ITI Fitter Exam Paper In Hindi
ITI Fitter Theory Exam Paper In Hindi – जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता होना बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार ITI Fitter की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ITI Fitter परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं .ITI Fitter की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट दिए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.
⚪ 0.3%
⚪ 0.1%
⚪ 0.4%
2. श्रेड, टोलरेंस लिमिट के अंदर है या नहीं ज्ञात करने के लिए निम्न में से मापी यन्त्र उपयोग किया जाता है :
⚪ ऊपरी सिरा
⚪ ‘GO’-, ‘NO GO’ गेज
⚪ मध्य सिरा उपयोग
3. ”V” Block निम्न में से धातु के बनाए जाते हैं :
⚪ कास्ट आयरन
⚪ माइल्ड स्टील
⚪ ब और स दोनों
4. बहु उत्पादन की हानि निम्न में से है
⚪ जिग एवं फिक्सचर की जरूरत पड़ती है
⚪ प्रारंभिक खर्च काफी अधिक होता है
⚪ उपरोक्त सभी
5. हेलीकल टार्सन स्प्रिंग्स के निम्न में से उपयोग बताओ:
⚪ ये स्प्रिंग टार्क का प्रतिरोध करने के लिए उपयोग किए जाते
⚪ मैकेनिज्म में मोटिव पावर देने के लिए
⚪ उपरोक्त सभी
6. बहु उत्पादन के निम्न में से लाभ हैं :
⚪ पूर्जा की लागत कम होती है
⚪ अतिरिक्त पूर्जे आसानी से मिल जाते हैं
⚪ उपरोक्त सभी
7. जब कटिंग ऑयल कूलेण्ट तैयार करते हैं; तब
⚪ साबुन और सोल्यूबल ऑयल को मिलाना चाहिए
⚪ सोल्यूबल ऑयल को पानी में मिलाना चाहिए।
⚪ पानी को सोल्यूबल ऑयल में मिलाना चाहिए
8. ब्रिटिश प्रणाली में वर्नियर हाइट गेज की अल्प माप का मान होता है।
⚪ 0.001”
⚪ 0.0001”
⚪ ये सभी
9. पिल्लर ड्रिलिंग मशीन की ओदर हॉलिंग में किस आयल का प्रयोग होता है
⚪ सर्वो वे 2
⚪ सर्वो वे 32 आयल
⚪ कोई नहीं
10. लेथ मशीन का स्पिण्डल ” मिश्रधातु का बना होता है।
⚪ निकिल -वेनेडियम
⚪ टंग्स्टन-क्रोम
⚪ वेनेडियम-टंग्स्टन
11. निम्नलिखित में प्रमुख प्रकार की ड्रिलिंग मशीन है :
⚪ खंभा ड्रिलिंग मशीन
⚪ स्तं ड्रिलिंग मशीन
⚪ उपरोक्त सभी
12. पिटवां लोहे से चेन की कड़ियाँ बनाई जाती है क्योंकि इनमें निमन में से गुण होता है :
⚪ भंगुरता
⚪ तन्यता
⚪ कठोरता
13. निम्न में से ओवर हॉलिग की कितनी श्रेणियाँ है :
⚪ दो
⚪ तीन
⚪ चार
14. सरफेस की रचना का वह जॉब जिस पर रफनैस अधिक प्रभावित होती है, उसे क्या कहते हैं
⚪ सरफेस टेक्सचर
⚪ ले
⚪ सरफेस रफनैस
15. पार्टिग ऑफ ऑपरेशन किस गति पर करना चाहिए?
⚪ उच्च स्पिण्डल टर्निग स्पीड
⚪ निम्न स्पिण्डल स्पीड
⚪ परिवर्तनीय स्पिण्डल स्पीड
16. साधारण कार्यों में प्रयुक्त रफनैस मानों को 12 ग्रेडों में किस प्रकार प्रदर्शित किया जाता है –
⚪ N-0 से N-12
⚪ 1 से 12
⚪ N-1 से N-12
17. स्कू पिच गेज के प्रत्येक ब्लेड पर निम्न में से मि. मी. तक चूड़ी – रूप बनाया जाता है :
⚪ 25 मि.मी. से 30 मि.मी.
⚪ 60 से 80 मि.मी.
⚪ 90 मि.मी. से 100 मि.मी.
18. मापी औजार प्रायः निम्न में से धातु के बनाए जाते हैं :
⚪ माइल्ड इस्पात
⚪ कास्ट इस्पात
⚪ ढलवाँ लोहा
19. निम्न में से बाइट की परिभाषा है :
⚪ लूप के साइड को आगे मोड़कर बनता है
⚪ रस्से को मोड़ने की विधि
⚪ साइड को क्रॉस करके लूप या टर्म बनता है।
20. प्लेन बीयरिंग की निम्न में से विशेषता बताओ।
⚪ रोलर फिट करने में
⚪ ये हाउसिंग में फिट होती है
⚪ A और C
21. सतह कठोरण के लिए प्रयुक्त इस्पात में निम्न में से प्रतिशत कार्बन की मात्रा होती है :
⚪ 0.30% से 0.8% तक
⚪ 0.40% से 0.6% तक
⚪ 0.32% से 0.11% तक
22. निम्न में से एक माइक्रोन बराबर होता है :
⚪ 1/10 मि मी.
⚪ 1/1000 मि. मी.
⚪ /1000 मि. मी.
23. पुल्ली, कॉलर आदि को शॉफ्ट के साथ जोड़ने में प्रयोग होने वाला स्कू कौन-सा है?
⚪ हैक्सागनल सॉकेट सेट स्कू
⚪ राउण्ड हेड स्क्रू
⚪ स्क्वायर सैट स्क्रू
24. समलम्बाकार चूड़ियों में फ्लैंक के बीच का कोण निम्न में से होता
⚪ 90°
⚪ 30°
⚪ 45°
25. भट्टी का निम्न में से मुख्य कार्य निम्न में से है :
⚪ धातु को मुलायम बनाना
⚪ धातु को तप्त करना
⚪ धातु को स्थिर रखना
26. फोर्ज के अन्दर कोल को जलाने के लिए आवश्यक हवा एक विशेष पार्ट के द्वारा भेजी जाती है, जिसे ठण्डा रखने की व्यवस्था फोर्ज में ही होती है, उसे कहते हैं।
⚪ ब्लोअर
⚪ पंखा
⚪ ट्वायर्स
27. साधारण कैलीपर्स निम्न धातु के बनाए जाते हैं।
⚪ हाई कार्बन रील
⚪ टूल स्टील
⚪ स्टेनलेस स्टील
28. गहराई माइक्रोमीटर का अल्पसंख्यक निम्न में से है :
⚪ 0.2 मि.मी.
⚪ 0.3 मि.मी.
⚪ 0.1 मि.मी.
29. वैल्डन करते समय वैल्डन रॉड का वैल्ड रेखा से उचित कोण निम्न में से हैं।
⚪ 45-60°
⚪ 60-70°
⚪ 70-80°
30. निम्न में से माप की प्रचलित प्रणालियाँ है:
⚪ ब्रिटिश
⚪ मीट्रिक
⚪ ब और स दोनों
31. जैनी कैलीपर की टांगे निम्न में से होती है :
⚪ दोनों सीधी
⚪ दोनों मुड़ी हुई
⚪ इनमें से कोई नहीं
32. 1 मीटर में निम्न में से इंच होते हैं:
⚪ 2.54
⚪ 39.31
⚪ 40
33. भेदना की परिभाषा निम्न में से है :
⚪ जॉब तथा जोड़ सतह का संगलन माप ,
⚪ जॉब तथा जोड़ सतह में वैल्ड के संगलन की गहराई
⚪ जॉब तथा जोड़ सतह का परिधिय माप
34. स्नैप हैड रिवेट की लम्बाई ज्ञात करने के लिए शॉप फ्लोर में प्रयोग किए जाने वाला सूत्र निम्न में से है:
⚪ L=T+1.9d
⚪ L=T+1.5d
⚪ L= T+16d
35. पैरैलल हैण्ड रीमर ”” धातु को काट सकता है।
⚪ 0.05 से 0.125 मिमी
⚪ 0.05 से 0.135 मिमी
⚪ 0.05 से 0.15 मिमी
36. एंटी फिक्शन बीयरिंग निम्न में से किस धातु का बना होता है :
⚪ ब्रास स्टील या प्लास्टिक
⚪ एल्युमिनियम
⚪ टीन
37. डिवाइडर निम्न में से प्रकार के होते हैं :
⚪ दृढ़ जोड़
⚪ उपरोक्त अ तथा ब
⚪ कोई भी नही
38. सही साइज बनाए रखने तथा सभी कोर के जोड़ की सामर्थ्य सुधारने के लिए निम्न में से जरूरी है
⚪ फिट
⚪ टॉलरेन्स
⚪ अलाऊस
39. तांबा निम्न में से अयस्क से बनाया जाता है : (अ) (ब) A (स)
⚪ कॉपर पाइराइट
⚪ मैंगनीज
⚪ कार्बोनेट
40. रिवेट विभिन्न आकार वाले शीर्ष के रूप में एक निम्न में से छड़ है?
⚪ बेलनाकार
⚪ चपटी
⚪ मुड़ी हुई
41. मशीनों की लेवलिंग :::::” के अनुसार करते हैं।
⚪ वजन
⚪ स्प्रिट लेवल
⚪ प्रचालन
42. रोलिंग एलीमेंटस निम्न में से किस धातु का बना होता है :
⚪ कास्ट आयरन
⚪ क्रोमियम या क्रोम निकिल स्टील
⚪ हार्ड कार्बन स्टील
43. निम्न में से क्राउनिंग को परिभाषित किया जाता है :
⚪ यह जोकी पुल्ली है जो बैल्ट के तनाव में सहायक है।
⚪ यह रस्सा होस्ट में गांठ न खुले यह सहायता करता है
⚪ यह रस्से के सिरे को कुछ बड़ा करके रस्से के स्ट्रेंड को साफ, मजबूत तथा स्थाई बनाने की विधि है।
44. दस्ती हथौड़ी का लगभग भार निम्न में से होता है :
⚪ 3 से 2 कि. ग्रा.
⚪ 1 से 2 कि. ग्रा.
⚪ 1 से 5 कि. ग्रा.
45. निम्न में से चूड़ी के दो पाश्र्वो को मिलाने वाली ऊपरी सतह होती है:
⚪ फ्लैंक
⚪ गहराई
⚪ शिखर
46. वर्नियर बेवल प्रोट्रेक्टर की वर्नियर स्केल के इस भाग पर निम्न में से युक्ति लगी होती है :
⚪ स्टॉक
⚪ ब्लेड
⚪ इनमें से कोई नहीं
47. शैकल का आकार निम्न में से होता है :
⚪ V
⚪ W
⚪ X
48. वाइस के अत्याधिक कसने पर निम्न में से भाग खराब हो सकती
⚪ स्प्रिंग
⚪ हैण्डिल
⚪ स्पिण्डल
49. इन साइड कैलीपर की दोनों टाँगे निम्न में से डिग्री पर मुड़ी होती
⚪ 60°
⚪ 459
⚪ 45”
50. प्राय: ड्रिल का लिप क्लीयरेंस ऐंगल निम्न की ओर बढ़ता है :
⚪ मार्जिन से प्वाइंट तक
⚪ क व ख
⚪ परीधी से सेंटर तक
ITI Fitter परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Fitter Trade Question Paper In Hindi Pdf Iti Fitter Model Question Paper Pdf In Hindi Iti Fitter Theory Exam Papers In Hindi आईटीआई फिटर ट्रेड हिंदी क्वेश्चन आई टी आई मॉडल पेपर Fitter आईटीआई फिटर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ आईटीआई पेपर इन हिंदी 2018 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Hello sir
hame certificate chahiye I t I fiter
hame certificate chahiye I t I fiter