आर्किटेक्चर क्या है आर्किटेक्चर में करियर की पूरी जानकारी

आर्किटेक्चर क्या है आर्किटेक्चर में करियर की पूरी जानकारी

अगर आर्किटेक्चर की परिभाषा की बात करें तो किसी भी इमारत की योजना, डिजाइन और निर्माण करने वाले को आर्किटेक्चर कहते हैं. एक आर्किटेक्चर का काम होता है कि वह पहले किसी भी संरचना के बारे में एक प्लान बनाएं और फिर उस का डिजाइन तैयार करें और उसके बाद में उसका निर्माण करवाएं. आज हम जितने भी बड़े-बड़े बांध इमारतें देखते हैं जिनके डिजाइन एकदम हटके होते हैं या साधारण भी होते हैं तो यह सभी एक आर्किटेक्चर द्वारा ही बनाए जाते हैं.

अगर आपकी भी रुचि आर्किटेक्चर बनने की है. या आपको भी नए-नए डिजाइन बनाने का शौक है नई-नई इमारतों के बारे में प्लान बनाने में रुचि रखते हैं तो आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग आपके लिए बहुत बढ़िया रास्ता है अपनी रुचि को एक अलग मुकाम तक ले जाने का. तो आज की इस पोस्ट में हम आपको आर्किटेक्चर क्या है, आर्किटेक्चर में करियर, आर्किटेक्चर in hindi, आर्किटेक्चर इन हिंदी, मीनिंग ऑफ आर्किटेक्चर के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

आर्किटेक्चर यानि के वास्तुकला (architecture meaning) का इतिहास बहुत पुराना है आज भी हमारे सामने वास्तु कला के ऐसे ऐसे उदाहरण हैं जिंहें आज बनाना शायद नामुनकिन है लेकिन इनका यह भी नहीं पता कि एक किसने और कैसे बनाए होंगे जिसमें से सबसे पहला और अनोखा उदाहरण है मिस्र के पिरामिड. इनके आकार से लेकर इनके बनाने का तरीका भी सबसे अलग है और यह इतिहास की सबसे बड़ी संरचना है जिसके बारे में आज तक किसी को कोई पता नहीं लगा इसी तरह और भी इतिहास कारों को वास्तुकला के सबूत मिले हैं जिनमें से सिंधु घाटी सभ्यता एक ऐसी सभ्यता है जहां पर वास्तुकला का इस्तेमाल बहुत अच्छे तरीके से किया गया था.

Architectural Engineer कैसे बने

आर्किटेक्चर बनने के लिए आपको डिग्री करने की जरूरत पड़ेगी. आर्किटेक्चर की डिग्री करने के लिए आपको 12वीं कक्षा में गणित और इंग्लिश के साथ में पास होना अनिवार्य है अगर आपने 12 वीं कक्षा गणित और इंग्लिश विषय दोबारा नहीं की तो आप आर्किटेक्चर की डिग्री नहीं कर पाएंगे और आप आर्किटेक्चर नहीं बन पाएंगे. और अगर आपने इंग्लिश और गणित के साथ में 12वीं कक्षा पास भी करी है तो आप के कम से कम 50% अंक होने अनिवार्य है.
और अगर आपने दसवीं कक्षा के बाद में डिप्लोमा किया है तो आप आर्किटेक्चर की डिग्री कर सकते हैं उसके लिए आपको 12 वीं कक्षा में पास होना भी जरूरी नहीं होगा.

Architecture courses

  1. Bachelor of Architecture (B.Arch.)
  2. Master of Architecture (M.Arch)

एक आर्किटेक्चर को सिर्फ यह डिग्री हासिल करने से ही पूरा काम नहीं आएगा आपको कुछ सॉफ्टवेयर भी सीखनी होगी जैसे कि ऑटोकैड या ऐसे सॉफ्टवेयर जिनके अंदर हम आर्किटेक्चर डिजाइन तैयार कर सकते हैं. तभी आप किसी बिल्डिंग का डिजाइन बना पाओगे. तो जैसे आप आर्किटेक्चर के लिए डिग्री कर रहे हो उसी समय साथ के साथ इसके सॉफ्टवेयर भी सीखते रहेंतो नीचे आपको आर्किटेक्चर बनाने वाले सॉफ्टवेयर के नाम दिए गए हैं जिनमें से कोई भी एक सॉफ्टवेयर आप सीख सकते हैं .

1. SketchUp
2. Revit
3. 3D Studio Max
4. Autocad
5. V-Ray
6. Photoshop
7. InDesign
8. Hand Drawing

Architecture career

सिविल इंजीनियर की तरह हे आर्किटेक्चर इंजीनियर की बहुत ज्यादा मांग है. क्योंकि दिन-प्रतिदिन ऐसे नए-नए डिजाइन और बिल्डिंग बनाए जा रहे हैं जो हमने कभी सोचा भी नहीं थे और आगे आने वाले समय में और भी बहुत बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनाई जाएंगी तो इन सभी का डिजाइन एक आर्किटेक्चर इंजीनियर ही बना सकता है इसीलिए आर्किटेक्चर इंजीनियर के लिए बहुत सारी नौकरियों के विकल्प है जिस की सूची नीचे दी गई है.

  • Building surveyor
  • Commercial/residential surveyor
  • Higher education lecturer
  • Historic buildings inspector/conservation officer
  • Landscape architect
  • Planning and development surveyor
  • Production designer, theatre/television/film
  • Structural engineer
  • Town planner

Architectural Engineer की सैलरी

दूसरे सभी इंजीनियर से आर्किटेक्चर इंजीनियर की सैलरी बहुत अच्छी होती है. अगर आप डिग्री करते ही आर्किटेक्चर इंजीनियर बनते हैं तो भी आपकी सैलरी 30000 से ₹40000  महिना होगी जो कि दूसरे इंजीनियर को इतनी नहीं मिलती. तो मास्टर डिग्री करने के बाद में जॉब करना चाहते हैं तो आपकी सैलरी और भी अच्छी हो सकती है लेकिन हमारी सलाह यही है कि आप स्नातक की डिग्री करने के बाद में जॉब करें और साथ में ही अपनी मास्टर डिग्री को पूरा करें.

विदेशों में Architectural Engineer की सैलरी

भारत के मुकाबले विदेशों में सभी इंजीनियर की सैलरी काफी ज्यादा होती है इसी तरह आर्किटेक्चर इंजीनियर की सैलरी भी काफी अच्छी होती है. आर्किटेक्चर इंजीनियर की सैलरी भारत में इतनी अच्छी है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बाहर वाले देशों में कितनी अच्छी हो सकती है नीचे आपको कुछ देशों के नाम और वहां पर कितनी सैलरी एक आर्किटेक्चर को मिलती है और भारत में वह सैलरी कितनी होगी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

Dubai में Architectural Engineer की Salary = लगभग 139,934 AED = 24,75,227 रूपए (2017 में )
Canada में Architectural Engineer की Salary = लगभग C$64,527  = 32,91,639 रूपए (2017 में )
Kuwait में Architectural Engineer की Salary = लगभग  9,382 KWD  =  20,16,857 रूपए (2017 में )
Singapore  में Architectural Engineer की Salary = लगभग S$51,242 = 24,55,889 रूपए (2017 में )
Australia  में Architectural Engineer की Salary = लगभग AU$61,727 =  30,31,864 रूपए (2017 में )

तो ऊपर कुछ देशों के नाम और वहां पर दी जाने वाली सैलरी दी गई है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं .कि विदेशों में भारत के मुकाबले कितनी ज्यादा सैलरी मिलती है. लेकिन विदेशों में नौकरी पाना काफी मुश्किल है .अगर आपने वही से Architecture इंजीनियरिंग की डिग्री की है तभी आपको वहां पर नौकरी जल्दी मिल सकती है. नहीं तो भारत में आपको Architectural इंजीनियर के रूप में कई सालों तक काम करना होगा और आपको काम का अनुभव होने के बाद में ही विदेशों में नौकरी मिलने की संभावना हो सकती है .

तो इस पोस्ट में आपका आर्किटेक्चर इंजीनियर के बारे में पूरी जानकारी दी गई है कि कैसे आप एक वस्तु कला के इंजीनियर बन सकते हैं इसके लिए आपको क्या डिग्री करनी पड़ेगी कहां पर नौकरी कर सकते हैं आपकी सैलरी क्या होगी.अगर अभी भी आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछें .

33 thoughts on “आर्किटेक्चर क्या है आर्किटेक्चर में करियर की पूरी जानकारी”

  1. Dear Sir,
    Kya 12th commerce ke baad B.Architecture aur M.Architecture Kar sakte he?
    Please answer me.
    Agar kar sakte he to kese kare?

    1. Shraddha gambhire

      Sir,,, bsc math ke bad main direct dgree leke arcitecture ki master degree kr skti hu Kya …

  2. Dear…Sir
    mai abhi 12th ke examination dene wala hu uske baat mai architecture clg mai addmission karna chahta hu exam ke baat apse baat karunga sir

  3. Mene 12th biology se puri ki he two main architecture ITI course kar sakta Hoon Math ke Wajah Main biology ki hai

  4. Sir maine government college se diploma Kr Raha hu mairi Es year final hai college Mai padai Hoti nahi hai sir mujhe job kaise milegi mujhe kuch sikhaya nahi h

  5. Sir mai 3 year ka diploma Architecture assistance kiya hai ab aage kya kare
    Jab ki abhi aage padhe
    Esame kitna tak jab mil sakta hai

  6. कपिल कुमार

    Master of architecture course कितने रुपए में कंप्लीट हो जाएगा

  7. Sir mera 12 matha se hai or 55% hai or ITI painter general se kiya hu 75% hai or usake bad maine painting se apprentice kiya hu 75% hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top