Basic Knowledge

Basic Knowledge, Solar System

सोलर पैनल का कनेक्शन इन्वर्टर बैटरी के साथ कैसे करे

अपने सिस्टम को ज्यादा से ज्यादा एफिशिएंट बनाने के लिए अपने सोलर पैनल के कनेक्शन बहुत ही सही तरह से करना बहुत ही जरूरी होता है. आपके पास में कितने भी वाट का पैनल हो लेकिन उसकी जो VOC रेंज है. वो मायने करती है. आपके सोलर इनवर्टर को और सोलर चार्ज कंट्रोलर के लिए क्योंकि हमारा जो इनवर्टर या सोलर चार्ज कंट्रोलर होता है. वह एक लिमिट तक ही VOC को स्पोर्ट करता है. ऐसा नहीं है. कि आप कितने भी पैनल को सीरीज में जोड़कर उसकी VOC बढ़ा दे यहां पर हम बात करने वाले हैं. कहां पर किस कंडीशन के अंदर आपको किस तरह के कनेक्शन करने चाहिए और अगर आप गलत कनेक्शन करते हैं. तो क्या आपको नुकसान हो सकता है

Scroll to Top