घर पर Battery Charger कैसे बनाये
अगर आपके पास 12/9/6 वोल्टेज की बैटरी है और उसके लिए आप चार्जर बनाना चाहते हैं और आपको नहीं पता कि इसके लिए आपको किस-किस कंपोनेंट की जरूरत पड़ेगी. और कैसे आप उन कंपोनेंट को जोड़कर बैटरी के लिए चार्जर बना सकते हैं. घर पर 12/9/6 वोल्ट की बैटरी के लिए चार्जर बनाना बहुत ही आसान है. लेकिन यह है बैटरी की क्षमता के ऊपर निर्भर करता है कि उसके लिए किस प्रकार का चार्जर बनाया जाए.
इस पोस्ट में हम आपको एक साधारण 12/9/6 वोल्ट की बैटरी के लिए चार्जर बनाना बताएंगे. यह बैटरी आपको कंप्यूटर के UPS मैं भी देखने को मिलती है और ऐसे कई और उपकरण है जहां पर इस बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है तो इसके लिए आप चार्जर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं नीचे आपको बताया गया है कि इसके लिए क्या-क्या सामान आप को लाना है और कैसे उसको जोड़ना है.
12 Volt का Battery Charger बनाने के लिए क्या क्या चाहिए
12 वोल्ट की बैटरी का चार्जर बनाने के लिए आपको कम से कम 15 वोल्ट और 3 एंपियर का स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर चाहिए.और 9 वोल्ट की बैटरी का चार्जर बनाने के लिए आपको कम से कम 12 वोल्ट और 6 वोल्ट की बैटरी का चार्जर बनाने के लिए आपको कम से कम 9 वोल्ट का स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर चाहिए. जिससे कि आप 220 वोल्ट को 15/12/9 वोल्ट में बदलेंगे और इसके बाद में आपको कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स कॉन्पोनेंट की जरूरत पड़ेगी और यह कॉन्पोनेंट आपको नीचे बताए गए डायग्राम के आधार पर लाने हैं नीचे आपको दो तरह से बैटरी चार्जर बनाने बताएं जाएंगे जिसमें से आपको जो सही लगे वह तरीका आप अपना सकते हैं.
Simple Battery Charger kaise Banaye
अगर आप एक साधारण बैटरी चार्जर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ एक स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर और रेक्टिफायर और AC to DC फिल्टर की जरूरत पड़ेगी और आप एक बहुत सस्ता अपना बैटरी चार्जर बना सकते हैं.
जैसा कि आप ऊपर डायग्राम में देख सकते हैं. इसमें सिर्फ रेक्टिफायर के बाद में आपको एक कैपिसिटर लगाना है और एक LED प्रतिरोधक के साथ में लगानी है बाकी जब भी आपकी बैटरी चार्ज हो तब यह LED जलना शुरु हो जाए. लेकिन इस साधारण बैटरी चार्जर के नुकसान है अगर आपकी बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी तब आपको पता नहीं चलेगा और यह बैटरी को चार्ज करता रहेगा जिससे आपकी बैटरी खराब भी हो सकती है. अगर आपको पता है कि आपकी बैटरी कितनी देर में फुल चार्ज होती है तभी आप इस चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं नहीं तो आपको नीचे दिया गया बैटरी चार्जर बनाना होगा.
इसमें आपको बैटरी फुल होने के बाद में आपको पता चलेगा कि बैटरी फुल हो चुकी है तब आप उसे बंद कर सकेंगे जिससे कि आपकी बैटरी ज्यादा चार्ज नहीं होगी और बैटरी सुरक्षित रहेगी.
SCR से Battery Charger बनाये
SCR के द्वारा आप अलग-अलग वैल्यू की बैटरियों के लिए चार्जर बना सकते हैं जैसे कि :- 12V, 9V,6V और यह चार्जर सुखी बैटरियों के लिए बहुत फायदेमंद है जो की अक्सर आपको यूपीएस के अंदर देखने को मिलेगी. यह चार्जर ऑटोमेटिक काम करेगा. जब आपकी बैटरी चार्जिंग होने शुरू होगी तब इसमें LED जलेगी और जब आपकी बैटरी फुल हो जाएगी तब भी इसमें एक और LED जलेगी जिससे आपको पता लग जाएगा कि आपकी बैटरी फुल हो गई है और आपको अभी चार्जर बंद कर देना चाहिए.
तो ऊपर चित्र में आप देख सकते हैं कि हमने कैसे इसको कनेक्ट किया है इसके लिए आपको जो जो कंपोनेंट लेकर आने हैं उसकी सूची नीचे दी गई है और उन कंपोनेंट को आप ऊपर दिए गए डायग्राम के आधार पर जोड़ें.
LED1, LED2 | RED – Green |
D1-D2-D3-D4 | 1N5404 Diode |
D5 | 1N4002 Diode |
ZD1 | 6.8V 1W |
SCR1 | 2N6397 SCR |
SCR2 | EC103 SCR |
C1 | 100uF 25V Electrolytic capacitor |
VR1 | 10K Potentiometer |
R1, R5 | 2K |
R2 | 1.5K |
R3 | 560 ohm |
R4 | 10K |
PCB | 1 |
तार | जरूरत के अनुसार |
Soldering सामग्री | जरूरत के अनुसार |
अब आपके पास बैटरी का चार्जर बनाने के लिए पूरी सामग्री है और ऊपर आपके पास डायग्राम भी दिया गया है. तो डायग्राम को देखकर आप आसानी से सभी कंपोनेंट को जोड़ सकते हैं. सभी कंपोनेंट को आप एक PCB पर जुड़े ताकि इन के कनेक्शन आप बहुत आसानी से कर पाएंगे. और सभी कंपोनेंट एक PCB पर लगाने के बाद में आप का सर्किट बहुत छोटा बन जाएगा.
अगर आप अपने सभी कॉन्पोनेंट को एक PCB पर Set करेंगे तो आपकी पीसीबी ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार दिखेगी और एक छोटे से PCB पर ही आपके सभी कॉन्पोनेंट आ जाएंगे इस PCB के साथ में आपको सिर्फ स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर और लगाना है और आपका बैटरी चार्जर पूरा बन जाएगा .
यह चार्जर पूरा बनने के बाद में आपको इसमें कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी. जब आपकी बैटरी फुल चार्ज हो तब आप इसे चार्जर के साथ में जोड़ दीजिए और सर्किट में सप्लाई को शुरू कर दीजिए . अब आपको पता है कि यह बैटरी फुल है तो आपको VR1 को clockwise धीरे धीरे घुमाना है और इसे तब तक घूम आते रहिए जब तक की LED2 जलना शुरु ना हो जाए. जैसे ही आप की LED2 जलने लगती है तब इसे ना घूम आए और यह आपके फुल बैटरी के ऊपर सेट हो जाएगा. जब अगली बार आपकी बैटरी फुल होगी तब यह इस सेटिंग के अनुसार LED2 को ON कर देगा .
सर्किट संशोधन
इस सर्किट की मदद से आप 6V, 9V, 12V का बैटरी चार्जर बना सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको सर्किट में कुछ बदलाव करने होंगे. आपको सर्किट में लगे एंपलीफायर में भी बदलाव करने होंगे. तभी आप इसे 6V, 9V, 12V के अनुसार बदल सकते हैं आपको नीचे इसके कुछ कॉन्पोनेंट और ट्रांसफार्मर की बलि दी गई है जो कि आपको 6V, 9V, 12V के अनुसार बदलने हैं.
Battery Voltage | Transformers Voltage | Zener Diode voltage | R3 and R5 |
6 volts | 9 volts | 3.3 volts | 1K |
9 volts | 12 volts | 4.7 volts | 1.5K |
12 volts | 15 volts | 6.8 volts | 2K |
यह सर्किट एक बहुत बढ़िया 12 वोल्ट की बैटरी का चार्जर के लिए है लेकिन इसमें आपको सिर्फ बैटरी फुल होने पर पता चलेगा कि यह बैटरी फुल हो गई है इसके लिए किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं दी गई है जब आपकी बैटरी फुल हो जाएगी तब आपको यह चार्जर बंद करना होगा नहीं तो इससे आपकी बैटरी को भी नुकसान हो सकता है. लेकिन अगर हम LED2 के साथ Relay का इस्तेमाल करते हैं तो हम बैटरी फुल होने पर बैटरी की सप्लाई को बंद कर सकते हैं जिससे की बैटरी चार्ज होना बंद हो जाएगी.
इस बैटरी चार्जर की मदद से आप एक सामान्य 12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज कर सकते हैं. अगर आप उसके साथ में 6 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करना चाहते हैं. तो आपको ऊपर दिए गए कॉन्पोनेंट को बदलना पड़ेगा तभी आप एक 6 वोल्ट की बैटरी को चार्ज कर पाओगे.इस पोस्ट में आपको how to make a battery charger at home, 12v battery charger circuit diagram , 12v battery charger projects के बारे में बताया गया है अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके बताएं .
बैटरी चार्जर के लिए मैं LED2के साथ Relay का इस्तेमाल करके परिपथ को दिखाइये।
लेकिन अगर हम LED2 के साथ Relay का इस्तेमाल करते हैं तो हम बैटरी फुल होने पर बैटरी की सप्लाई को बंद कर सकते हैं जिससे की बैटरी चार्ज होना बंद हो जाएगी.इसका डायग्राम हमें बनाकर भेजने की कृपा करें मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा
लेकिन अगर हम LED2 के साथ Relay का इस्तेमाल करते हैं तो हम बैटरी फुल होने पर बैटरी की सप्लाई को बंद कर सकते हैं जिससे की बैटरी चार्ज होना बंद हो जाएगी.इसका डायग्राम हमें बनाकर भेजने की कृपा करें मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा
Sir mujhe e rickshaw ke liye charger banana hai jis me 12 volt ki 4 bettry rakhi hui hai aur 20 amp par charge karna hai. Please mujhe bataye ki kya saman lana hai
Sir mujhe e rickshaw ke liye charger banana hai jis me 12 volt ki 4 bettry rakhi hui hai aur 20 amp par charge karna hai. Please mujhe bataye ki kya saman lana hai
Bahut badiya sar
Bahut badiya sar