ITI Fitter 4th Semester Exam Paper in Hindi

ITI Fitter 4th Semester Exam Paper In Hindi

Fitter से डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थियों को हम हमारी वेबसाइट पर समय-समय पर Fitter से संबंधित सभी जानकारी देते रहते हैं. और आज की पोस्ट में हमने आपको ITI Fitter 4th Semester से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए हैं.अगर कोई विद्यार्थी ITI Fitter 4th Semester के प्रश्न ढूढ़ रहे है तो उन्हें इस पोस्ट में ITI Fitter 4th Semester के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए .जो पहले ITI Fitter की परीक्षा में पूछे जा चुके है .तो विद्यार्थियों को इन्हें अच्छे से याद करना चाहिए .यह प्रश्न उनकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद होंगे .

1. आयरन को……….. के साथ कोटिंग कर गैल्वेनाइज़ किया जाता है?

◾ जिंक
◾ टिन
◾ तांबा
◾ निकेल

Answer.जिंक

2. घुलने योग्य ऑयल का उपयोग ………. में कटिंग तरल के रूप में किया जाता है।

◾ काटने के कार्य (सांइग)
◾ ड्रिलिंग और बोरिंग
◾ रीमिंग
◾ उपरोक्त सभी

Answer.उपरोक्त सभी

3. एक फ्लैंज कप्लिग में, उभारों को ……….. केमाध्यम से एक साथ कपल किया जाता हैं।

◾ ठूठ (Studs)
◾ बोल्ट् एवं नट्स
◾ सिर रहित टेपर बोल्ट
◾ इनमें से कोई नहीं

Answer.बोल्ट् एवं नट्स

4. निम्नलिखित को सूखा मशीनीकृत किया जाता है।

◾ एल्युमिनियम
◾ ढलवां लोहा
◾ टिटेनियम
◾ उपरोक्त सभी

Answer.ढलवां लोहा

5. साधारण गियर ट्रेन में ड्रिवन गियर के रोटेशन कीदिशा केवल ड्राईविंग गियर की रोटेशन के विपरीत तब होती है जब ………

◾ आइडलर गियर की सम संख्या उपस्थित हो
◾ आइडलर गियर की विषम संख्या उपस्थित
◾ आइडलर गियर की कोई संख्या उपस्थित हो
◾ इनमें से कोई नहीं

Answer.आइडलर गियर की सम संख्या उपस्थित हो

6. सोल्डरिंग में फिलर धातु का गलनांक होता है ………

◾ 420°C से कम
◾ 420°C से ऊपर
◾ 520°C से कम
◾ 520°C से ऊपर

Answer.420°C से कम

7. धातु तरल पदार्थ का उपयोग –

◾ टूल लाईफ बढ़ता है
◾ अच्छी सतह फिनिश निर्मित करता है
◾ तापमान में वृद्धि रोकता है
◾ उपरोक्त सभी

Answer.उपरोक्त सभी

8. निम्नलिखित में से कौन-से पदार्थ काआधातवर्धनीयता (डक्टिलिटी) अधिकतम होती है?

◾ मृदु (माइल्ड) स्टील
◾ तांबा
◾ एल्युमिनियम
◾ जिंक

Answer.तांबा

9. …………. हाइड्रोलिक प्रणाली में मुख्य प्रस्तावक

◾ तेल
◾ विद्युत मोटर
◾ पाईप
◾ इम्पेलर

Answer.विद्युत मोटर

10. एक विद्युत मोटर की पॉवर रेटिंग का निर्धारणकीजिए यदि यह 1440 च.प्र.मि. (C.P.M.) पर चलती है और लाईन शाफ्ट 75Nm टॉर्क ट्रांसमिट करता है (रिडक्शन दर = 1.6 मानिए)।

◾ 10.36 KW
◾ 11.3 KW
◾ 7.068 KW
◾ 9.12 KW

Answer.7.068 KW

11. कौन-सा गियर दो प्रतिच्छेदन (इंटरसेक्टिंग) शाफ्ट अक्षों को जोड़ने के लिए उपयोग या जाता है?

◾ क्रॉस्ड हेलिकल गियर
◾ बॅर्म एवं वॅर्म व्हील
◾ बेवल गियर
◾ उपरोक्त सभी

Answer.बेवल गियर

12. संक्षारण (कोरोजल) का ………..के द्वारा अवरोधकिया जा सकता है।

◾ मिश्र धातु
◾ टिनिंग
◾ गाल्वेनाईज़िग
◾ उपरोक्त सभी

Answer.उपरोक्त सभी

13. जब स्क्रू थ्रेड्स को एक स्थिति में उपयोग कियाजाता है जहाँ पॉवर केवल एक दिशा में ट्रांसमिट की जाती है, तब इसके लिए उपयुक्त स्क्रू ग्रेड होगा?

◾ स्क्वायर श्रेड
◾ नक्कल ग्रेड
◾ एक्मि श्रेड
◾ बट्रेस श्रेड

Answer.बट्रेस श्रेड

14. निम्नलिखित में से किसको कटिंग तरलों में मिलायाजाता है जिससे साबुन फिल्म कार्य-खण्ड एवं औजार और चिप एवं औजार फेस के बीच निर्मित होता है?

◾ सल्फर
◾ क्लोरिन
◾ दोनों (A) और (B)
◾ इनमें से कोई नहीं

Answer.दोनों (A) और (B)

15. खनिज ऑयल का मुख्य घटक/घटकें होता है/होते है?

◾ पैराफिन
◾ नैफ्थेनिक
◾ एरोमैटिक
◾ उपरोक्त सभी

Answer.उपरोक्त सभी

16. एक ओपन बेल्ट ड्राईव का उपयोग किया जाता है जब

◾ ड्राइविंग शॉफ्ट के साथ बिना हस्तक्षेप केइच्छा अनुसार ड्रिवन शाफ्ट को स्टार्ट या स्टॉप किया जाना हो
◾ शाफ्ट समानान्तर व्यवस्थित की गई हों और एक निश्चित दिशा में ही घूमती हो
◾ शाफ्ट समकोण पर व्यवस्थित की गई होंऔर एक निश्चित दिशा में ही घूमती हों
◾ शाफ्ट समानान्तर व्यवस्थित की गई हों औरविपरीत दिशा में घूमती हों

Answer.शाफ्ट समानान्तर व्यवस्थित की गई हों और एक निश्चित दिशा में ही घूमती हो

17. अच्छी इलेक्ट्रॉप्लेटिंग के लिए अवस्था होता है/होते है?

◾ उच्च धारा (करेंट) घनत्व
◾ निम्न तापमान
◾ इलेक्ट्रोलाईट में धातु का उच्च संकेंद्रण
◾ उपरोक्त सभी

Answer.उपरोक्त सभी

18. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गियर ड्राईव केलिए सही है/हैं –

◾ उसे लम्बी केन्द्र दूरी के लिए उपयोग किया जा सकता है
◾ उसे गैर-प्रतिच्छेदन और समानान्तर शाफ्टोंके बीच पॉवर ट्रांसमिट के लिए उपयोगकिया जाता है
◾ उसे उच्च अपचयन रिडक्शन अनुपातों के लिए उपयोग किया जा सकता है
◾ उपरोक्त सभी

Answer.उसे गैर-प्रतिच्छेदन और समानान्तर शाफ्टोंके बीच पॉवर ट्रांसमिट के लिए उपयोगकिया जाता है

19. 1 HP = ……………W

◾ 746
◾ 1000
◾ 100
◾ 764

Answer.746

20. एक गियर का मोड्यूल होता है?

◾ DIT
◾ T/D
◾ 2DIT
◾ 2T/D

Answer.DIT

21. पम्प की शक्ति = ………..X आयतन प्रवाह दर

◾ वेग
◾ RPM
◾ बल
◾ दाब

Answer.दाब

22. हाइड्रोलिक ऑयल ……….. संकोचनीय(कम्प्रेसिबल) होता है।

◾ बिल्कुल नहीं
◾ बहुत ज्यादा
◾ बहुत कम
◾ इनमें से कोई नहीं

Answer.बहुत कम

23. साधारणतया, हाडेंनिंग के बाद किया जाता है …………

◾ एनीलिंग
◾ नार्मेलाइजिंग
◾ टेम्परिंग
◾ केस हार्डनिंग

Answer.टेम्परिंग

24. विद्युतीय सोल्डर की रचना में होता है …………..

◾ सीसा-37%, टिन-63%
◾ सीसा-50%, टिन-50%
◾ सीसा-63%, टिन-37%
◾ सीसा-70%, टिन-30%

Answer.सीसा-37%, टिन-63%

25. ट्रांसमिशन कोण ………… के बीच कोण है।

◾ इनपुट लिंक और कप्लर
◾ इनपुट लिंक और निश्चित (फिक्स्ड) लिंक
◾ आउटपुट लिंक और कप्लर
◾ आउटपुट लिंक और निश्चित (फिक्स्ड) लिंक

Answer.आउटपुट लिंक और कप्लर

26. निम्नलिखित डिवाइस पानी में घुलने योग्य कूलेन्टोंके मिश्रित अनुपात निर्धारण करने के लिए उपयोग किया जाता है?

◾ डिफरेक्ट मीटर
◾ हाइड्रो मीटर
◾ रिफरेक्ट मीटर
◾ इनमें से कोई नहीं

Answer.रिफरेक्ट मीटर

27. गियर अनुपात से आप क्या समझते हैं?

◾ पिनियन गति और गियर गति का अनुपात
◾ पिनियन पर दाँत की संख्या और गियर परदाँत की संख्या का अनुपात
◾ दोनों (A) और (B)
◾ इनमें से कोई नहीं

Answer.दोनों (A) और (B)

28. …….. का उपयोग कूलेन्ट से ट्राम्प ऑयलसम्प ऑयल) अलग करने के लिए किया जाता है।

◾ चुम्बकीय सेपरेटर
◾ स्कीमर
◾ रोटेटिंग स्पींडल
◾ उपरोक्त सभी

Answer.स्कीमर

29. पॉवर = टॉर्क X

◾ वेग
◾ RPM
◾ बल
◾ क्षेत्रफल

Answer.RPM

30. गियर ट्रेन में आइडलर गियर क्यों प्रयोग किया जाता है?

◾ ड्राईविंग और ड्रिवन शाफ्ट के बीच न्यूनतमकेन्द्र दूरी प्राप्त करने के लिए
◾ रोटेशन की आवश्यक दिशा रखने के लिए
◾ दोनों (A) और (B)
◾ इनमें से कोई नहीं

Answer.रोटेशन की आवश्यक दिशा रखने के लिए

31. ब्रेजिंग प्रचालन (प्रक्रिया) में जोड़ मजबूती होती है?

◾ जितनी गैस या आर्क वेल्डिंग में
◾ गैस या आर्क वेल्डिग जितनी नहीं
◾ गैस या आर्क वेल्डिग की तुलना में अधिक
◾ अप्रत्याशित

Answer.गैस या आर्क वेल्डिग जितनी नहीं

32. स्लीव या मफ कलिग को ………. एक रूप मेंडिजाइन किया जाता है।

◾ डन सिलेण्डर
◾ ठोस (सॉलिड) शाफ्ट
◾ मोटी सिलेण्डर
◾ खोखली शॉफ्ट

Answer.खोखली शॉफ्ट

33. रैग बोल्ट एक प्रकार का ……… होता है।

◾ वेल्डिंग बोल्ट
◾ फाउंडेशन बोल्ट
◾ हैवी ड्यूटी बोल्ट
◾ लॉकिंग बोल्ट

Answer.फाउंडेशन बोल्ट

34. एक यांत्रिक डिवाइस जो ऊर्जा संचय करती है,जब विक्षेपित होती है, और ऊर्जा की समतुल्य मात्रा जब मुक्त किया जाता है, वापस करती है, को कहते हैं?

◾ ब्लाइन्ड रिवेट
◾ की-वे
◾ स्प्रिग
◾ हथौड़ा

Answer.स्प्रिग

35. पिनियन शाफ्ट पर टॉर्क ट्रांसमिटेड निर्धारण कीजिएयदि गियर शाफ्ट पर टॉर्क ट्रांसमिटेड 20 Nm, मान्य गियर अनुपात = 4 है।

◾ 8 Nm
◾ 5 Nm
◾ 80 Nm
◾ 16 Nm

Answer.5 Nm

36. निम्न सिस्टम में, लुब्रिकेटिंग ऑयल अलग टैंक मेंले जाया जाता है जहाँ से इसे इंजन में खपत के लिए पहुँचाया जाता है?

◾ मिस्ट लुब्रिकेशन सिस्टम
◾ वेट समप सिस्टम
◾ ड्राइ सम्प सिस्टम
◾ स्प्लैश सिस्टम

Answer.ड्राइ सम्प सिस्टम

37. ………… तेल की विशेषता होती है जिससे यहमकेनिकल स्ट्रेस के कारण आंतरिक विकृति का प्रतिरोध करता है?

◾ विस्कोसिटी
◾ फ्लैश पॉइंट
◾ फायर पॉइंट
◾ इनमें से कोई नहीं

Answer.विस्कोसिटी

38. निम्न प्रकार के फास्टेनर को शाफ्ट और पहियों केबीच मूवमेंट रोकने के लिए डिजाइन किया गया

◾ ‘की’
◾ मशीन पिन
◾ रिवेट
◾ नक्कल

Answer.'की'

39. कौन-सा दोष, त्रुटिपूर्ण ताप उपचार के कारण उत्पन्न होता है?

◾ अत्यधिक गर्म एवं बरिंग
◾ ऑक्सीडेशन एवं डिकाबुराइजेशन
◾ क्रेक, डिस्टॉर्शन एवं वार्मिंग
◾ उपरोक्त सभी

Answer.उपरोक्त सभी

40. आयरन की तुलना में, एल्युमिनियम में होती है –

◾ ऑक्सीडाइज के लिए उच्च प्रवृत्ति
◾ ऑक्सीडाइज के लिए निम्न प्रवृत्ति
◾ ऑक्सीडाइज के लिए समान प्रवृत्ति
◾ इनमें से कोई नहीं

Answer.ऑक्सीडाइज के लिए उच्च प्रवृत्ति

41. कौन-सा समतल बेल्ट ड्राईव सिस्टम में ड्राइविंगशाफ्ट पर एक पुली और ड्रिवन शाफ्ट पर जड़ी हुई दो पुलियां होते हैं?

◾ मल्टीपल बेल्ट ड्राईव
◾ शंकु (कोन) पुली ड्राईव
◾ तेज (फास्ट) एवं शिथिल (लुज) पुली ड्राईव
◾ इनमें से कोई नहीं

Answer.तेज (फास्ट) एवं शिथिल (लुज) पुली ड्राईव

42. ‘यूनिट लोड’ का सिद्धांत निम्न अभिकथित करता है?

◾ भारी मात्रा में सामग्री को लाया – ले जाया जाना चाहिए
◾ एक समय पर एक यूनिट को लाया – लेजाया जाना चाहिए
◾ (A) और (B) दोनों
◾ इनमें से कोई नहीं

Answer.भारी मात्रा में सामग्री को लाया - ले जाया जाना चाहिए

43. प्रायः……….. में कोई कटिंग ऑयल नहीं उपयोगकिया जाता है।

◾ ब्रोचिंग
◾ प्लेनिंग और शेपिंग
◾ श्रेड रॉलिंग
◾ हॉनिंग

Answer.प्लेनिंग और शेपिंग

44. जब बेवल गियर दो शाफ्टों को जोड़ते हैं, जिनकेअक्ष सम कोण से अधिक काटते हों, और एक बेवल गियर का पिच कोण 90° हो, तब वे जाने जाते हैं।

◾ आंतरिक बेवल गियर
◾ कोणीय बेवल गियर
◾ क्राउन बेवल गियर
◾ माइटर गियर

Answer.क्राउन बेवल गियर

45. निम्नलिखित का उपयोग कठोरता की उच्चतर डिग्रीप्राप्त करने के लिए एक शमन (क्विंचिंग) माध्यम के रूप में ताप उपचार प्रक्रिया में किया जाता है?

◾ खनिज तेल
◾ वसा अम्ल (फैटी एसिड)
◾ मोम
◾ ग्रेफाइट स्थगन

Answer.वसा अम्ल (फैटी एसिड)

46. निम्नलिखित में से कौन-सा पैरामीटर केन्द्र रहित(सेंटरलैस) ग्राइंडिंग में अक्षीय फीड दर पर प्रभाव डालता है?

◾ रेग्युलेटिंग व्हील व्यास
◾ ग्राइडिंग और रेग्युलेटिंग व्हील के अक्ष केबीच कोण
◾ रेग्युलेटिंग व्हील की गति
◾ उपरोक्त सभी

Answer.उपरोक्त सभी

47. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सॉफ्ट सोल्डर है?

◾ तांबा-जिंक मिश्रधातु
◾ निकेल-चाँदी मिश्रधातु
◾ सीसा-टिन मिश्रधातु
◾ उपरोक्त सभी

Answer.सीसा-टिन मिश्रधातु

48. एक पाईप का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए यदि प्रवाहदर 20 Min हो और प्रवाह वेग 5 Cm/S हो।

◾ 66.66 Cm2
◾ 60 Cm
◾ 62 Cm
◾ इनमें से कोई नहीं

Answer.66.66 Cm2

49. लुब्रिकेटिंग ऑयल

◾ गतिशील भागों में वियर को न्यूनीकृत करता है
◾ भागों को ठंडा रखने में सहायक होता है
◾ धुलाई करता है और धूल को दूर ले जाता है
◾ उपरोक्त सभी कुछ करता है

Answer.उपरोक्त सभी कुछ करता है

50. सॉफ्ट सोल्डर की रचना में होता है…….

◾ सीसा-37%, टिन-63%
◾ सीसा-50%, टिन-50%
◾ सीसा-63%, टिन-37%
◾ सीसा-70%, टिन-30%

Answer.सीसा-37%, टिन-63%

इस पोस्ट में हमने आपको Fitter Model Question Paper With Answer, Iti Fitter Paper Solution ,Fitter Semester 4th Question Paper Iti 4th Semester Fitter Theory Question Paper ,Iti Fitter 4th Semester Question Paper Pdf Iti Fitter 4th Semester Trade Theory Objective Type Questions Iti Fitter Multiple Choice Questions Paper With Answers Pdf आईटीआई फिटर चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा का पेपर आईटीआई Fitter मॉडल पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देने की कोशिश की है अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. और अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें

2 thoughts on “ITI Fitter 4th Semester Exam Paper in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top