ITI Pump Operator Test Questions And Answer In Hindi
ITI से आप बहुत सारे विषय में डिप्लोमा कर सकते हैं लेकिन कुछ विषय ऐसे होते हैं जो कि किसी खास वस्तु से संबंधित होते हैं पंप ऑपरेटर का डिप्लोमा भी कुछ ऐसा ही है. लेकिन पंप ऑपरेटर के लिए भी सरकारी विभाग में जैसे कि रेलवे में काफी नौकरियां निकाली जाते हैं.
तो अगर आप पंप ऑपरेटर से ITI का डिप्लोमा कर रहे हैं तो आपके लिए भी सरकारी विभाग में नौकरियां हैं लेकिन इसके लिए आपको इससे संबंधित जानकारी होनी चाहिए. तू जो विद्यार्थी पंप ऑपरेटर से पढ़ाई कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में हमने कुछ फायदेमंद जानकारी बताई है.
1. पानी को वापस जाने से रोकने के लिए चेक वाल्व का प्रयोग होता है.
2. द्रवचालित दाब वाले प्रेशर टाइप ब्लेड पंप के रोटर पर कॉपर ब्लेड प्रयोग होता है.
3. मिट्टी के अंदर का सिवेज संपीडित वायु द्वारा उठाया जाता है.
4. स्टीम पिस्टन में कार्बन स्टील पैकिंग प्रयोग करते हैं.
5. ऊंचाई पर पानी उठाने वाले पंप को रेसिप्रोकेटिंग पंप कहते हैं.
6. सेंट्रीफ्यूगल पंप का सिद्धांत तरल पदार्थ पर सेंट्रीफ्यूगल दाब देना है.
7. कंप्रेसर सिलेंडर वायुदाब सिद्धांत पर कार्य करता है.
8. सोल्डरिंग कार्ड लेड और टिन का मिश्रण है .
9. मुख्य रूप से प्लंबर द्वारा प्रयोग किए जाने वाला रिंच पाइप रिंच है.
10. पाइप के ऊपर चूड़ी काटने के लिए पाइप डाई और स्टॉक डाई का प्रयोग करते हैं.
11. पाइप के ऊपर बाहरी चूड़ी को स्टोक और डाई से बनाते हैं.
12. जल पूर्ति लाइन से 1 मीटर ऊंचाई पर वाटर मीटर लगाया जाता है.
13. रेसिप्रोकेटिंग टाइप पंप वाल्वसेट आधार पर कार्य करता है.
14. 200 mm व्यास के जोड़ पर रिसाव को ग्लैंड के द्वारा बंद करते हैं.
15. पाइप लाइन की आवश्यकता अनुसार दिशा बदलने के लिए एल्बो का प्रयोग करते हैं.
16. साधारणता अपशिष्ट पाइप सी.आई. प्रदार्थ का बना होता है.
17. 50 मीटर ऊंचाई तक पानी उठाने के लिए बहूस्तरीय समर्सिबल पंप प्रयोग होता है.
18. पंप के सामान्य कार्य दाम से अधिक 50% दाब पर रिलीफ वाल्व को सेट करते हैं.
19. समकोण पर प्रदाय को मोड़ने के लिए एल्बो का प्रयोग होता है.
20. पहले से ही नम भाप के लिए क्रांतिक दाब अनुपात का मान 0.582 होता है.
21. ट्राप्स का प्रयोग जल प्रवाह को रोकने के लिए करते हैं.
22. रोधन प्रतिरोध मापने के लिए सबसे अच्छा विकल्प में मेग्गर होगा.
23. पंप लाइन में सुपर चार्जर का सब कार्य मिश्रण का दाब बढ़ाना है .
24. साधारणतया पाइप वाटर हेमरिंग से कटते हैं.
25. सेंट्रीफ्यूगल पंप में प्रयोग होने वाले डिस्क को फ्लाई डिक्स कहते हैं.
26. बाडी और इम्पेलर के बीच में निकट धावन निकासी बहुत कम होने से अधिक शक्ति खर्च होता है.
27. दोनों तरफ से ढका इम्पेलर पंप में बहुतायत प्रयोग होता है.
28. बरसाती पानी के पाइप का व्यास सामान्यतः 75 मिमी रखा जाता है.
29. रेसिप्रोकेटिंग पंप में रबर तथा मेटल की पैकिंग होती है.
30. रोटरी पंप से अधिक दाब प्राप्त करने के लिए स्पर गियर प्रयोग करते हैं.
31. गर्म जल पूर्ति के लिए 30 लीटर न्यूनतम क्षमता के सिलेंडर का प्रयोग होता है.
32. ज्यादातर वेंट पाइप साधारणता 25 MM आकार का होता है.
33. चैन रिंच का प्रयोग 50 mm से ज्यादा व्यास के पाइप को पकड़ने के लिए किया जाता है.
34. प्रतिरोध मापने की मौलिक इकाई ओम है.
35. रेलवे इंजन में वैक्यूम टाइप प्रकार का पंप प्रयोग होता है.
36. पीजो विद्युत प्रभाव पर आधारित एक मापने का उपकरण थर्मोकपल मीटर कहलाता है.
37. ए.एम.आई. मीटर का इस्तेमाल डीसी और एसी मापन में किया जाता है.
38. कई स्टेज वाले पंप को मल्टी स्टेज पंप कहते है.
39. हाइड्रोलिक से फ्लूड इन मोशन समझा जाता है.
40. इम्पेलर को एक दिशा में द्रवचालित संतुलन करने को अक्षीय कहते हैं .
41. सभी पंप तरल तेल की सहायता से कार्य करते है.
42. एक रोटरी पंप में बाहरी स्पर गियर प्रयोग होता है.
42. पाइप को 90 डिग्री पर मोड़ने के लिए एलबो प्रयुक्त होता है.
43. विब कॉक पीतल धातु का बना होता है.
44. 150 डिग्री सेल्सियस तापमान से अधिक गर्म पानी के लिए इम्पेलर कास्ट स्टील का बना होता है.
45. रेसिप्रोकेटिंग पंप हरात्मक चाल देता है.
46. पंप बॉडी को आपस में जोड़ने के लिए फ्लेंज का प्रयोग करते हैं .
47. भारत में एसी आपूर्ति की मानक आवर्ती 50 हर्ट्ज होती है.
48. तेल का मोटा होने के कारण से रोटरी पंप कार्य करना बंद कर देता है.
49. नॉजल के अपसारी भाग में शोक इफेक्ट अनुभव किया जाता है.
50. पहले से ही शुष्क संतृप्त भाप के लिए क्रांतिक दाब अनुपात का मान 0.577 होता है.
ऊपर आपको pump operator study guide in hindi pump operator question paper hp pump operator previous question paper water pump operator answer key in hindi iti pump operator से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी है इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.
Sir or jada qu mil sakte hai kya
Sir or jada qu mil sakte hai kya