Instrument Mechanic से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ITI की बहुत ही अच्छी ब्रांच है जिससे कि विद्यार्थी अपना डिप्लोमा करके इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक बन सकते हैं. तो जो भी विद्यार्थी इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक से ITI का डिप्लोमा कर रहे हैं.
उनके लिए इस पोस्ट में हम instrument mechanic information in hindi में दे रहे हैं. यह जानकारी आप की परीक्षाओं में भी पूछी जा सकती है और उन सभी विद्यार्थियों के लिए भी यह जानकारी फायदेमंद होगी तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें.
1. इस्पात के छोटे जॉब की उपरी सतह को कुछ गहराई तक कठोर बनाने की क्रिया केस हार्डनिंग कहलाती है.
2. सर्फेस प्लेट कास्ट आयरन की बनी होती है.
3. लाइस असेंबली में विंग नट का प्रयोग किया जाता है.
4.फॉरविडेन गैप की चौड़ाई अधिकतम अचालक में होती है.
5. टेप का कार्य भीतरी चूड़ी काटना है.
6. जनरेटर डीसी पैदा करने वाली मशीन है.
7. ट्रांजिस्टर के कॉमन आधार विन्यास में वोल्टता गैन अधिकतम होती है.
8. तापायनिक उत्सर्जन की व्याख्या रिचर्डसन समीकरण द्वारा की गई है
9.रिलेक्टेंस का विरोधी प्रभाव प्र्मिएंस कहलाता है.
10. धातु को अपर क्रिटिकल बिंदु तक गर्म करके उसे धीरे-धीरे तेल या पानी में ठंडा करना क्वेचिंग है.
11. पतली धात चादरें को काटने वाली कैंची को शीयर स्निप सनी कहते हैं.
12.कोई भी शाफ्ट जिसका अपर डेविएशन शून्य हो बेसिक सॉफ्ट कहलाता है.
13.स्टीम पाइप लोहे की मोटी चादर का बना होता है.
14.शुद्ध जर्मीनियम प्राप्त होते जब उसमें इनडियन ( I ) मिलाये जाते हैं.
15.हेयर स्प्रिंग फास्फोरस ब्रॉन्ज धातु की बनी होती है
16.फाइल में फंसे धातु के कण फाइल कार्ड से निकाले जाते हैं.
17. स्ट्रेट की लंबाई 15 से 25 सेमी होती है.
18. हेक्सा ब्लेड की स्टैंडर्ड लंबाई 250 मिमी होती है.
19. कंडक्शन बैंड अशत अचालक में खाली होते हैं.
20. लोहा कोबाल्ट फैरो चुंबकीय पदार्थ है.
21. किसी चुंबक के लिए चुंबकीय क्षेत्र पैदा करने वाला बल M.M.F. कहलाता है.
22.एलुमिनियम के लिए कटिंग स्पीड 40 से 60 फुट/मिनट है.
23. जो किसी वैद्युतिक राशि कि केवल उपस्थिति दर्शाते हैं वह एब्सोल्यूट यंत्र होते है.
24.ड्रिल का पॉइंट भाग वास्तव में कटिंग करता है.
25. ड्रिल की शेंक स्ट्रट होती है.
26. किसी चुंबक के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें उसके प्रभाव का अनुभव किया जा सके चुंबकीय क्षेत्र कहलाता है.
27. सिंगल कट फाइल शाफ्ट धातु के लिए प्रयोग होती है.
28. तांबा एलुमिनियम पदार्थ पेरा चुंबकीय पदार्थ है.
29. वेंट स्पिन की लंबाई 15 से 25 सेमी होती है.
30. स्मूथ फाइल पर प्रति इंच दांतों की संख्या 40 से 65 होते हैं.
31.अपचायी ट्रांसफार्मर धारा को बढ़ाता है.
32. ड्रिल की धातु हाई कार्बन स्टील की होती है.
33. एंटीमनी, बिस्मत डाया चुंबकीय पदार्थ है.
34. डाई का कार्य बाहरी चूड़ी काटना है.
35. वेलेंस तथा कंडक्शन बैंड एक दूसरे से ओवरलैप धातुओं में करते हैं.
36. ड्रिल का कार्य जॉब में सुराग करना है.
37. सुनहरी एवं चांदनी रंगों के गुणक मान 0.1 से 0.01 होते हैं.
38. स्टील रुल की मीट्रिक सूक्ष्मता 0.5 मिमी होती है .
39. किसी चुंबकीय के दोनों ध्रुवों से गुजरने वाली काल्पनिक रेखा चुंबकीय अक्ष कहलाती है.
40. माइल्ड स्टील के लिए चीजल पर कटिंग एंगल 55 डिग्री होता है.
41. अर्धचालक की स्थिति में फॉरविडेन गैप की चौड़ाई लगभग 1 eV होती है .
42. एडजस्टेबल रीमर को रेंज के अनुसार छोटा या बड़ा कर सकते हैं.
43. चूड़ियों की लंबाई के हिसाब से वोल्ट का प्रभाव फुल थ्रेडेड वोल्ट,हॉफ थ्रेडेड वोल्ट है.
44.साइन बार मेट्रिक प्रणाली में 100 एवं 200 मिमी आकार में उपलब्ध है.
45. हेक्सा रॉड ,पाइप व प्लेट काटने में प्रयोग किया जाता है.
46.फाइल द्वारा धातु कम मात्रा में कटती है.
47. रेक्टिफायर का एसी को डीसी में बदलने की उक्ति कार्य है.
48. माइल्ड स्टील के लिए कटिंग स्पीड 24 से 39 मी/मिनट है
49. फाइल के मुख्य ग्रेड रफ स्मूथ ,वास्टर्ड,डेथ स्मूथ, सेकंड कट है.
50. छिद्रें मोबाइल आवेश वाहक फॉरविडेन बैण्ड होते है .
51. एंपलीफायर यह वोल्टेज करेन्ट एवं पॉवर के मान में वृद्वि करता है
52.इनवर्टर का डीसी को एसी में बदलने की उक्ति कार्य है.
53. कोर्स पिच ब्लेंड की लंबाई 1.8 मिमी होती है.
54. कास्ट आयरन प्रतिशतता 3% से 5% होती है.
56. नीले रंग का कलर 6 होता है.
57.सी.आई. पाइप कास्ट आयरन का बनाता है.
58. सर्फेस प्लेट की चारों भुजाओं 90 डिग्री एंगल पर बनी होती है.
59. क्रॉस कट चीजल की-वे बनाने के लिए प्रयोग होती है.
60. रफ फाइल पर प्रति इंच दांतों की संख्या 20 से 25 होती है.
61. SCR होता है. Silicon Controlled Rectifier
62. फाइल पिच ब्लेंड की लंबाई 0.8 मिमी होती है.
63. किसी चुंबकीय पदार्थ की चुंबकत्व ग्रहण करने की योग्यता सस्सेसेप्टिबिलिटी कहलाती है.
64.एक सेट में टेप 3 होते हैं.
65. शुष्क सेल का वि.वा. बल 1.5 वोल्ट्स होता है.
66. इलेक्ट्रॉन मुक्त इलेक्ट्रॉन के पद पर होते हैं यदि कंडक्शन बैंड पाए जाते हैं.
67.ड्रिल का कटिंग कौण 118 डिग्री होता है.
68. सेलों के समूह को बैटरी कहते हैं.
69.लोड से जुड़ी जाने वाली वाइंडिंग सेकेंडरी वाइंडिंग है.
70. विद्युत स्रोत से जोड़ी जाने वाली वाइंडिंग प्राइमरी वाइंडिंग है.
71. वैद्युतिक मापक यंत्र के संकेतक के कंपनों को नियंत्रित करने वाला अवमंदक बल है.
72.चीजल की लंबाई 50 मिमी से 200 मिमी होती हैं.
73. लेड एसिड सेल का आंतरिक प्रतिरोध 0.08 से 0.010 ओम होता है.
74.काले रंग का कलर कोड 0 होता है
75. सामान्य धातु काटने में 20 से 24 दांतों वाला ब्लेड प्रयोग करते हैं.
76. एक p-n संधि दिष्टकारी की तरह कार्य करता है.
77.एसी परिपथ में शक्ति केवल प्रतिरोध में व्यय होती है.
78. रास्फ कार्ड फाइल नर्म थोड़ा बहुत धातु का प्रयोग होती है.
79. स्व प्रेरण ,सह प्रेरण की इकाई हेनरी (H)होती है.
80. लेड एसिड सेल का वि.वा. बल 2 से 2.2 वोल्ट्स प्रति सेल होता है.
81. चीजल कोल्ड का हॉट होती है.
82. हेक्सा ब्लेड के दातों की सेटिंग सिंगल या सिंपल सेटिंग होती है.
83.ड्रेप पाइप, जल वितरण लाइन आदि में सी. आई. पाइप उपयोगी है.
84. ट्रांसफार्मर का क्रोड परतदार होते हैं जिसमें भंवर धारा के मान कम हो जाते है.
85.भारत में प्रत्यावर्ती धारा के मुख्य आपूर्ति 50 Hz है.
86. हेक्सा ब्लेड लो एलॉय स्टील और हाई स्पीड स्टील धातु के बनाए जाते हैं.
87. रीमर पर बनी फ्लुट्स होती है.
88. जिस कुंजी से ड्रिल चक को खोला या बंद किया जाता है वह ड्रिंक चक की है
89.कार्य को सूक्ष्मता प्रदान करने के लिए मार्किंग ब्लॉक का प्रयोग किया जाता है.
90.चार प्रतिरोध को का एक ऐसा संयोजक जिसके द्वारा हीटस्टोन ब्रिज अज्ञात मान प्रतिरोध का मान ज्ञात किया जाता है.
इस पोस्ट में हमने आपको instrument mechanic question paper हिंदी में बताए हैं जोकि इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक की परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो
sir es tread se job h kya
Sir is trade se kis kis fild mai job mil sakti h tell me sir plz
Sir is trade se kis kis fild mai job mil sakti h tell me sir plz