलिए हर साल लाखों विद्यार्थी वेल्डर ट्रेड से आईटीआई करते हैं लेकिन सभी विद्यार्थियों के अच्छे अंक नहीं आते हैं जिसके कारण उनकी आईटीआई का डिप्लोमा अच्छे अंको से पास नहीं होता है .जो विद्यार्थी वेल्डर की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहता है उन विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में Welder 1st Sem Question Paper से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं .इस पेपर में दिए गए प्रश्न पहले भी वेल्डर ट्रेड की परीक्षा में पूछे गए है .इसलिए आप इन प्रश्नों को आप अच्छे से करे और अपनी वेल्डर परीक्षा की तैयारी को बहेतर बनाए.
1. इलेक्ट्रोड-पॉजिटिव वेल्डिंग में, कुल ऊष्मा का ………… भाग इलेक्ट्रोड पर उत्पादित होता है।
⚪ दो तिहाई
⚪ एक चौथाई
⚪ एक तिहाई
⚪ आधा
उत्तर. दो तिहाई
2. ऊष्मा को मापने की इकाई है?
⚪ जूल
⚪ कैलोरी
⚪ किलोग्राम
⚪ (A) और (C) दोनों
उत्तर. (A) और (C) दोनों
3. T-फिलेट जॉइंट में न्यूट्रल अक्ष के करीब वेल्डिंगकरने से निम्न में से किसका प्रभाव कम हो जाता है?
⚪ आर्क ब्लो
⚪ अक्षांशीय संकुचन
⚪ जॉइंट पर लगने वाला श्रिन्केज बल
⚪ बेस धातु का उष्मीय विस्ता
उत्तर. बेस धातु का उष्मीय विस्ता
4. क्या वेल्डिंग करते समय नायलॉन के कपड़े पहनना उपयुक्त है?
⚪ नहीं, क्योंकि पसीना ज्यादा आता है
⚪ नहीं, इससे स्थितिक विद्युत बनती है जिससेझटका लग सकता है
⚪ नहीं, इनमें आग जल्दी पकडती है
⚪ नायलॉन के कपड़े पहनना सही है
उत्तर. नहीं, इनमें आग जल्दी पकडती है
5. आर्क वेल्डिंग की प्रक्रिया में गैस फंसनेके कारण कौन सी त्रुटि आ जाती है?
⚪ क्रैक
⚪ संरंध्रता
⚪ द्रवण की कमी
⚪ भष्मसमावेशन
उत्तर. संरंध्रता
6. सिलेन्डर में उच्च दाब पर एसीटीलीन गैस कोसंग्रहित करने के लिए किस माध्यम की आवश्यकता होती है?
⚪ जल
⚪ एसीटोन
⚪ केरोसीन तेल
⚪ पेट्रोलियम जेली
उत्तर. एसीटोन
7. एसीटिलीन रखे जाने वाले सिलेंडर किस रंग सेपेंट होते है?
⚪ काले
⚪ नीले
⚪ मैरून
⚪ भूरे
उत्तर. मैरून
8. निम्न में से कौन सी गैस दहन में सहायक होती है?
⚪ ऑक्सीजन
⚪ एसीटीलीन
⚪ नाइट्रोजन
⚪ कार्बन डाई-ऑक्साइड
उत्तर. ऑक्सीजन
9. निम्न में से कौन एक अस्थाई जॉइंट है?
⚪ वेल्डिड जॉइंट
⚪ रिवर्ट रिविटिड जॉइंट
⚪ शोल्डर्ड जॉइंट
⚪ प्रेस फिट जॉइंट
उत्तर. प्रेस फिट जॉइंट
10. डबल V और डबल U आर्क बट वेल्डिंग जोडकितनी मोटाई की प्लेटों में प्रयोग किए जाते हैं ?
⚪ 1-5 मिमी.
⚪ 5-10 मिमी.
⚪ 10-15 मिमी.
⚪ 15 मिमी से अधिक
उत्तर. 15 मिमी से अधिक
11. यदि आपको कोई यंत्र खराब या खतरनाक नजर आता है, आपको क्या करना चाहिए?
⚪ इसे स्टोर में वापस रख देना चाहिए
⚪ एकबार और प्रयोग करके देखना चाहिए
⚪ इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और इस के बारे में रिपोर्ट करनी चाहिए
⚪ कुछ भी नहीं करना चाहिए
उत्तर. इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और इस के बारे में रिपोर्ट करनी चाहिए
12. एलेक्ट्रोड का AWS कोड E से शुरू होता है औरइसमें आगे चार अंक और होते हैं, इसका तीसरा अंक क्या दर्शाता है?
⚪ पोलारिटी –
⚪ वेल्डिंग की स्थिति
⚪ फ्लक्स कोटिंग का प्रकार
⚪ वेल्ड किए हुए पदार्थ की तनन शक्ति
उत्तर. वेल्डिंग की स्थिति
13. लेफ्ट वार्ड वेल्डिंग का उपयोग माइल्ड स्टील कीचादर की कितनी मोटाई तक, वेल्ड करने के लिए किया जाता है?
⚪ 1.5 मिमी.
⚪ 3.0 मिमी.
⚪ 5.0 मिमी.
⚪ 10.0 मिर्मी.
उत्तर. 5.0 मिमी.
14. निम्न में से कौन सी एक मिश्रधातु है?
⚪ सीसा
⚪ टिन
⚪ पीतल
⚪ एल्युमीनियम
उत्तर. पीतल
15. …………. के गुण के कारण धातु तारों में प्रयुक्त हो पाती है?
⚪ अघात्वधरियता
⚪ कंडक्टीविटी
⚪ लस्टर
⚪ डक्टीविटी
उत्तर. डक्टीविटी
16. एक सर्किट में बहने वाली विद्युत धारा को किससे प्रदर्शित किया जाता है?
⚪ वोल्ट
⚪ एम्पियर
⚪ ओह्म
⚪ फैराडे
उत्तर. एम्पियर
17. 3 मिमी. की MS शीट की गैस वेल्डिंग के लिए किस आकार और प्रकार के फिलर रॉड की आवश्यकता होगी?
⚪ ?3 मिमी. MS रॉड
⚪ ?3 मिमी. माइल्ड स्टील की कॉपर कोटेड रॉड
⚪ ?4 मिमी. मैगनीज स्टील रॉड
⚪ ?5 मिमी. CCMS रॉड
उत्तर. ?3 मिमी. माइल्ड स्टील की कॉपर कोटेड रॉड
18. ऑक्सीजन और एसीटीलीन सिलेंडरों को होना चाहिए?
⚪ जब उपयोग में न हों, ढक्कन बंद होना चाहिए
⚪ उनके संग्रहण और उपयोग के समय हमेशासीधा रखना चाहिए
⚪ रेगुलेटर लगा होने पर, गिरना रोकने के पर्याप्तउपाय करने चाहिए
⚪ उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी
19. आर्क वेल्डिंग के उपकरणों को किस अवस्था में उपयोग में नहीं लाना चाहिए?
⚪ जब आप गीली जमीन पर खडे हों
⚪ प्रकाश के अभाव क्षेत्र में
⚪ जब कोई पास खड़ा हो
⚪ सीमित स्थान पर जहाँ वेंटिलेशन की उचितसुविधा न हो
उत्तर. जब आप गीली जमीन पर खडे हों
20. स्टेनलेस स्टील की वेल्डिंग के बाद क्या किया जाना चाहिए?
⚪ कुछ भी नहीं
⚪ ऑक्साइड की परत हटाने के लिए पानी मेंडुबाना चाहिए
⚪ उस पर पिक्लिग पेस्ट लगाना चाहिए
⚪ जंग लगने से बचाने के लिए इसपर तेललगाना चाहिए
उत्तर. उस पर पिक्लिग पेस्ट लगाना चाहिए
21. गैस कटिंग करते समय यदि ब्लो पाइप को बार-बार इधर-उधर किया जाता है, तो कर्फ
⚪ चौड़ा होगा
⚪ एकदम ठीक आकार का होगा
⚪ संकरा होगा
⚪ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
उत्तर. चौड़ा होगा
22. गैस वेल्डिंग की टॉर्च को केवल किसकी सहायता से जलाना चाहिए?
⚪ माचिस
⚪ सिगरेट लाइटर
⚪ स्ट्राइकर
⚪ वेल्डिंग आर्क
उत्तर. स्ट्राइकर
23. आर्क वेल्डिंग के समय निकलने वाले धातु केबहुत छोटे-छोटे कण कहलाते हैं?
⚪ सरंध्र (Porosity)
⚪ अंडरकट
⚪ बढ़ी हुयी धातु (Overlap)
⚪ छींटे (Spatter)
उत्तर. छींटे (Spatter)
24. वेल्डिंग की क्रिया सप्लाई मेंस से डायरेक्ट नहीं की जा सकती, क्योंकि
⚪ इसका वोल्टेज घटता-बढ़ता रहता है
⚪ इतने भारी मात्रा में करंट को ले सकना अप्रायोगिक है
⚪ वेल्डिंग मशीन का प्रयोग करना प्रचलित है
⚪ इनमें से कोई नहीं
उत्तर. इतने भारी मात्रा में करंट को ले सकना अप्रायोगिक है
25. आर्क वेल्डिंग में अर्थ क्लैंप का उपयोग होता है?
⚪ वेल्डिंग के समय एलेक्ट्रोड पर मजबूत पकड़बनाए रखने के लिए
⚪ अर्थिग केबल को एलेक्ट्रोड से जोड़ने के लिए
⚪ अर्थिग केबल को वर्कपीस से जोड़ने के लिए
⚪ अर्थिग केबल से एलेक्ट्रोड में विद्युत् धारा का प्रवाह करने के लिए
उत्तर. अर्थिग केबल को वर्कपीस से जोड़ने के लिए
26. वह वेल्डिंग मशीन को AC वेल्डिंग सप्लाई को DC वेल्डिंग सप्लाई में बदल देती है?
⚪ मोटर जनरेटर सेट
⚪ इंजन जनरेटर सेट
⚪ रेक्टीफायर सेट
⚪ वेल्डिंग ट्रांसफार्मर
उत्तर. रेक्टीफायर सेट
27. एसीटिलीन घुलनशील है?
⚪ पानी में
⚪ एसीटोन में
⚪ कैल्शियम हाइड्रोक्साइड में
⚪ केरोसीन में
उत्तर. एसीटोन में
28. ……….. को ऑक्सी एसीटीलीन कटिंग टॉर्च की सहायता से काटा जा सकता है।
⚪ स्टेनलेस स्टील
⚪ कार्बन स्टील
⚪ अल्लुमिनियम
⚪ कॉपर-निकिल की मिश्रधातु को
उत्तर. कार्बन स्टील
29. तांबे और कांसे की वेल्डिंग के लिए ऑक्सीडाइजिंगफ्लेम क्यों उपयुक्त है?
⚪ क्योंकि तांबे और कांसे का गलनांक अधिक होता है
⚪ इस प्रकार की फ्लेम से तांबे और कांसे कारंग बना रहता है
⚪ यह जिंक के वाष्पीकरण को रोकता है
⚪ इस प्रकार की फ्लेम से वेल्डिंग की गति बढ़ जाती है
उत्तर. यह जिंक के वाष्पीकरण को रोकता है
30. स्टील की मेटालर्जिकल वेल्डेबिलिटी पर निम्न मेंसे किस तत्व का सार्वाधिक प्रभाव रहता है ?
⚪ कार्बन
⚪ मैगजीन
⚪ क्रोमियम
⚪ सिलिकॉन
उत्तर. कार्बन
31. परम शून्य बराबर होता है?
⚪ -273°F के
⚪ -273°C के
⚪ -273°K के
⚪ -273°R के
उत्तर. -273°C के
32. एल्युमीनियम की ऑक्सी-एसीटीलीन वेल्डिंग मेंउपयोग की जाने वाली फ्लेम है?
⚪ न्यूटर्ल फ्लेम
⚪ ऑक्सीडाइजिंग फ्लेम
⚪ ऑक्सीजन की धुंध के हलके से मिश्रण केसाथ न्यूटर्ल फ्लेम
⚪ एसीटीलीन की धुंध के हलके से मिश्रण केथ न्यूटर्ल फ्लेम
उत्तर. एसीटीलीन की धुंध के हलके से मिश्रण केथ न्यूटर्ल फ्लेम
33. यदि कोई पदार्थ आसानी से टूट जाता है तो इसेकहा जाएगा –
⚪ चुंबकीय
⚪ कंडक्टिव
⚪ भंगुर
⚪ वहनीय
उत्तर. भंगुर
34. वेल्डिंग के दौरान उत्पन्न अवशेष प्रतिबलको कम किया जा सकता है?
⚪ वेल्डिंग के दौरान भागों को ढील देकर
⚪ ‘बैक स्टेप’ क्रमिक के प्रयोग करके
⚪ वेल्डिंग के बाद गर्म करके
⚪ (A) और (C) दोनों
उत्तर. (A) और (C) दोनों
35. एक पंक्तिबद्ध वेल्डिंग के समय इसके विभिन्नभागों को साधने में प्रयुक्त डिवाइस कहलाती है?
⚪ वेल्डिंग जिग
⚪ वेल्डिंग फिक्सचर
⚪ वेल्डिंग पोजीश्नर
⚪ वेल्डिंग मैनीपुलेटर
उत्तर. वेल्डिंग जिग
36. 12 मिमी. मोटी प्लेट को आर्क वेल्डिंग द्वारा जोड़ने में कौन सा जॉइंट सबसे उपयुक्त होता है?
⚪ एकल ‘V’ जॉइंट
⚪ दोहरा ‘V’ जॉइंट
⚪ एकल ‘U’ जॉइंट
⚪ स्कवायर बट जॉइंट 0
उत्तर. एकल ‘V’ जॉइंट
37. वेल्डिंग के दौरान निम्न में से कौन सी किरणें पैदानहीं होती?
⚪ गामा किरणें
⚪ दृश्य प्रकाश किरणें
⚪ अवरक्त किरणें
⚪ पराबैगनी किरणें
उत्तर. गामा किरणें
38. प्लास्टिक वेल्डिंग का उदाहरण निम्न में से कौनसा है?
⚪ गैस वेल्डिंग
⚪ आर्क वेल्डिंग
⚪ फोर्ज वेल्डिंग
⚪ थर्मिट वेल्डिंग
उत्तर. फोर्ज वेल्डिंग
39. दो समतल टुकड़ों से T आकार बनाने के लिए आपको वेल्डिंग के किस रूप की जरूरत होगी ?
⚪ बट
⚪ फिलेट
⚪ एज
⚪ आउटसाइड कार्नर
उत्तर. फिलेट
40. ब्लो पाइप के टिप (चोब) बनाये जाते हैं?
⚪ कॉपर से
⚪ पीतल से
⚪ माइल्ड स्टील से
⚪ कांसे से
उत्तर. कॉपर से
41. निम्न में से कौन सी ऑक्सीएसीटीलीन फ्लेम मेंईधन गैस अधिक होती है?
⚪ ओक्सीडाइजिंग
⚪ न्यूट्रल
⚪ कार्बोराइजिंग
⚪ इनमें से कोई नहीं
उत्तर. कार्बोराइजिंग
42. ऑक्सीजन और एसीटीलीन को अलग-अलग अनुपातमें मिलाने पर अलग-अलग तरह के फ्लेम प्राप्त किए जा सकते हैं। अगर इन दोनों गैसों को बराबर अनुपात में मिलाया जाये तो किस प्रकार का फ्लेम उत्पन्न होगा?
⚪ ऑक्सीडाइजिंग फ्लेम
⚪ कार्बोराइजिंग फ्लेम
⚪ रिड्यूसिंग फ्लेम
⚪ न्यूट्रल फ्लेम
उत्तर. न्यूट्रल फ्लेम
43. आर्क वेल्डिंग में आर्क ब्लो को कैसे रोका जा सकता है?
⚪ AC वेल्डिंग मशीन के उपयोग से
⚪ आर्क की लम्बाई बढ़ाकर
⚪ नंगे इलेक्ट्रोड के उपयोग से
⚪ धरती के संपर्क से दूर वेल्डिंग करके
उत्तर. AC वेल्डिंग मशीन के उपयोग से
44. इलेक्ट्रोड की कोडिंग के समय रेडियोग्राफिक गुणों वाले इलेक्ट्रोड किस अक्षर से दर्शाए जाते हैं?
⚪ A
⚪ X
⚪ Y
⚪ Z
उत्तर. X
45. एक सर्किट में विद्युत धारा जिस परिपथ में अनवरतरूप से बहाती है, उसे कहते हैं?
⚪ बंद सर्किट
⚪ खुला सर्किट
⚪ अनवरत सर्किट
⚪ सीमित सर्किट
उत्तर. बंद सर्किट
46. ढलवां लोहे की फ्यूजन वेल्डिंग के समय प्रयुक्तफ्लक्स कवर्ड एलेक्ट्रोड कहलाते हैं?
⚪ बेसिक फ्लक्स कवर्ड
⚪ युटाइल फ्लक्स कवर्ड
⚪ सेलुलोज फ्लक्स कवर्ड
⚪ आयरन ऑक्साइड फ्लक्स कवर्ड
उत्तर. बेसिक फ्लक्स कवर्ड
47. वातावरण में किस गैस की मात्रा सर्वाधिक (सर्वाधिक प्रतिशत) है –
⚪ ऑक्सीजन
⚪ कार्बन डाई ऑक्साइड
⚪ नाइट्रोजन
⚪ मीथेन
उत्तर. नाइट्रोजन
48. ऊष्मा-प्रभावित जोन धातु का वह भाग होता है,जो ……….
⚪ गल कर प्लास्टिक बन जाता है
⚪ न तो गलता है, न प्लास्टिक बनता है
⚪ गल जाता है पर प्लास्टिक नहीं बनता
⚪ गलता नहीं पर प्लास्टिक बन जाता है
उत्तर. न तो गलता है, न प्लास्टिक बनता है
49. नॉन-फेरस धातुओं में नहीं होता –
⚪ टिन
⚪ लेड
⚪ जिंक
⚪ आयरन
उत्तर. आयरन
50. सिलेंडरों, रेगुलेटरों और रबड़ की नलिकाओं मेंकिसका प्रयोग कभी भी नहीं करना चाहिए ?
⚪ रेंच
⚪ टेफलोन टेप
⚪ लीक डिटेक्टर
⚪ तेल
उत्तर. तेल
इस पोस्ट में आपको आईटीआई वेल्डर 1st सेमेस्टर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ ,वेल्डर प्रश्न पत्र प्रथम सेमेस्टर Welding Questions And Answers Iti Welder Question Paper 2019 Welder Theory Question Paper In Hindi वेल्डर थ्योरी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी Welder Multiple Choice Question Welder Question Interview Iti Welder Ncvt Question Paper Welder Question Online Test Welder Semester Question Welder Question And Answer In Hindi Pdf से संबंधित काफी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.
Sir may iti karta hu aur mereko aache markes lana h to kya kise studies karo
Mandeep
Mandeep
Ankit Kumar
Ankit Kumar
Ok
Ok
Question number 29 …..I think brass and bronze instead off copper and bronze
Question number 29 …..I think brass and bronze instead off copper and bronze
Yes sir mere ko bhi achha marks lane hai kaise padhu
Yes sir mere ko bhi achha marks lane hai kaise padhu