आरआरबी लोको पायलट के लिए आईटीआई वेल्डर के प्रश्न उत्तर
वेल्डर ट्रेड आईटीआई में होती है जिससे कोई भी विद्यार्थी डिप्लोमा कर सकता है. और वेल्डिंग की ट्रेड से डिप्लोमा करने के बाद में विद्यार्थी रेलवे में नौकरी पा सकता है. रेलवे विभाग में वेल्डर ट्रेड के लिए काफी नौकरी निकाली जाती है. तो जो उम्मीदवार रेलवे विभाग में नौकरी पाना चाहता है वह अपनी वेल्डर ट्रेड से फॉर्म भर सकता है. और रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर सकता है. तो जो विद्यार्थी रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उनके लिए इस पोस्ट में हम आईटीआई वेल्डर बुक्स वेल्डर जॉब वैकैंसीय आईटीआई वेल्डर जॉब्स इन रेलवे वेल्डर नौकरी वेल्डर जॉब सैलरी वेल्डर भर्ती वेल्डर थ्योरी इन हिंदी आईटीआई वेल्डर ट्रेड से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जिससे कि आप आरआरबी लोको पायलट की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
1. 8 SWG इलेक्ट्रोड का व्यास अधिकतम है.
2. वेल्डिंग में चिपिंग हेमर्स का प्रयोग वेल्डिंग से स्लैग हटाने के लिए होता है.
3. गैस वेल्डिंग कम मोटी प्लेटो पर होती है.
4. दुर्घटना का मुख्य कारण लापरवाही का परिणाम होता है.
5. विद्युत चाप का तापक्रम 3700 डिग्री सेल्सियस से 4000 डिग्री सेल्सियस होता है.
6. 20 SWG इलेक्ट्रोड का व्यास न्यूनतम है.
7. फ्लेम कटिंग विधि द्वारा 0.5 से 2000 mm मोटी धातु को आसानी से काटा जा सकता है.
8. 3 mm मोटी माइल्ड शीटो की वेल्डिंग के लिए 12 इलेक्ट्रोड उपयुक्त होगा.
9. होज पाइप की कम से कम लंबाई 5 मीटर होनी चाहिए.
10. ऑक्सीजन 118.8 डिग्री सेल्सियस तापक्रम पर लगभग 51 किलोग्राम प्रति वर्ग सेमी पर तरल अवस्था में आती है.
11.TIG वेल्डिंग का अर्थ है. Tungsten inert gas welding
12. धातुएं प्राकृतिक में खनिज रूप में मिलती है .
13. स्पेलटर का गलनांक 500 डिग्री सेल्सियस होता है.
14. वेल्डिंग मोटर जनरेटर की दक्षता लगभग 80 से 90% होती है.
15. वायु में आर्गन भार 1.3% होती है.
16. पानी में ऑक्सीजन की मात्रा भार के आधार पर 90% है.
17.कैल्शियम हाइड्रोक्साइड सफेदी के लिए और खाद डालने के लिए उपयोगी होता है.
18. स्टील वेल्ड करने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड अक्रियाशील गैस का प्रयोग किया जाता है.
19. ऑक्सीडाइजिंग फ्लेम का रंग नीला होता है.
20.एल्युमीनियम एलाय के लिए उपयुक्त वेल्डिंग टंगस्टन आर्क वेल्डिंग है.
21. ऑक्सीजन सिलेंडर की चूड़ियां दाएं हाथ की होती है .
22. वीड का ऊपरी तल उत्तल होना चाहिए.
23. आर्गन का उबलांक 185.7 डिग्री सेल्सियस होता है.
24. मैगनीज स्टील में मैगनीज की मात्रा 12% होती है.
25. फोर्ज वेल्डिंग में तापक्रम 1200 डिग्री सेल्सियस होता है.
26. गैस वेल्डिंग में फिलर रॉड का कार्य जोड़ो की मजबूती बढ़ाने में किया जाता है.
27. कारबुराइजिंग फ्लेम का तापमान 3100 डिग्री सेल्सियस होता है.
28. ऑक्सी एसिटिलीन ज्वाला वेल्डिंग के लिए काम आती है.
29. औद्योगिक उपयोग के लिए ऑक्सीजन की तैयारी 1857 ई.में शुरू हुई.
30. सोल्डर का गलनांक 300 डिग्री सेल्सियस होता है.
31. नर्म फ्लेम का वेग 10-15 मीटर प्रति सेकंड होता है.
32. डेटोनेशन में फलेम का वेग 100 मीटर प्रति सेकंड होता है.
33. कार्बन आर्क द्वारा कास्ट आयरन, तांबा, एल्युमिनियम धातु को वेल्ड किया जाता है.
34. कोटीड इलेक्ट्रोडज के उपयोगों के संबंध में प्रयोग 1912 ई. में. शुरू हुआ.
35.TIG वेल्डिंग में प्रयुक्त फ्लक्स बोरेक्स, एश,एमिनियम क्लोराइड होता है.
36. हेलमेट तथा हैड-शील्ड दोनों में से अधिक उपयोगी हेलमेट है.
37. एसिटिलीन के विषय में मनुष्य को 1836 ई. में पता चला.
38. स्टील रेल की वेल्डिंग थरमिट वेल्डिंग द्वारा की जाती है.
39. धरती पर ऑक्सीजन की मात्रा भार के आधार पर 50% है.
40. फिलर वर्टिकल वैल्डिंग में फिलर रॉड का कोण हमेशा 30 डिग्री रखा जाता है.
41. रेक्टिफायर स्टैक ए.सी. को डी.सी. में बदलने का काम करते हैं.
42. फिलर रॉड जोड़ों की खाली भरने के लिए काम में आती है.
43. ऐसीटिलीन एवं ऑक्सीजन 1:1 में उपयोग की जाती है.
44. हवा हाइड्रोजन से 14.37 गुना हल्की होती है.
45. रेक्टिफायर वेल्डिंग सेट ए.सी. डी.सी. दोनों प्रकार की विद्युत धारा सप्लाई पर कर सकता है.
46. वेल्डिंग में सबसे अधिक मोटर जनरेटर सेट मशीन उपयोग की जाती है.
47. कास्यं वेल्डिंग में ऑक्सीडाइंजिंग फ्लेम का प्रयोग होता है.
48. कांस्य में तांबा और जस्ता होता है.
49. न्यूट्रल फ्लेम का तापमान 3200 डिग्री सेल्सियस होता है.
50. हाइड्रोजन ज्वलनशील गैस है.
51. स्टील पाइप का निर्माण प्रतिरोध वेल्डिंग द्वारा होता है.
52. ऑक्सी एसिटिलीन ज्वाला का ताप लगभग 3600 डिग्री सेल्सियस होता है.
53. ऑक्सीजन सिलेंडर का रंग काला होता है.
54. वेल्डिंग में बिजली शताब्दी का उपयोग 19वीं शताब्दी के अंत में शुरू हुआ.
55. वेल्डिंग ट्रांसफार्मर द्वारा लिया गया लोड उच्च प्रेरकीय होता है.
56. काटन चूड़ी रेगुलेटर को एसिटिलीन गैस सिलेंडर से जुड़ने में प्रयोग होती है.
57. ऑक्सी हाइड्रोजन ज्वाला का तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस होता है.
58. वेल्डिंग रॉड का व्यास अपनी इच्छानुसार होना चाहिए.
59. रेक्टिफायर स्टैक की प्लेटों पर सलीनियम धातु की तह होती है.
60. गैस वेल्डिंग में प्रयुक्त गैस एसिटिलीन तथा ऑक्सीजन होती है.
61. लेफ्टवर्ड वैल्डिंग का उपयोग 5 मिमी मोटाई की शीटों के लिए किया जाता है.
62.कार्बन आर को पूर्णरूप से काम में लाने योग्य एम.वी वर्नार्डोज ने बनाया.
63. साधारणतया लौंग आर्क की लंबाई 6 किमी रखी जाती है.
64.आर्गन एक निष्क्रिय गैस है.
65. एसिटिलीन की आग को रेत यां आग बुझाने वाले यंत्र से बुझाना चाहिए.
66. कटाई के दौरान 1800 डिग्री सेल्सियस तापमान पर लोहा तथा स्टील ऑक्सीजन में जलने लगते हैं.
67. वेल्डिंग ट्रांसफार्मर को प्रयुक्त कर लोड का पावर फैक्टर वेल्ड किये जाने वाले मटेरियल पर बहुत कम निर्भर करता है.
68. इलेक्ट्रोड धनात्मक टर्मिनल रिवर्स पोलेरिटी से जुड़ा होता है.
69. इलेक्ट्रिक वेल्डिंग करते समय ए.सी. पूर्ति स्टेप डाउन ए.सी. वेल्डिंग ट्रांसफार्मर के माध्यम से मिलती है.
70. फिलर रोड का प्रयोग जोड़ की मोटाई को पूरा करने के लिए किया जाता है.
71. एसिटिलीन सिलेंडर की चूड़ियां बाएं हाथ की होती है.
72. वेल्डिंग कार्यों में प्रयुक्त रैक्टिफायर्स सेलेनियम धातु रैक्टिफायर्स होते हैं.
73. एसिटिली सिलेंडर का रंग लाल होता है.
74. एसिटिलीन गैस में गैस का अधिकतम दबाव 2 किग्रा होता है.
75.डायनेमो की खोज 18वीं शताब्दी में हुई.
76. स्टील सेक्शन के जोड़ों को स्थायी जोड़ने के लिए वेल्डिंग विधि का प्रयोग किया जाता है.
77.ऐसीटिलीन कैल्शियम कार्बन डाइऑक्साइड + पानी की क्रिया से बनाई जाती है.
78. साधारण आकार के सिलेंडर में हाइड्रोजन की मात्रा 5.5 घन मीटर होती है.
79. 1 किग्रा फ्यूल ऑयल से 0.35 से 0.4 घन मीटर रिटार्ट गैस बनती है.
80. एसिटिलीन गैस 85 डिग्री सेल्सियस तापक्रम पर ठोस अवस्था में आ जाती है.
81. ग्रे आयरन की वेल्डिंग गैस वेल्डिंग प्रकार से की जाती है.
82. आर्क से उत्पन्न हुई गर्मी का तापक्रम लगभग 3400 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाता है.
83. एसिटिलीन सिलेंडर में गैस का दबाव 15 किलोग्राम प्रति वर्ग सेंटीमीटर होता है.
84. वेल्डिंग सेट का दूसरा नाम आर्क वेल्डर है.
85. ए.सी. वेल्डिंग सेट के लिए प्रयोग किए जाने वाला ट्रांसफार्मर स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर होता है.
86. एसिटिलीन का रासायनिक सूत्र C2 H2 है
87. वेल्डिंग में उपयोग होने वाले दस्ताने चमड़ा पदार्थ के बने होते हैं.
88. हाई प्रेशर गेज 300 किलोग्राम प्रति वर्ग सेमी तक प्रेशर पढ़ सकती है.
89. हाइड्रोजन 257.3 डिग्री सेल्सियस ताप क्रम पर ठोस अवस्था में बदल जाती है.
90.छोटी आर्क में लंबाई साधारणता 2 मिमी से कम होती है.
ऊपर आपको वेल्डिंग थ्योरी pdf welding book in hindi pdf वेल्डर ट्रेड वेल्डर ट्रेड थ्योरी हिंदी पीडीएफ वेल्डर नौकरी आईटीआई वेल्डर बुक्स पीडीऍफ़ वेल्डर भर्ती 2017 iti paper in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जो कि एक वेल्डर विद्यार्थी के लिए बहुत ही उपयोगी है. और आरआरबी लोको पायलट में इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न भी पूछे जाते हैं. तो अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं
Sir iti electrician ka rrb locopoilet ka paper bhajeye
http://www.enggbharat.com/%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%87%e0%a4%b2%e0%a5%87/