Livfast Solar Panel Price 2022 लिवफास्ट सोलर पैनल की कीमत
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब आज की इस पोस्ट में हम आपको Livfast कंपनी के सोलर पैनल के बारे में जानकारी देने वाले हैं आज का जो समय है वह टेक्नोलॉजी वाले समय है और यहां पर हर दिन आपको अलग-अलग प्रकार के और बढ़िया-बढ़िया नए-नए टेक्नोलॉजी के साथ सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर, सोलर बैटरी सभी प्रोडक्ट आपको देखने को मिल जाते हैं ऐसे में यह बात आपके ऊपर डिपेंड करती है कि आप अपने घर के लिए सोलर प्रोडक्ट को खरीदते समय कितनी बढ़िया कंपनी का चुनाव करते हैं जो प्रोडक्ट आप खरीद रहें उसके साथ आपको कितनी वारंटी मिलती है उसमें क्या-क्या स्पेसिफिकेशन है या उसकी मैन्युफैक्चरिंग कितनी बढ़िया है यह सभी चीजे कंपनी के ऊपर डिपेंड करती है
तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Livfast कंपनी के सोलर पैनल के बारे में जानकारी देने वाले हैं यहां पर हम आपको Polycrystalline और Monocrystalline दोनों प्रकार के सोलर पैनल के बारे में जानकारी देंगे और साथ में उनकी स्पेसिफिकेशन के बारें में भी सभी डिटेल हम यहां पर आपको देंगे और साथ में हम इनका प्राइस भी आपको बताएंगे और यह भी बताएंगे कि आपको अपने घर के लिए कौन सा सोलर पैनल खरीदना चाहिए तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं.
Types of Livfast Solar Panel
हर कंपनी अलग-अलग प्रकार के सोलर पैनल बनाती है और बहुत सी कंपनी अब तक काफी सारे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल बना चुकी है और बहुत सी कंपनियां अभी पीछे है लेकिन Livfast कंपनी दो टाइप के ही सोलर पैनल बनाती है पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन और आगे कुछ समय बाद आपको यह कंपनी सभी प्रकार के सोलर पैनल अवेलेबल करा देगी वैसे मार्केट में आपको चार प्रकार के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन, हाफ कट और बायफेशियल
Polycrystalline Solar Panel
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल देखने में नीले रंग के होते हैं और यह थोड़े कम एफिशिएंसी के साथ आते हैं इसी के कारण यह थोड़े सस्ते होते हैं मार्केट में आपको सबसे सस्ता पैनल जो मिलेगा वह पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल ही मिलेगा और आज के समय में लगभग आपको चार प्रकार के सोलर पैनल देखने को मिल जाएंगे पहला है पॉलीक्रिस्टलाइन दूसरा है मोनोक्रिस्टलाइन और तीसरा है हाफ कट सोलर पैनल और चौथा है बाई फेशियल लेकिन हर सोलर ब्रांड अभी तक यह सभी टाइप के सोलर पैनल मैन्युफैक्चरर नहीं कर सकता है कोई कोई ब्रांड जो है अभी तक चारों टाइप के सोलर पैनल बनाते हैं सभी कंपनीज अभी तक सारे सोलर पैनल नहीं बनाती है
Monocrystalline Solar Panel
मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल देखने में काले रंग के होते हैं और इनकी एफिशिएंसी पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से ज्यादा होती हैं यह कम धूप में भी सही से काम करते हैं और आपको पूरी बिजली बना कर देते हैं और इसी कारण से इनका प्राइस थोड़ा सा ज्यादा होता है तो यह बात आपके ऊपर डिपेंड करती है कि आपके पास कितना बजट है और आप कौन से टाइप का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं
Livfast Solar Panel Price List
क्र.सं | Model & Watt | Module Voltage | Price | Price Per Watt |
1. | 40 Watt Solar Panel | 12V | Rs.1,500 | Rs.32 |
2. | 50 Watt Solar Panel | 12V | Rs.1,900 | Rs.32 |
3. | 75 Watt Solar Panel | 12V | Rs.2,850 | Rs.30 |
4. | 100 Watt Solar Panel | 12V | Rs.3,600 | Rs.30 |
5. | 160 Watt Solar Panel | 12V | Rs.5,440 | Rs.28 |
6. | 275 Watt Solar Panel | 24V | Rs.9,350 | Rs.28 |
9. | 325 Watt Solar Panel | 24V | Rs.11,050 | Rs.28 |
40 Watt Solar Panel
ये 40 वाट का सोलर पैनल जो है वह 12 वोल्ट का सोलर पैनल होता है इसका इस्तेमाल छोटे डीसी उपकरण चलाने के लिए किया जाता है जैसे कि 12 वोल्ट की डीसी LED या फिर 12 वोल्ट के छोटे डीसी फैन या फिर यदि आपको कोई 12 वोल्ट की छोटी बैटरी चार्ज करनी है तो उसके लिए भी आप इसका यूज कर सकते हैं इसका प्राइस जो है वह 1,500 रूपये के आसपास हो सकता है क्योंकि यह छोटा पैनल है इसलिए थोड़ा सा महंगा होता है इसके बाद हम बात करते हैं 50 वाट के सोलर करने के बारे में
50 Watt Solar Panel
यह 50 वाट का सोलर पैनल भी छोटे साइज का ही होता है यह भी 12 वोल्ट का ही सोलर पैनल होता है इसका इस्तेमालर भी आप DC उपकरणो को चलाने के लिए कर सकते हैं जैसे की डीसी फैन वगैरा या फिर यदि आपको कोई 12 वोल्ट की बैटरी चार्ज करनी है तो उसके लिए यूज कर सकते हैं इसका प्राइस 1,900 रूपये के आसपास हो सकता है
75 Watt Solar Panel
यह भी 12 वोल्ट का सोलर पैनल है 75 वाट का सोलर पैनल थोड़ा बड़ा हो जाता है इसका इस्तेमाल ज्यादातर स्ट्रीट लाइटों में किया जाता है सड़कों के ऊपर जो सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाती है उसके उपर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है या फिर जो घरों में सोलर लाइट लगी होती है उसके लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है और यदि आपको अपने घर के थोड़े ज्यादा DC उपकरण चलाने है तो उसके लिए भी इसका इस्तेमाल आप कर सकते है और इसके प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस कुछ 2,850 रूपये के आस पास है
100 Watt Solar Panel
100 वाट का सोलर पैनल थोड़ा बड़ा हो जाता है इसका इस्तेमाल आप अपने घर के 500/600 वाट के इन्वर्टर के ऊपर भी कर सकते हैं या फिर यदि आपको इन्वर्टर की बैटरी को चार्ज करने के लिए इसका इस्तेमाल करना है तो बीच में आप सोलर चार्ज कंट्रोलर लगाकर इस सोलर पैनल से अपने इन्वर्टर की बैटरी भी चार्ज कर सकते हैं और यह सोलर पैनल भी 12 वोल्ट का ही होता है और इसके प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस कुछ 3,600 रूपये के आस पास है
160 Watt Solar Panel
160 वाट के सोलर पैनल का इस्तेमाल भी सोलर इन्वर्टर या फिर नॉर्मल इन्वर्टर के ऊपर किया जा सकता है और इस सोलर पैनल का इस्तेमाल आप 1 किलोवाट तक के इन्वर्टर के ऊपर कर सकते हैं यह भी 12 वोल्ट का सोलर पैनल होता है यदि आपके घर में 1 किलो वाट का इनवर्टर है तो उसके ऊपर आप इस सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके प्राइस के बारे में बात करें तो इसका प्राइस 5,440 के आसपास है
275 Watt Solar Panel
275 वाट को सोलर पैनल 24 वोल्ट का होता है और इस सोलर पैनल का इस्तेमाल आप किसी भी इनवर्टर के ऊपर कर सकते हैं चाहे बड़ा सोलर सिस्टम हो या फिर छोटा सभी में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है और यदि बात करें इस सोलर पैनल के प्राइस की तो इसका प्राइस कुछ 9,350 के आसपास हो सकता है
325 Watt Solar Panel
325 वाट का सोलर पैनल काफी बड़ा सोलर पैनल है इसका इस्तेमाल बडे सोलर सिस्टम प्रोजेक्ट में किया जाता है जहां पर कई मेगा वाट का सोलर सिस्टम लगाना हो वहां पर इसका इस्तेमाल किया जाता है और हमारे घरों में भी हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं मान लीजिए आपके इन्वर्टर के ऊपर 1 किलो वाट के सोलर पैनल की जरूरत है तो 325-325 वाट के 3 पैनल आप अपने सोलर इन्वर्टर के ऊपर लगा सकते हैं तो इसे आपका सोलर सिस्टम अच्छे से काम करेगा और यदि बात करें इस सोलर पैनल के प्राइस के बारें में तो इसका प्राइस कुछ 11,050 के आसपास है
Livfast Mono Solar Panel Price List
क्र.सं | Model & Watt | Module Voltage | Price | Price Per Watt |
1. | 165 Watt Solar Panel | 24V | Rs.5,280 | Rs.32 |
2. | 375 Watt Solar Panel | 24V | Rs.11,250 | Rs.30 |
165 Watt Solar Panel
ये 165 वोल्ट का मोनोटाइप का सोलर पैनल 24 वोल्ट का है यह मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल है इसलिए थोड़े हाई इफिशिएंसी के साथ आते हैं और यह ज्यादा बिजली बनाते हैं तो इसका इस्तेमाल आप किसी भी इनवर्टर के ऊपर कर सकते हैं या फिर नॉर्मल इनवर्टर के ऊपर यदि आप सोलर चार्ज कंट्रोलर लगाकर अपनी बैटरी को चार्ज करना चाहते हैं तो वहां पर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल जो है आप बड़े इनवर्टर के ऊपर भी कर सकते हैं इसके प्राइस के बारे में बात करें तो इसका प्राइस मार्केट में आपको कुछ 5,280 के आसपास देखने को मिल जाएगा.
375 Watt Solar Panel
यह मोनोक्रिस्टलाइन टाइप का 375 वाट का सोलर पैनल है और यह भी 24 वोल्ट का सोलर पैनल और इसका इस्तेमाल बड़े सोलर प्रोजेक्ट के अंदर किया जाता है और इसको आप अपने घर में भी लगा सकते है मेरी बात करें सोलर पैनल के प्राइस की तो इसका प्राइस कुछ 11,250 रुपए के आसपास हो सकता है.
तो ऊपर हमने आपको पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन दोनों टाइप के सोलर पैनल के बारे में जानकारी दी है और उनका प्राइस भी हमने आपको बताया है तो यह कोई फिक्स प्राइस नहीं है यह हमने आपको ऑनलाइन सोर्स के थ्रू ही बताया है सोलर पैनल का प्राइस हमेशा पर वाट के हिसाब से होता है जैसे कि 30 रूपये पर वाट या 35 रूपये पर वाट जिस भी ब्रांड का जो प्राइस होता है वही प्राइस आपको लगेगा और इसी तरह से लीव फास्ट कंपनी के सोलर पैनल का प्राइस भी जो है.
30 रूपये या फिर 32 रूपये पर वाट के हिसाब से होता है यदि आप अपने घर में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं या फिर कोई बड़े सोलर प्रोजेक्ट के लिए सोलर पैनल लेना चाहते हैं तो आप नजदीकी डीलर से जाकर बात कर सकते हैं वहां पर आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी और इसके बारे में कोई सवाल है सुझाव है या फिर आपको कोई और जानकारी लेनी है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं तो मिलते हैं.
सर,
मेने अपने 150ah बैट्री के लिए 180वाट के 2पैनल livfast के लिए है, साथ में 50amp.mppt smarten controller भी है।
क्या मुझे और पैनल की आवस्यकता है और कनेक्शन सीरीज /पैरर में होगा?