5 सबसे बढ़िया Gaming मॉनिटर – Best Curved Gaming Monitor
Best budget gaming monitor – समय के साथ-साथ हर चीज में बदलाव आता रहता हैं. पहले के समय में बड़े साइज के कंप्यूटर होते थे लेकिन धीरे-धीरे कंप्यूटर का साइज छोटा होता गया और आज के समय में आपको कंप्यूटर की जगह काफी छोटे साइज के बढ़िया और अच्छे सलीम लैपटॉप मिल जाते हैं.
इसी तरह से उनकी डिस्प्ले में भी काफी बदलाव आया हैं. पहले के समय में आपको कंप्यूटर के साथ टेलीविजन के डिजाइन के मॉनिटर देखने को मिलते थे लेकिन अब एलसीडी एलइडी पैनल आने के कारण काफी बढ़िया और अच्छी क्वालिटी के मॉनिटर आने लगे हैं. लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं.
जिनके पास आज भी पुराने टाइप के मॉनिटर हैं. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसे मॉनिटर के बारे में बताने वाले हैं. जो कि आपको कम दाम में मिल जाते हैं. और उनके अंदर आपको बढ़िया कलर पिक्सल्स मिलते हैं. तो यदि आप एक बढ़िया मॉनिटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. तो आप इस ब्लॉग में बताए गए किसी भी मॉनिटर को खरीद सकते हैं.
1. ZEBRONICS AC32FHD LED Curved
Gaming monitor curved 32 inch – अगर आप एक बढ़िया और अच्छा बड़े साइज का कंप्यूटर मॉनिटर खरीदना चाहते हैं. तो आप ZEBRONICS AC32FHD LED Curved को खरीद सकते हैं. यह काफी अच्छे डिजाइन के साथ आता हैं. इसके अंदर आपको बेज़लस डिस्प्ले देखने को मिल जाती हैं. इस मॉनिटर का साइज 32 इंची हैं. जो की 1920 x1080 पिक्सल के Resolution के साथ आती हैं.
इसके अंदर आपको 75Hz Refresh Rate का सपोर्ट मिल जाता हैं. और यह देखने में काफी स्लिम और लाइट वेट मॉनिटर हैं. अगर इसके पोर्ट के बारे में बात करेंगे तो इस मॉनिटर में आपको HDMI + VGA Dual Input देखने को मिलता हैं. इसके अंदर आपको इनबिल्ट स्पीकर भी देखने को मिल जाते हैं.
यह मॉनिटर16.7 मिलियन कलर पिक्सल के सपोर्ट के साथ आता हैं. जिससे इसके अंदर आपको काफी अच्छा विजुअल मिलने वाला हैं. यह16:9 aspect ratio के सपोर्ट के साथ आता हैं. अगर आप इस मॉनिटर को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग 12,999 में मिल जाता है.
Check Price2. Samsung 60.9cm (24″) Business Monitor
Best Samsung Monitor : अगर आप सैमसंग कंपनी का एक छोटे साइज का बढ़िया और अच्छा हाई पिक्सल कंप्यूटर मॉनिटर खरीदना चाहते हैं. तो आप Samsung 60.9cm (24″) Business Monitor को खरीद सकते हैं. यह मॉनिटर काफी अच्छा मॉनिटर हैं. इसमें आपको 24 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले देखने को मिल जाती हैं.
जो की75Hz Refresh Rate सपोर्ट के साथ आती हैं. इसके साथ ही इसके साथ इसके अंदर आपको 1920 x1080 पिक्सल का Resolution देखने को मिलता हैं. जिससे इसके अंदर आपको काफी अच्छे बढ़िया कलर पिक्सल्स वगैरा नजर आने वाले हैं. यह एक बढ़िया और अच्छा गेमिंग मॉनिटर हैं.
जिससे इसके अंदर आपको काफी अच्छी गेमिंग का भी एक्सपीरियंस मिलने वाला हैं. इस मॉनिटर में Bezel-Less डिज़ाइन देखने को मिलती हैऔर इसमें आपको 178 डिग्री Viewing Angle मिलता हैं. और देखने में यह मॉनिटर काफी छोटा और लाइट मॉनिटर हैं.
इसमें आपको मॉनिटर पावर केबल एचडीएमआई केबल जैसे कनेक्टर भी देखने को मिल जाते हैं. अगर आप इस मॉनिटर को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग ₹9299 में मिल जाता है.
Check Price3. Acer QG241YH 23.8 Inch Full HD
एसर कंपनी भी काफी बढ़िया और अच्छे मॉनिटर बनती हैं. अगर आप एसर कंपनी का एक बढ़िया और अच्छा कंप्यूटर मॉनिटर खरीदना चाहते हैं. तो आप Acer QG241YH 23.8 Inch Full HD को खरीद सकते हैं. यह एक बढ़िया और अच्छा गेमिंग मॉनिटर हैं. जो कि आपको काफी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देने वाला हैं.
अगर इसके फीचर के बारे में बात करें तो इस गेमिंग मॉनिटर में आपको 23.8 इंच की फुल एचडीसी VA पैनल डिस्प्ले देखने को मिलती हैं. जो की आपको काफी अच्छा विजुअल एक्सपीरियंस देने वाली हैं. इसके साथ ही इसमें आपको 178 डिग्री wide viewing angles एक्सपीरियंस भी मिलने वाला हैं.
इसमें आपको 100Hz refresh rate का सपोर्ट मिल जाता हैं. अगर इसके कनेक्टिविटी फीचर के बारे में बात करें तो इसमें आपको 2 x HDMI 1 x VGA ports और एचडीएमआई केबल दी गई हैं. इसके साथ ही आपको इनबिल्ट स्पीकर भी देखने को मिलती हैऔर यह मॉनिटर एडजेस्टेबल स्टैंड के साथ आता हैं.
जिसको आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. अगर आप इस मॉनिटर को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग 7822 रुपए में मिल जाता है.
Check Price4. ZEBRONICS 24 in 165Hz Gaming Monitor
ZEBRONICS 24 in 165Hz Gaming Monitor भी एक अच्छा गेमिंग मॉनिटर हैं. इस मॉनिटर ने आपको काफी अच्छे फीचर मिलते हैं. और इसका डिजाइन मुझे काफी ज्यादा बढ़िया लगा अगर इसके फीचर के बारे में बात की जाए तो इस मॉनिटर में आपको 24 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्पले देखने को मिलती हैं.
जो की एक जो की 1920×1080 फुल एचडी पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ आती हैं. और इसमें 16.7 मिलियन कलर पिक्सल मिलते हैं. जिससे इसके अंदर आपको काफी अच्छे कलर पिक्सल्स नजर आने वाले हैं. यह16:9 aspect ratio के सपोर्ट के साथ आता हैं. इसके साथ ही इसमें आपको 165Hz Refresh Rate का सपोर्ट मिलता हैं.
जो कि आपको गेमिंग के दौरान काफी बढ़िया एक्सपीरियंस देने वाली हैं. यह मॉनिटर काफी स्लिम और लाइट वेट बेसलेस मॉनिटर हैं. इसको आप अपनी गेमिंग, एडिटिंग और कंटेंट क्रिएशनके लिए यूज़ कर सकते हैं. इसमें आपको मेटल एडजेस्टेबल स्टैंड देखने को मिलता हैं. जिसको आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.
अगर इसके पोर्ट के बारे में बात करें तो इसमें आपको दो एचडीएमआई, डीपी इनपुट, हेडफोन जैक जैसे पोर्ट भी देखने को मिल जाते हैं. अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको 9,999 रुपए में मिल जाता है.
Check Price5. ViewSonic 24 Inch Full HD
अगर आप एक सस्ता कंप्यूटर मॉनिटर खरीदना चाहते हैं. तो आप ViewSonic 24 Inch Full HD को खरीद सकते हैं. यह मॉनिटर काफी अच्छा मॉनिटर हैं. इस मॉनिटर में आपको 24 इंची फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले देखने को मिलती हैं. जो की 1920×1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती हैं.
इसके साथ इसकी डिस्प्ले के अंदर आपको काफी सारे फीचर देखने को मिलते हैं. जिसमें आपको Wall mount, Flicker Free Built-in Low Blue Light Screen, Eye Care जैसे फीचर मिल जाते हैं. यह डिस्प्ले100Hz refresh rate के सपोर्ट के साथ आता हैं. इसके साथ ही इसमें आपको 250 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता हैं.
अगर इसके कनेक्टिविटी फीचर के बारे में बात करें तो इसमें HDMI 1.4 x 1, VGA x 1, 3.5mm Audio Out x 1,Wall Mount जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिल जाते हैं.
यह मॉनिटर देखने में काफी बढ़िया अच्छा लाइट वेट मॉनिटर हैं. जिसका डिजाइन भी काफी अच्छा हैं. इसके साथ ही इसमें आपको इनबिल्ट स्पीकर भी मिल जाते हैं. अगर आपइस मॉनिटर को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको 8599 में मिल जाता है.
Check Priceऊपर हमने आपको कुछ ऐसे मॉनिटर के बारे में बताया हैं. जो कि आप अपने कंप्यूटर के लिए खरीद सकते हैं. अगर आपका इम्यूनिटी के बारे में कोई सवाल या सुझाव हैं. तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं