लोहा काटने की आरी क्या है Hacksaw In Hindi
Hacksaw को हम लोहे काटने की आरी के नाम से भी जानते हैं .Hacksaw भी Hand saw की तरह ही एक प्रकार का Cutting Tool जिसका इस्तेमाल लोहे जैसी धातु को काटने के लिए किया जाता है. कार्यशाला में अक्सर लोहे की पाइप या लोहे की कुछ टुकड़ों को काटने की आवश्यकता होती है जिसके लिए हम लोहे काटने की आरी ( Hacksaw ) का इस्तेमाल करते हैं. लगभग सभी Hacksaw की बनावट C type की होती है. जिसमें ब्लड लगाया जाता है.Hacksaw एडजस्टेबल होती हैं जिन्हें हम अपनी जरूरत के हिसाब से छोटा या बड़ा कर सकते हैं.
इस पोस्ट में आपको Hacksaw के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी कि लोहे काटने की आरी कितने प्रकार की होती हैं और इसके कौन कौन से भाग होते हैं. Hacksaw का इस्तेमाल ज्यादातर प्लंबर करते हैं क्योंकि उन्हें प्लास्टिक और लोहे की पाइप काटनी होती है जोकि Hacksaw की मदद से बहुत ही जल्दी और आसानी से काटी जा सकती है. इसके अलावा लोहे की पतली चादर को काटने के लिए भी Hacksaw का इस्तेमाल किया जा सकता है इसके कुछ मुख्य भाग होते हैं जिसके बारे में नीचे आपको बताया गया है.
हैक्सॉ के भाग (Parts Of Hacksaw)
हैक्सॉ फ्रेम
Hacksaw Frame : हैक्सॉ का मुख्य भाग उसका फ्रेम होता हैं .जोकि C शेप (Shape) मे होता हैं .इसके एक सिरे पर निश्चित स्क्रू लगा होता हैं .जिसमें फ्रेम के अंदर की ओर पिन तथा बाहर की और हैंण्डिल लगा होता हैं .दूसरे सिरे पर एक स्लाइडिंग स्क्रू (sliding screw) जिसमे फ्रेम के अंदर की ओर पिन लगी होती हैं .तथा बाहर कि ओर से एक फ्लाई नट लगा होता हैं .दोनो पिन हैक्सॉ ब्लेड मे बने छिद्रो (holes) मे लगा दी जाती हैं .तथा इसके बाद फ्लाई नट को कसने पर ब्लेड टाइट,फिट हो जाता हैं .जिससे हैक्सॉ काम करने के लिए तैयार हो जाता हैं .हैक्सॉ फ्रेम मुख्य रुप से तीन प्रकार के होते है
फिक्स्ड हैक्सॉ फ्रेम
Fixed Hacksaw Frame : फिक्स्ड हैक्सॉ फ्रेम मे हम मात्र एक लंबाई के ब्लेड का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे यदि फ्रेम 250 मिमी लंबाई का हैं .तो वह इससे छोटा या बड़ा ब्लेड नहीं इस्तेमाल कर पाएगा इस फ्रेम को फिक्स्ड हैक्सॉ फ्रेम कहते हैं .हैंण्डिल के आधार पर यह फ्रेम दो प्रकार के होते हैं.
एडजस्टेबल हैक्सॉ फ्रेम
Adjustable Hacksaw Frame :एडजस्टेबल हैक्सॉ फ्रेम दो टुकड़ों में बना होता हैं .एडजस्टेबल स्क्रू कि और भाग में ग्रुव बने होते हैं इसमें फ्रेम की लंबाई को एडजस्ट किया जा सकता हैं .इस फ्रेम में 200 से 300 मिमी तक के ब्लेड इस्तेमाल किए जा सकते हैं ये फ्रेम तीन प्रकार के होते हैं.
डीप कटिंग हैक्सॉ फ्रेम
Deep Cutting Hacksaw Frame : यह भी सॉलिड फ्रेम कि हि प्रकार का एक ही लम्बाई के ब्लेड को इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया फ्रेम हैं .इसकी गहराई बहुत अधिक रखी जाती हैं .जिससे यह गहराई तक काटने पर भी जॉब मे नही अटकता.
हैक्सॉ ब्लेड
Hacksaw Blade :हैक्सॉ मे कटाई करने वाला पार्ट हैक्सॉ ब्लेड ही होता हैं .यह एक पत्ती (Strip) के आकार मे होता हैं .जिसके दोनो सिरे गोलाई मे कटे होते हैं .इसके दोनो सिरो पर पिन होल (Pin holes) होते हैं .जिनकी सहायता से इसे हैक्सॉ फ्रेम मे फिट (fit) किया जाता हैं .इसकी दोनो या एक साइड मे दाँते (teeth) कटे होते हैं .जो एक दिशा मे झुके हुए होते हैं .हैक्सॉ ब्लेड के लिए कार्बन स्टील,हाई कार्बन स्टील, हाई स्पीड स्टील इस्तेमाल की जाती हैं .दाँते काटने तथा होल बनाने के पश्चात इसे हार्ड व टेम्पर किया जाता हैं .कभी कभी होल वाले भाग को अनील (Anneal) किया जाता है.
ब्लेड की पत्ती की मोटाई 0.6 मिमी से 0.8 मिमी तथा चौड़ाई 12 मिमी से 16 मिमी तक होती हैं .ये 25 मिमी या 30 मिमी लम्बाई मे इस्तेमाल किए जाते हैं. ब्लेड की लम्बाई उसके दोनो सिरो पर बने छिद्रो के केंद्रो के बीच की दूरी होती हैं .दो दांतो के संगत बिंदुओ के बीच की दूरी को दाँतो की पिच (Pitch) कहते हैं. मोटी पिच,या पतली पिच के ब्लेड इस्तेमाल किए जाते हैं .1.5 से 2.0 मिमी तक मोटी पिच,1.0 से 1.5 मिमी तक मध्यम पिच तथा 0.8 से 1.0 मिमी तक फाइन पिच होती हैं. मोटे सेक्शनो के लिए मोटी पिच तथा बारीक (पतले) सेक्शनो के लिए पतली पिच के ब्लेड इस्तेमाल किए जाते हैं .दाँतो पर दिए गए टेम्पर के आधार पर ये दो प्रकार के होते है.
ऑल हार्ड ब्लेड
All Hard Blades : हैक्सॉ ब्लेड का ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) कई प्रकार से किया जाता हैं. कुछ ब्लेडो की सम्पूर्ण बॉडी (body) को ऊष्मा उपचार द्वारा हार्ड व टेम्पर किया जाता हैं .इन्हे ऑल हार्ड ब्लेड (All hard blades) कहते हैं. इन ब्लेडो के दाँते आसानी से घिसते नही हैं .परंतु आरी के तिरछा होने या फंसने पर झटका लगते ही टूट जाते हैं .केवल कुशल कारीगर ही इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमे लचीलापन (flexibility) नही होता ये ब्लेड हाई कार्बन स्टील या हाई स्पीड स्टील के बनाये जाते हैं .इस प्रकार के ब्लेड का इस्तेमाल कठोर धातुओ को काटने मे किया जाता है
हाफ हार्ड ब्लेड
Half Hard Blade : ब्लेड को टूटने से बचाने के लिए दाँतो की ओर आधी चौडाई तक ही उसे हार्ड किया जाता हैं .शेष भाग मुलायम ही बना रहता हैं. जो उसे टूटने से बचाता हैं . इस ब्लेड की कठोरता कम रहती हैं. फलत: इसके दाँते जल्दी हि घिस जाते हैं. परंतु ब्लेड मे लचीलापन (flexibility) होने के कारण इसे अकुशल या अर्ध्दकुशल कारीगर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं .इसका इस्तेमाल कम कठोर या मुलायम धातुओ को काट्ने के लिए किया जाता है.
Power Hacksaw
बिजली द्वारा चलने वाली Hacksaw को ही इलेक्ट्रिक Hacksaw या पावर Hacksaw कहते हैं.एक साधारण Hacksaw से हम किसी वस्तु को बड़ी ही आसानी से काट तो सकते हैं लेकिन उसे काटने में काफी ज्यादा समय लगता है इसीलिए आज इंडस्ट्रियल कार्य के लिए इलेक्ट्रिक Hacksaw का इस्तेमाल किया जाता है जिससे बड़ी ही आसानी से और बहुत जल्दी लोहे जैसी धातु को काटा जा सकता है.
इस पोस्ट में आपको लोहे काटने की आरी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें और अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें.
.ये 25 मिमी या 30 मिमी लम्बाई मे इस्तेमाल किए जाते हैं ye galat hai
250se 300mm लंबाई के होते हैं
Power saw ka cutting stroke hota hai?
A) forward direction
B) backward direction
Power saw ka cutting stroke hota hai?
A) forward direction
B) backward direction
Belding ke purijankari
Belding ke purijankari
Hacksaw frame konsa metal ka bma hota hai
Hacksaw frame konsa metal ka bma hota hai
kon s matel k hota h hacksaw ka blade
sir power hacksaw use karte karte blade ko tight karne ki jarurat hoti h ya nhi
sir power hacksaw use karte karte blade ko tight karne ki jarurat hoti h ya nhi