Best Solar Garden Lights in India सोलर लाइट की कीमत

Best Solar Garden Lights in India सोलर लाइट की कीमत

Solar Garden Lights के काफी सारे फायदे है जैसे कि उनमें वायर्स नहीं होते तो वायर्स नहीं होती वहां पर करंट (शोक) लगने की कोई संभावना नहीं है और क्योंकि वायर्स नहीं होते और उसको चार्ज करने के लिए कोई बिजली की जरूरत नहीं पड़ती वह सोलर पावर से चार्ज होते हैं तो यह सारा जो सिस्टम है वह के बॉक्स के अंदर अच्छे से पेक कर दिया जाता है जिसकी वजह से यह वाटरप्रूफ हो जाते हैं.

इसके अलावा इस की पोजीशन आप आसानी से चेंज कर सकते हैं एक जगह से दूसरी जगह पर क्योंकि वायर्स नहीं है तो आपको कोई जरूरत नहीं है जी जहां पर हम इसको इंस्टॉल करेंगे तो वहाँ पर आपको बिजली कनेक्शन नहीं चाहिए होगा मेंटेनेंस भी ज्यादा नहीं होती इसकी सेफ्टी की बात करे तो इसकी सेफ्टी इतनी बढ़िया होती है मान लीजिये आपके पास से बड़ा सा एरिया है फार्म हाउस जैसा बड़ा सा एरिया है जहां पर आपको अंधेरा लगता है वहां पर आप सोलर गार्डन लाइट्स यूज कर सकते हैं ना तो आपको वायर की टेंशन लेने की जरूरत है.

रात में रोशनी इतनी रहेगी कि आपकी जो सेफ्टी होती हैं एरिया की वो ऑटोमेटिकली बढ़ जाती है तो फायदे तो इसके काफी सारे हैं तो कुछ लोग इसको आलरेडी इंस्टोल करने में लगे हुए है तो इसलिए मै ये पोस्ट बनाने में में लगा हुआ हु इस पोस्ट में मै आपको कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स बताउगा जो Solar Garden Lights खरीदते समय आपको ध्यान में रखने होते है और मार्किट में अलग अलग टाइप की Solar Garden Lights के बारे में मै आपको बताउगा उनका प्राइस कितना है उनके फीचर्स क्या क्या होते है और आप उन्हें सस्ते में कहा से पर्चेस कर सकते है ये सारी बाते आज हम इस पोस्ट में करेंगे तो चलिए बिना टाइम वेस्ट करे इस पोस्ट को शुरु करते है

Types Of Light

अगर आप अपने घर के Garden के लिए Solar Lights खरीदने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको निर्णय लेना पड़ेगा की आप किस टाइप की लाइट खरीदने की सोच रहे है मार्किट में अलग अलग टाइप की Solar Garden Lights मिल जाएगी जैसे की Wall Mounted Lights अलग होती है जिनको आप Wall पर इंस्टोल कर सकते है इसके अलावा एक सिम्पल लाइट होती है Garden Lights जिनमे पाइप होता है नीचे की तरफ और आपको कुछ नही करना आसानी से इंस्टोल होती है.

आपको बस इनको प्रेशर लगा कर जमीन में गाड़ना है और वो निचे इंस्टोल हो जाती है इसके अलावा डेकोरेटिव लाइट्स होती है डेकोरेटिव लाइट्स में चाहे वो Solar Lights बेशक हो वहा पर थोड़े से वायर आपको झेलना पड़ेगा वहा पर थोडा वायर का सिस्टम आपको करना पड़ेगा इसके अलावा स्टेप Lights होती है वो वाकवे Lights होती है वो काफी डिम होती है उनकी ब्राइट नेस इतनी ज्यादा नही होती थोड़ी थोड़ी लाइट जहा पर आप चलते है वहा पर आपके साइड वाला जो एरिया होता है.

वहा पर आप इसको इंस्टोल कर सकते है और वहा थोड़ी थोड़ी लाइट्स आपके पेरो के ऊपर प्रोवाइड करती है जिससे की आपको ठोकर न चलते समय आप देख के चल सके की आपके सामने क्या आ रहा है तो वो काफी डिम होती है तो आपको सबसे पहले ये कंसीडर करना पड़ेगा की किस टाइप की लाइट इंस्टोल करने की सोच रहे है इनमे कुछ मोसन सेंसर लाइट भी आती है जिन पर ये होता है की आप इनको Wall पर इंस्टोल कर दीजिये अपने एरिये पे जंहा पर आप वंहा से निकलते है.

अँधेरा रहता है आप Wall पर इंस्टोल कर दीजिये और पूरी रात डिम जलेगी या फिर आप उनकी सेटिंग बदल दे की वो ना जले तो आप उनको उस सेटिंग पर भी रख सकते है की वो जले ही ना और जेसे ही उनके निचे आयेगा वो मोशन सेंसर की मदद से वो डिटेक्ट कर लेगी और कुछ टाइम के लिए वो ऑन हो जाएगी तो मोशन सेंसर लाइट भी इसमें मिल जाएगी तो आप निर्णय लीजिए की आपको कोन सी लाइट लेनी है जब एक बार Types Of Light निर्णय करले की

Brightness Color

इसके बाद उसकी Brightness कितनी होनी चाहिए या फिर किस कलर की आप लाइट लेना चाहते हैं अभी मैंने आपको जो डिफरेंट टाइप की लाइट बताइ इनमें कुछ मॉडल ऐसे होते हैं जिनमें आपको मल्टीपल कलर ऑप्शन मिल जाएंगे फॉर एग्जांपल अगर आप डेकोरेटिव लाइट लेने जा रहे हैं तो वहां पर काफी सारे ऑप्शन कलर मिल जाते हैं लेकिन आपकी वॉल पर लाइट माउंटेड होने वाली है वह लेना चाह रहे हैं तो वहां पर आपको मल्टीपल कलर ऑप्शंस नहीं मिलेंगे ब्राइटनेस का भी अकेला वॉल माउंटेड लाइट लेना चाह रहे हैं तो वहां पर ब्राइटनेस काफी ज्यादा मिलेगी लेकिन आप जो आपकी वॉल की लाइट होती हैं अगर आप वह लेने की सोच रहे हैं तो वहां पर ब्राइटनेस काफी ज्यादा मिलेगी.

Battery Type Size

नेक्स्ट इसमें आपको बैटरी का ध्यान रखना होता है और बैटरी में आपको भी ध्यान रखना होता है कि किस टाइप की बैटरी के अंदर इंस्टॉल्ड है अलग से इंस्टॉल करवाने की जरूरत नहीं होती वह लाइट जो आप लेंगे उसके अंदर ही इंस्टॉल होती है छोटी साइज की होती है इसमें काफी डिफरेंट टाइप की मिलती है लेकिन जो लिथियम आयन बैटरी होती है वह काफी बढ़िया होती है क्योंकि उसका साइज काफी छोटा होता है और उसमें ज्यादा पावर आपको मिल जाती हैं तो लिथियम आयन बैटरी आप उसमें हमेशा चेक कीजिए

Solar Cell

इसके अलावा सोलर सेल जो उस लाइट के ऊपर छोटा सा सोलर सेल इंस्टॉल्ड है उसकी क्वालिटी भी आपको पता करनी होती है जैसे कि डिफरेंट टाइप्स की सोलर सेल्स होते हैं जैसे कि बोलो होते हैं poly होती है Mono Cells होते है या फिर आमोरफॉर सेल्स भी आपको मिल जाते है तो हमेशा देखिए कि किस टाइप का सेल उसमें इंस्टॉल्ड है अगर आप Poly वाला लेंगे तो वह आपको थोड़ा सस्ता पड़ेगा वो वाली लाइट आपको थोड़ी सस्ती पड़ेगी लेकिन इसकी क्वालिटी Mono के मुकाबले थोड़ी कम होती है तो आप अगर बढिया क्वालिटी वाला लेना चाहते है तो अप Mono क्वालिटी वाला ले सकते है लेकिन वो थोडा सा आपको Expensive पड़ेगा और थोडा महँगा भी

Backup Time

ये बैटरी और Solar Panel का कोम्पो है ये थोडा सा आपको ध्यान रखना होता है क्योकि इसी पर डिपेंड करता है की आप जो लाइट खरीद रहे है उसमें बैकअप टाइम आपको कितना मिलेगा वैसे तो यह लाइट होती हैं यह ऑटोमेटिक ऑन ऑफ लाइट्स होती हैं तो दिन में पूरे दिन से सूरज की रोशनी से चार्ज होती हैं तो जैसे ही श्याम होती हैं यह अपने आप ही लाइट ऑन हो जाते हैं और उसके बाद कितनी देर तक आप इन्हें ऑन रखना चाहते हैं श्याम को 6:07 बजे तक अंधेरा हो जाता है और सुबह 5:00 बजे तक अंधेरा ही रहता है यानि 12 घंटे का आपको बैकअप चाहिए होगा तो बैटरी और सोलर पैनल का जो कोम्बो है वह बढ़िया होना चाहिए बढिया क्वालिटी के होने चाहिए तभी आपको इतना बड़ा Backup मिलेगा

Warranty

और लास्ट में आपको Solar Warranty का ध्यान रखना होता है वेसे तो मै आपको बतादू ज्यादातर जो लाइट्स जो मार्किट में इस वक्त मोजूद मिलेगी वो सारी चाइना की तरफ से बनकर आती है उस पर कोई ऐसी कोई वारंटी आपको नहीं मिलती लेकिन फिर भी आप जहां से पर्चेस कर रहे हैं एक बार देखिए उन पर आपको 2 महीने 3 महीने 6 महीने कम से कम वारंटी मिलती है तो बढ़िया है ऐसे में अगर कुछ लाइट्स खराब हो जाती हैं तो आप उनको आसानी से बदला सकते हैं अब जब आपको पता है कि सोलर लाइट खरीदते समय आपको किन किन पॉइंट्स का ध्यान रखना होता है आपको कुछ ऐसी सोलर गार्डन लाइट्स दिखाता हूं जो मार्केट में मौजूद है विद प्राइस एंड फीचर के साथ

Motion Sensor Solar Light

हमारी इससे लिस्ट में नंबर वन पोजिशन भी जो हमने रखी हैं वो है Motion Sensor Solar Light यह वाली जो लाइट्स है यह वॉल पर है आपको इंस्टॉल करवानी है तो फिर 200 से लेकर 2000 तक के आपको मार्केट में कहीं भी मिल जाएंगी तो यह डिपेंड करता है कि किस साइज की लाइट आप लेने जा रहे हैं इनमें एक बेसिक लाइट्स जो आपको मिलती है उनमें कम LED बल्ब आपको मिलेंगे लेकिन एक बड़ी साइज की आप लेने जाएंगे तो वह ज्यादा एरिया कवर आएंगे तो उसका प्राइस बढ़ जाता है.

बरसों से 2000 के बीच इस प्राइस रेंज में जी आपको मिल जाएंगे इनके अंदर Inbuilt Battery होती है Inbuilt Solar panel या Inbuilt Solar Cell जो भी आप कहें वो Inbuilt होता है अलग से आपको कुछ लगाने की जरूरत नहीं है सिर्फ आप पर पर्चेज करें और इनको इंस्टॉल करदे आप अपनी वॉल पर और आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है Auto On Of Feature इसमें आपको मिल जाता है यानी कि शाम होती है जैसे ही अंधेरा होता है तो यह ऑटोमेटिक अपने आप ऑन हो जाएंगे और दिन होते ही अपने आप रिचार्ज होना स्टार्ट हो जाएंगे इसमें आपको मल्टीपल ऑप्शंस मिल जाते हैं आपको मोशन सेंसर मिलता है तो मोशन सेंसर में यह फायदा आपको मिल जाता है तो ऑप्शन्स सेट कर सकते हैं जैसे ही शाम होते हैं.

आप चाहते हैं कि आप की लाइट बंद रहे और जैसे ही कोई लोग उसके नीचे आए और वह ऑन हो जाए लेकिन आप चाहते हैं कि शाम होने पर वो ऑन तो हो जाए लेकिन डिम ऑन रहे जेसे ही उसके निचे आये तो उस टाइम वो ब्राइट ऑन हो जाए तो यह काफी सारी सेटिंग आपको इसमें मिल जाती हैं आप इसमें सेट कर सकते हैं बार-बार सेट करने की आपको इनको जरूरत नहीं होती Waterproof होती है ये लाइट जैसा कि शुरु में मैंने आपको बताया था Wire अलग से कुछ इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है क्योकि सब कुछ Inbuilt है और सबसे बढ़िया बात ये जो Motion ditect करती है उसमें काफी दूर तक ये मोशन डिटेक्ट कर लेती हैं लगभग 20-25 फीट का यह जो मोशन होता है जो आसानी से डिटेक्ट कर लेते हैं और उसके हिसाब से यह काम करते हैं

Solar Garden Lights

Next हमारी लिस्ट में Solar Garden Lights जो हमारी इस पोस्ट का मैंन हिस्सा है जो गार्डन लाइट्स कि हम बात कर रहे हैं तो यह 150 से लेकर ₹1000 तक है कहीं पर भी आपको मिल जाएंगी इसमें बस यह बताएं कि जितनी बढ़िया डिजाइन वाली आप लेने जाएंगे वो उतनी ही महंगी मिलती है अगर आप बिल्कुल बेसिक डिजाइन वाली लेंगे तो आपको 1500 से 2000 तक के आस पास मिल जाएगी इसमें भी Inbuilt Battery और Solar Panel होता है.

Auto On Of Feature इसमें भी आपको मिल जाता है यंहा पर कोई Motion Sensor नही मिलता है यानी कि जैसे ही श्याम होती है यह ऑन हो जाएगी इनमे Motion Sensor का कोई काम नहीं है उसके बाद जैसे ही दिन होता है अपने आप रिचार्ज होना शुरु जाएंगे Waterproof होती है Wire अलग से इसमें काम है नही Different Color Modes इसमें आपको मिल जाते है जेसे की पिछले वाली जो लाइट्स मैने आपको दिखाई थी उसमे Color ऑप्शन्स आपको नही मिलते जो एक आपके घर पे लाइट होती है.

White Color की Bright Color की उस तरीके की वो लाइट होती है लेकिन यंहा पर Different Color ऑप्शन्स मिल जाते है और सबसे Easiest Solar Lights होती है ये तो आपको इनमें कुछ नहीं करना जैसे कि आप स्क्रीन में देख सकते हैं इनका डिजाइन जो है वो नीचे की तरफ स्पाईक टाइप का डिजाइन है तो आपको बस वो जमीन पर रखना है थोड़ा सा ऊपर से प्रेषर लगाना है और वो इंस्टॉल हो जाते हैं तो सबसे Easiest Solar Lights होती है

Pillar Solar Lights

Next हमारी लिस्ट ,में है Pillar Solar Lights तो आप अगर ऐसे किसी एरिया में रहते हैं जहां पर आपकी जो बाउंड्री है वहां पर छोटे-छोटे Pillar लगे हुए है और Pillar के ऊपर आपको Light इंस्टॉल करवानी है बाउंड्री पर तो सबसे बढ़िया लाइट होती है ये वाली Pillar Solar Lights इनका जो प्राइस रेंज है वह 1000 रूपये के प्राइस रेंज में पड़ेगा सिंगल पिस का ये प्राइस रेंज में आपको बता रहा हूं और जब आप इसे लेने जाएंगे तो आपको हमेशा ही के Pair के साथ ये खरीदनी पड़ेगी तो ये पिलर होता है.

तो वो एक Pillar तो कहीं पर भी शायद आपको नहीं मिलेगा Pillars तो मल्टीपल Quantity आपके घर पर होते हैं तो उस हिसाब से काफी सारी Quantity में आपको अप्लाई करनी पड़ी इसमें भी आपको Inbuilt Battery और Solar Panel मिलता है Auto On Of Feature मिल जाता है कोई Motion Sensor नही मिलता इसमें भी आपको और Waterproof है और कोई Wire इसमें आपको नही मिलता है Multiple Color Options इसमें भी आपको मिल जाते है.

Pillar वाली Solar Lights का प्राइस थोडा ज्यादा होता है क्योकि मटेरियल है वो थोडा बढिया होता है जितनी भी Solar Lights ,मै आपको दिखा रहा हु या फिर अभी पीछे मेने आपको बताई है वो सब प्लास्टिक मटेरियल की बनी होती है क्योकि ये Pillar के ऊपर इंस्टोल होनी है इसलिए इनका जो मटेरियल होता है वो एलुमिनियम होता है जिस वजह से इनका प्राइस थोडा ज्यादा होता है.

Solar Step Lights

Next हमारी लिस्ट में है Solar Step Lights तो इसके नाम से पता चल रहा है अगर आप कहीं पर चलते हैं जो सीढ़ियों होती हैं वहां पर आप इनको इंस्टॉल करवाते हैं इनका प्राइज होता है वह 250 से 500 के बीच में है और यह सबसे कम प्राइस वाली सोलर लाइट हैं उसका कारण है कि ज्यादा ब्राइट नहीं होती लेकिन इनका एक ड्रोब बैक है अगर आप इनको सीढ़ियों पर लगवा रहे है तो खुद सोचिये एक या दो लाइट आप लेंगे नही अगर आप अपनी सीढियों के हर एक स्टेप के लिए खरीदना चाह रहे है तो आपको इनकी Quantity थोड़ी ज्यादा रखनी होती है ज्यादा Quantity में ही आपको पर्चेस करनी पडती है.

Inbuilt Battery होती है Solar Panel Inbuilt होता है Auto On Of Feature मिलता है और इसमें कोई Motion आपको नही मिलता ये इसमें थोडा सा ड्रोब बेक है क्योकि ये वाली लाइट्स में मुझे लगता है की Motion मोजूद होना चाहिए क्योकि आप सीढियों को प्र्मानेट प्रयोग करेंगे नही जब कोई सीढियों पर आ रहा है तो उस टाइम ये ऑन होनी चाहिए लेकिन यहा पर आपको Motion Sensor नही मिलता इस वजह से इसका प्राइस भी थोडा कम है ये Waterproof है और अलग से कोई Wire लगवाने की जरुरुत नही है.

इनकी मै Installation की बात करू तो काफी आसान Installation होता है इनके साथ आपको Screws भी मिलते है आप चाहे तो Screws के साथ इनको कस सकते है या फिर आप Screws का प्रयोग नही करना चाहते तो Sticky Tape भी मिलती है इसमें काफी तो आप Tape की मदद से उन्हें चिपका सकते है जन्हा पर भी कोर्नर पर आप चिपकाना चाहते है

Solar Decorative Lights

लास्ट हमारे लिस्ट में जो हमने लाइट्स रखे हैं वह है सोलर Decorative लाइट इनका जो प्राइस है वह 500 से 2000 के बीच में प्राइस रेंज में आपको पड़ेगा अब यह डिपेंड करता है कि किस सेप का किस डिजाइन कि आप लाइट्स लेना चाह रहे हैं मल्टीपल शेप और डिजाइंस इसमें आपको मिल जाती हैं इसमें एक चीज आपको ध्यान में रखनी होगी कि इन वाली लाइट्स में ज्यादातर आपकी बैटरी और सोलर पैनल से होती हैं वो सेपरेट आपको मिलते है एक दूसरे की केस में अलग से मिलते है तो यहां पर थोड़ा सा एक वायर का यूज़ होता है .

जो आपका सोलर पैनल या बैटरी वाला केस है उसको जो मेन इसका स्ट्रक्चर है या डिजाइन है उसके साथ ही कनेक्ट करता है यहां पर भी ऑन ऑफ फीचर आपको मिल जाता है और कोई मोशन सेंसर नहीं मिलता ये वाली लाइट भी वाटरप्रूफ होती है और इनको आप कहीं पर भी इंस्टॉल कर सकते हैं आप चाहे तो गार्डन में लगवा सकते हैं पेड़ के ऊपर लगवाना चाहते है तो पेड़ के ऊपर भी लगवा सकते हैं वॉल के ऊपर फेन के ऊपर जहां भी यहां पर लगवाना चाहे इनके लिए सारे इंस्टॉलेशन मौजूद होते हैं.

solar lights outdoor solar lights for terrace solar lights for street solar lights for terrace garden solar lights for garden in india solar lights with sensor solar lights amazon solar lights amazon india solar lights and fans solar lights advantages

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top