Fitter Theory Solved Paper In Hindi
फिटर थ्योरी साल्व्ड पेपर इन हिंदी – आईटीआई में फिटर की ब्रांच इंपॉर्टेंट मानी जाती है. क्योंकि फिटर के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में बहुत ज्यादा नौकरियां निकलती है इसलिए ITI में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी फिटर ट्रेड से अपनी ITI करना चाहते हैं तो जो भी विद्यार्थी फिटर ट्रेड से अपनी ITI कर रहा है उनके लिए आज इस पोस्ट में हम Fitter Theory Solved Paper फिटर थ्योरी इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए गए .अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
⚪ गिनती के रूप में
⚪ कई ब्लेडों के सेट के रूप में
⚪ संख्या के रूप में
2. सरफेस इंडीकेटर की स्टाइल्स किस धातु की बनी होती है –
⚪ माइल्ड स्टील
⚪ हाई काब्रन स्टील
⚪ हाई स्पीड स्टील
3. कर्तन- औजार द्वारा व्यास छिद्र व्यास के सिरों पर सीमित दूरी तक प्रवणित (तिरछा) कोर बनाने में निम्नलिखित खराद संक्रियाँ की जाती है :
⚪ चैम्फरिंग
⚪ काउण्टर सिंकिंग
⚪ काउण्टर बोरिंग
4. आउट साइड माइक्रोमीटर का निम्न में से भाग स्पिडल को आगे बढ़ने से रोकता है : अ) A ब) स)
⚪ थिंबल
⚪ स्पिडल
⚪ बैरेल
5. लेथ में चेंज गियर्स किस अवस्था में बदलने चाहिए?
⚪ स्थिर अवस्था
⚪ कोई भी अवस्था
⚪ इनमें से कोई नहीं
6. चिन्ह सरफेस रफनैस का कितना मान व्यक्त करता हैं –
⚪ 16 से 40 माइक्रोन
⚪ 40 से 80 माइक्रोन
⚪ उपरोक्त में से कोई नहीं
7. निम्न में से बोल्ट का हैड नहीं होता तथा दोनों सिरों पर चूड़ियाँ कटी होती है:
⚪ स्टड
⚪ हुक बोल्ट
⚪ आई बोल्ट
8. नाक से बह रहे खून को रोकने का निम्न में से उपाय अच्छा है:
⚪ पीड़ित को उल्टा लेटाकर
⚪ कॉफी पिलाकर –
⚪ पीड़ित को बैठाकर उसके सिर को थोड़ा ऊपर की ओर मोड़ना एवं नाक को ठंडा करने का प्रयास करना।
9. टूटे टैप को निकालने के लिए निम्न में से एक्सट्रैक्टर को घुमाया जाता है :
⚪ किसी भी दिशा में
⚪ सीधी
⚪ एंटी क्लॉक वाइज
10. इंजीनियर हथौड़ी का भार निम्न में से होता है :
⚪ 130 ग्राम
⚪ 200 ग्राम
⚪ 250 ग्राम
11. ग्रीस गन के प्रकार निम्न में से है
⚪ आटोमेटिक प्रेशर गन
⚪ लीवर टाइप
⚪ उपरोक्त सभी
12. ”A” ग्रेड के ”V” Block की लंबाई निम्न में से होती है :
⚪ 200 मि. मी.
⚪ 50 मि. मी.
⚪ 100 मि. मी.
13. एण्टी-फ्रिक्शन बियरिंग द्वारा अधिक भार ट्रान्सफर किया जाता है, तो निम्न में से कौन-सा बियरिंग प्रयोग किया जाता है?
⚪ रोलर बियरिंग
⚪ थ्रस्ट बियरिंग
⚪ इनमें से कोई नहीं
14. प्रत्येक बियरिंग में लगे तेल या ग्रीस प्वाइंट में निम्न में से फिट रहता
⚪ पेंच
⚪ नट
⚪ कोई नहीं
15. वर्नियर ऊँचाई गेज से निम्न में से सुक्ष्मता में माप ले सकते है।
⚪ 0.04 मि.मी.
⚪ 0.02 मि.मी.
⚪ 0.05 मि.मी.
16. प्रेरक कठोरण में मध्यम आवृति की धारा से निम्न में से मि. मी. कठोरण गहराई मिलता है
⚪ 1.5 से 2.0 मि. मी.
⚪ 1.5-1.8 मि. मी.
⚪ 1.5 से 5.0 मि. मी.
17. सोलिड बुश निम्न में से किस धातु के बने होते हैं :
⚪ पीतल
⚪ लेड
⚪ ब्रोंज (कांसा)
18. रिवेट का व्यास ज्ञात करने वाले सूत्र निम्न में से निम्न में से है:
⚪ D=1.2t
⚪ D=1.8t
⚪ D=1.20t
19. निम्न में से युक्ति का प्रयोग बहु-उत्पादन में जॉब को क्लेम्प करने के लिए किया जाता है :
⚪ गेज
⚪ हाउसिंग
⚪ फिक्सचर
20. स्क्रू पिच गेजों का मानक एवं परास निम्न में से अंकित रहता है :
⚪ इश्तेहार पर
⚪ कहीं भी नहीं
⚪ उपरोक्त सभी पर
21. टेलीस्कोपीक गेज का प्रयोग निम्न में से किया जाता है।
⚪ झिरी काटने
⚪ आंतरिक माप
⚪ उपरोक्त सभी
22. शैकल की परिभाषा निम्न में से है :
⚪ जिन क्रेन का यह ऐसा आधार होता है जो भार को उठाने में सहायक होता है
⚪ स्टाउट बोल्ट को डालने के लिए तीन लेग्स के बीच में से एक होल रिंग बना होता है
⚪ यह एक चलने वाली मशीन होती है जिसको ट्रॉली भी कहते
23. लो कार्बन स्टील को निम्नलिखित में से स्टील कहते हैं:
⚪ लोहा मिश्रण
⚪ माइल्ड स्टील
⚪ बॉक्साइट
24. श्री प्वांइट इंटरनल माइक्रोमीटर का निम्न में से अल्पतमांक है :
⚪ 0.005 मिमी.
⚪ 0.004 मि.मी.
⚪ 0.001 मिमी.
25. वर्नियर हाइट गेज से मार्किंग करने के लिए किस स्क्राइबर को प्रयोग किया जाता है?
⚪ स्ट्रेट स्क्राइबर
⚪ पॉकेट स्क्राइबर
⚪ इनमें से कोई नहीं
26. खनिज तेल कौन-से होते हैं?
⚪ सोल्यूबल ऑयल
⚪ मॉबिल ऑयल
⚪ पानी
27. लेथ मशीन पर काउंटसिंक प्रक्रिया के लिए जॉब के सिरों को सहारा देने के लिए निम्न में से केंद्र का प्रयोग किया जाता है
⚪ फ्लाई कटर
⚪ हैड स्टॉक
⚪ पाइप केन्द्र
28. साधारण कैलीपर्स निम्न में से धातु के बनाए जाते हैं :|⚪
⚪ कार्बनस्टील
⚪ माइल्ड स्टील
⚪ स्टेनलेस स्टील
29. यदि धातु चादरों की विक्षेप बड़े क्षेत्र में हो और बड़ा वक़ बनाता है। तो उसे निम्न में से कहेंगे
⚪ तोड़ना
⚪ बंकन
⚪ काटना
30. एक इंच के 64 वें भाग को निम्न में से कहते हैं :
⚪ चूल
⚪ इंच
⚪ मिमी
31. विस्ट ड्रिल में नाक और शैंक के बीच का हिस्सा निम्नलिखित में से है :
⚪ लैंड
⚪ बॉडी क्लीयरेंस
⚪ बाडी
32. स्कू ब्रैड में निम्न में से शिखर और जड़ को मिलाने वाली सतह है –
⚪ शिखर
⚪ गहराई
⚪ रूट
33. टूल पोस्ट ग्राइण्डिग हील के केन्द्र से 114 से अधिक नीचा नहीं होना चाहिए।
⚪ 5 मिमी
⚪ 10 मिमी
⚪ 12 मिमी
34. नाइट्राइडिंग के लवण-कुंड में रखने से पूर्व कार्य-खंडों को निम्न में से °C तक तप्त किया जाता है
⚪ 400°C
⚪ 250°C
⚪ 500°C
35. सुरक्षित कार्य करने का निम्न में से तरीका अच्छा है –
⚪ कार्य को जल्दी करने का तरीका
⚪ कार्य को देर से करने का तरीका
⚪ कार्य करने का एक प्रभावित और अच्छा तरीका
36. हाई कार्बन स्टील की फोर्जिंग करनी है। इसे किस तापमान तक गर्म करना चाहिए।
⚪ पीला
⚪ हल्का पीला
⚪ सफेद
37. बैल्ट द्वारा स्लिपरहित ट्रांसमिशन प्राप्त करने के लिए निम्न बैल्ट का प्रयोग करेंगे
⚪ Vबैल्ट
⚪ फ्लैट बैल्ट
⚪ टूण्ड या ट्रिनिंग बैल्ट
38. सफेद धातु में निम्न में से प्रमुख मिश्रण होता है :
⚪ लोहा
⚪ काँसा
⚪ पीतल
39. एक ‘Ra’ का मान कितना होता हैं –
⚪ 0.000001 मि. मी.
⚪ 0.00000001 मि. मी.
⚪ 0.01 मि. मी.
40. कैलीपर का साइज निम्न में से लिया जाता है :
⚪ भार से
⚪ इसकी चौड़ाई से
⚪ इनमें से कोई नहीं।
41. गेजों की लैपिंग करने के लिए किस एब्रेसिव का प्रयोग किया जाता है-
⚪ बोरोन कार्बाइड
⚪ डायमण्ड
⚪ एल्युमीनियम ऑक्साइड
42. पिन पंच निम्न में से मिमी. की लम्बाई में नर्लिंग किए हुए होते हैं:
⚪ 130मिमी.
⚪ 140मिमी.
⚪ 160मिमी.
43. जब छोटा टैप कॉपर एल्यूमीनियम इत्यादि धातु के निचले हिस्से में टूट गया हो तो उसे निकालने के लिए निम्न में से माध्यम उपयोग किया जाता है:
⚪ गैस वैल्डिंग
⚪ सोल्डरिंग
⚪ ब्रेजिंग
44. निम्न में से ब्रेक डाउन मेंटीनेंस का संक्षेप में क्या नाम है:
⚪ BP
⚪ CD
⚪ BD
45. मीट्रिक माइक्रोमीटर के थिम्बल को निम्न में से समान भागों में बांटा होता है
⚪ 50
⚪ 60
⚪ 70
46. टेपर्ड ह्वील विशेषतः किस ग्राइण्डिग के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
⚪ रफ ग्राइण्डिग के लिए
⚪ प्रिसीजन ग्राइण्डिग के लिए
⚪ उपरोक्त सभी
47. ताँबे की टेन्साइल स्ट्रेन्थ (Tensile) कितनी होती है?
⚪ 3m- TON/Cm।
⚪ 3.5m- TON/Cm
⚪ 4.5m- TON/Cm
48. काउंटरसिंक शीर्ष स्क़ एवं रेशे साफ करने के लिए काउंटर सिकिग का कोण होता है :
⚪ 130°
⚪ 1120
⚪ 450
49. डिवाइडर की टांगे निम्न प्रकार से होती है :
⚪ एक उंची तथा एक नीची टांग
⚪ दोनों सिधी एक समान
⚪ इनमें से कोई नहीं
50. समतल आकृतियों में प्राय: निम्न में से भुजाएँ होती है:
⚪ निर्धारित भुजाएँ
⚪ अनिश्चित भुजाएँ
⚪ उपरोक्त सभी
इस पोस्ट आपको Fitter Theory Questions And Answers In Hindi Pdf Fitter Trade Theory Question Papers Pdf Iti Fitter Question And Answer In Hindi Pdf Iti Fitter Trade Theory In Hindi Pdf फिटर थ्योरी इन हिंदी पीडीएफ आईटीआई मॉडल पेपर 2018 Fitter Theory Paper In Hindi Fitter Model Question Paper With Answer से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए गए हैं जो की ITI की फिटर ट्रेड से संबंधित हैं जो भी विद्यार्थी आईटीआई में फिटर ट्रेड से अपनी पढ़ाई कर रहा है उसके लिए यह प्रश्न उत्तर बहुत ही फायदेमंद है और अगर आपका इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें