2.5 Kva Solar System Price in India
आप सभी को पता होगा की हमारी वेबसाइट पर आपको हर दिन नई सोलर सिस्टम से संबंधित नई-नई जानकारी देखने को मिलती है या फिर सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर, सोलर चार्ज कंट्रोलर, इस तरह के प्रोडक्ट की हर दिन नई नई जानकारी आपको देखने को मिलती है यदि आप का भी सोलर सिस्टम में इंटरेस्ट है या फिर आप अपने घर के लिए सोलर इनवर्टर या फिर सोलर पैनल सोलर बैटरी खरीदना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करके अच्छे से जानकारी ले सकते हैं.
अपने घर के लिए बढ़िया सोलर सिस्टम ले सकते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं 2.5 किलो वाट के सोलर सिस्टम के बारे में और हम आपको बताएंगे कि सोलर सिस्टम पर किस-किस उपकरणों की जरूरत होगी यानी कि 2.5 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए आपको कौन सा इनवर्टर लेना होगा और इसके ऊपर कितनी सोलर बैटरी लगेगी.
इसके ऊपर कितने सोलर पैनल लगाऐ और सबसे मेन बात जो है वह है कि इसके ऊपर कितना खर्चा आएगा तो यह सभी चीजें हम आपको यहां पर बताने वालें है तो दोस्तो आप भी अपने घर के लिए बढ़िया सा और 2 किलो वाट या फिर इसे थोड़ा ज्यादा लोड चलाने के लिए सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ऊपर से लेकर नीचे तक जरूर पढ़ें जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आप के लिए कौन सा सोलर सिस्टम बढ़िया रहेगा तो चलिए शुरू करते हैं.
S.No. | Brand | Modal | Load Capacity | Inverter Type | Battery Required | Panel Capacity |
1. | Luminous | NXT+ 2.5 KVA | 2.5 KVA | MPPT | 4 Battery | 2000 Watt |
2. | Exide | 2.5KVA Hybrid Inverter | 2.5 KVA | PWM | 3 Battery | 2700 Watt |
1.Luminous 2.5 Kva Solar System Price
हमारी लिस्ट में सबसे पहले है Luminous कंपनी का 2.5 किलो वाट का सोलर इनवर्टर है यह इन्वर्टर 2.5 किलोवाट तक का लोड चला सकता है और इसकी v.o.c 165 वोल्ट दी गई है और इसके ऊपर आप 36/60/72 सेल वाले सोलर पैनल लगा सकते हैं यह इन्वर्टर MPPT टाइप का है इसकी करंट रेटिंग 50A दी गई है इसके ऊपर आप 2 किलो वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं यह इन्वर्टर 48 वोल्ट को सपोर्ट करता है तो इसके ऊपर आपको चार बैटरी लगानी होगी.
यह इन्वर्टर प्योर साइन वेव वाला है इसके साथ में आपको मिलती है 2 साल की वारंटी तो यह तो होगी इसकी स्पेसिफिकेशन अब बात करते है इसके प्राइस की तो इसका प्राइस ऑनलाइन ₹ 44,500 के करीब दिया है तो यदि आपको 2 किलोवाट तक का लोड चलाना है या फिर 2.5 किलोवाट तक का लोड चलाना है तो आपके लिए यह इन्वर्टर बेस्ट है यह आपको लॉन्ग पावर बैकअप देगा क्योंकि इसके नीचे चार बेटियां लगेगी.
इस इन्वर्टर की कैपेसिटी जो है वह कम है इसलिए आपको इस इन्वर्टर से लॉन्ग पावर बैकअप मिलेगा हां यह बात है कि आपको एक बार शुरुआत में इसके थोड़े प्राइस जो है वह ज्यादा देने पड़ेंगे तो हमने यहां पर लिस्ट में आपको जो है इसका टोटल प्राइस भी बताया है और प्रोडक्ट का प्राइस भी उनके सामने दिया है
2 किलोवाट के सोलर पैनल जो वह ₹ 50,000 के करीब होंगे क्योंकि हमने यहां पर सोलर पैनल का प्राइस ₹ 25 पर वाट माना है और सोलर पैनल का प्राइस हमेशा ही पर वाट के हिसाब से आता है और इसके साथ में जो 2 किलो वाट के सोलर पैनल लगाने के लिए माउंटेन स्ट्रक्चर यानि की स्टैंड की जरूरत होगी उसका प्राइस हमने माना है यहां पर ₹ 10,000 और 4 सोलर बैटरी का प्राइस हमने यहां पर मान है ₹ 48,000 और यह प्राइस जो है.
वह 150 Ah की बैटरी का है और मार्केट में आपको लगभग 10,000 से 12,000 रूपये के बीच में एक 150 Ah की सोलर बैटरी मिल जाएगी और इसका टोटल जो है वह लास्ट में हमने आपको बताया है कि ₹ 1,52,500 के करीब आपका टोटल खर्चा आ जाएगा यहां पर आप एक बात ध्यान रखें कि यहां पर हमने आपको इंस्टॉलेशन का खर्च नहीं बताया यह सिर्फ हमने प्रोडक्ट का खर्चा बताया है.
यानी इन्वर्टर, सोलर बैटरी, सोलर पैनल सोलर स्टैंड इन का प्राइस हमने आपको बताया यह आप खुद भी इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर कंपनी द्वारा ही यह इंस्टॉल करवा भी सकते हैं
S.No. | Product | Description | Price |
1. | Brand | Luminous | |
2. | Solar Inverter | 2.5KVA Solar Inverter | Rs. 44,500 |
3. | Charge Controller Type | MPPT | |
4. | Maximum input voltage (Voc) | 165 V | |
5. | Charge Controller Rating (Amps.) | 50 Amps | |
6. | Required Solar Panel | 2000 W | Rs. 50,000 |
7. | Mounting Structure | GI Channel For 2 Kva Solar Panel | Rs. 10,000 |
8. | Required Solar Battery | 4 | Rs. 48,000 |
9. | Warranty | 5 years for complete system, 25 years for solar panels | |
10. | Total Price | Approx. | Rs. 1,52,500 |
2.Exide 2.5 Kva Hybrid Solar System Specifications & Price
हमारी लिस्ट में नंबर दो पर है Exide कंपनी का 2.5 किलो वाट का हाइब्रिड सोलर इनवर्टर यह हाइब्रिड इन्वर्टर है यानी कि यह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम और ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम दोनों का कॉन्बिनेशन है तो यदि बात करें इसकी स्पेसिफिकेशन की तो इसकी v.o.c 90 वोल्ट दी गई है और इसमें जो सोलर चार्जर कंट्रोलर दिया गया है वह PWM टाइप का है और 50 एंपियर करंट रेटिंग के साथ में हैं.
इसके ऊपर आप लगा सकते हैं 2700 वाट तक के सोलर पैनल तो यदि आपको अपने घर में 2 किलोवाट से थोड़ा सा ज्यादा लोड चलाना है या फिर 2 किलो वाट ही लोड चलाना है तो आपके लिए यह इन्वर्टर बेस्ट है यह 36 वोल्ट को सपोर्ट करता है तो इसके ऊपर आपको तीन बैटरी लगानी होगी तो यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस कि तो इस इन्वर्टर का प्राइस ₹ 20,000 दिया गया
बाकी हमने आपको यहां पर सभी उपकरणों के अलग-अलग प्राइस बताएं हैं जैसे कि ₹ 20,000 का हमारा इन्वर्टर हो गया और 2700 वाट के सोलर पैनल का प्राइस 67,500 रूपये के करीब होगा और यहाँ पर हमने सोलर पैनल का प्राइस 25 रूपये पर वाट माना है और 15,000 रूपये माने है हमने 2700 वाट के सोलर पैनल लगाने के लिए जो स्टैंड आएगा.
उसके और तीन बैटरी हमने मानी है ₹ 36,000 की हमने 3 बैटरी मानी है 12,000 रपये पर बैटरी के इसाब से तो इनका टोटल प्राइस जो होगा वह ₹ 1,38,500 होगा और यहां पर हमने आपको इंस्टॉलेशन का खर्च नहीं बताया है यह सिर्फ हमने आपको प्रोडक्ट का प्राइस बताया है यदि आप पुरे सिस्टम को इंस्टॉल करेंगें तो इसका प्राइस और बढ़ जाएगा
S.No. | Product | Description | Price |
1. | Brand | Exide | |
2. | Solar Inverter | 2.5KVA Hybrid Inverter | Rs. 20,000 |
3. | Charge Controller Type | PWM | |
4. | Maximum input voltage (Voc) | 90 V | |
5. | Charge Controller Rating (Amps.) | 50 Amps | |
6. | Required Solar Panel | 2700 W | Rs. 67,500 |
7. | Mounting Structure | GI Channel For 2.5 Kva Solar Panel | Rs. 15,000 |
8. | Required Solar Battery | 3 | Rs. 36,000 |
9. | Warranty | 5 years for complete system, 25 years for solar panels | |
10. | Total Price | Approx | Rs. 1,38,500 |
तो यहां पर हमने आपको दो इन्वर्टर बताए हैं अलग-अलग कंपनी के और यह दोनों ही 2.5 किलो वाट के लोड को चलाने के लिए है वैसे सोलर प्रोडक्ट कंपनी बहुत ही कम बनाती है 2.5 किलो वाट के इनवर्टर क्योंकि ज्यादातर लोगों को 2 किलो वाट के सोलर सिस्टम की जरूरत होती है या फिर 3 किलो वाट या फिर 5 किलो वाट के फिर भी यह लुमिनस और एक्साइड दो कंपनी के सोलर इन्वर्टर हमने आपको बताये हैं.
जिससे आप 2.5 किलो वाट तक का लोड आसानी से चला सकते हैं तो इनकी स्पेसिफिकेशन यहां पर हमने आपको बता दी है और साथ में हमने इनका प्राइस भी यहां पर बता दिया है बस यहां पर हमने आपको 2.5 किलो वाट सोलर सिस्टम के इंस्टॉलेशन का खर्चा नहीं बताया है क्योंकि इंस्टॉलेशन का खर्चा कंपनी के ऊपर डिपेंड करता है कि कौनसी कम्पनी कितना खर्चा लेती है
यदि आपको यह लगे कि यह दोनों सोलर सिस्टम महंगे हैं तो आप एक काम और भी कर सकते हैं आप अपने घर के जरूरत के हिसाब से लोड को कैलकुलेशन करके उतने ही वाट का नार्मल इन्वर्टर ले सकते हैं और सोलर बैटरी ले सकते हैं और सोलर पैनल ले सकते हैं जितने भी वाट के सोलर पैनल आपको लगाने हो और एक ले सकते हैं आप सोलर चार्ज कंट्रोलर तो उससे क्या होगा कि आपका कम से कम आधा खर्चा बस जाएगा.
क्योंकि एक सोलर इन्वर्टर ही है जिसका सबसे ज्यादा प्राइस मार्केट के अंदर होता है और यदि आप एक नॉर्मल इन्वर्टर लेंगे तो उसका प्राइस करीब 13,000 से 15,000 के आसपास में मिलेगा और एक सोलर चार्ज कंट्रोलर का प्राइस 3 से 4,000 के आसपास में मिलेगा तो टोटल बात यह है कि 20 से 25 हजार में लगभग आपका एक 2.5 किलो वाट का इनवर्टर और सोलर चार्ज कंट्रोलर आ जाएगा.
जैसा कि आपने अभी देखा होगा कि हमने यहां पर 2.5 Kva के 2 इन्वर्टर बताये थे उनका प्राइस कितना है इनका प्राइस करीब 40 से 50 हजार के बीच में दिया गया है तो आप इतने ज्यादा खर्चे से बच सकते हैं सोलर चार्ज कंट्रोलर का यूज करके ही आप अपने घर में आधे पैसे बचा सकते हैं और बढ़िया सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं तो इसके बारे में यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं कि कितने वाट के इन्वर्टर के ऊपर कौनसा सोलर चार्जर कंट्रोलर लगेगा या फिर कितने सोलर पैनल के ऊपर कौन सा सोलर चार्ज कंट्रोलर लगेगा.
तो उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा 2.5 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम के प्राइस और इनकी स्पेसिफिकेशन के बारे में तो इसके बारे में यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो या आपको इसके बारे में कुछ भी समझ में ना आया हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं तो मिलते हैं इस तरह की नेक्स्ट जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद.