5 सबसे अच्छे रूम हिटर कीमत ₹899 में से शुरू
हमारे देश में समय-समय पर मौसम बदलता रहता है. अब हरियाणा पंजाब राजस्थान दिल्ली जैसे राज्यों में ठंड का मौसम आने लगा है. और इन जगहों पर सर्दी के मौसम में काफी कड़ाके की ठंड पड़ती है. और कड़ाके की ठंड में हम ठंड से बचने के लिए काफी सारी अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं.
इन्हीं चीजों में रूम हीटर भी एक ऐसा ही प्रोडक्ट है. जिसे काफी जगह पर इस्तेमाल किया जाता है. आप सभी में से भी काफी सारे लोग रूम हीटर का इस्तेमाल जरूर करते होंगे लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि ज्यादा महंगे रूम हीटर को नहीं खरीदपाते लेकिन आज की इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसे रूम हीटर के बारे में बताने वाले हैं जो कि आपको ₹1000 के आस-पास देखने को मिल जाएंगे और यह रूम हीटर आपके लिए काफी बढ़िया होने वाले हैं.
इसके साथ ही इन रूम हीटर के अंदर आपको काफी सारे अलग-अलग फीचर भी मिल जाएंगे जो कि आपके रूम को हिट देने के लिए काफी हेल्प करने वाले हैं तो यदि आप भी एक बढ़िया और अच्छा रूम हीटर खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए रूम हीटर मै से किसी को खरीद सकते हैं.
1.Longway LWVH-2000W HOTMAX Fan Room Heater
अगर आप कोई भी सस्ता प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको कम पैसों में किसी बड़ी कंपनी का प्रोडक्ट नहीं मिलेगा लेकिन काफी सारी ऐसी छोटी कंपनियां है. जो कि कम कीमत के अच्छे प्रोडक्ट बनाती है. इसी तरह से अगर आप एक बढ़िया अच्छा रूम हीटर खरीदना चाहते हैं तो आप Longway LWVH-2000W HOTMAX Fan Room Heater को खरीद सकते हैं.
यह रूम हीटर काफी बढ़िया रूम हीटर है. यह रूम हिटर एडजेस्टेबल रूम हीटर है. इसके ऊपर आपको अलग-अलग मोड के बटन देखने को मिल जाएंगे जो कि आप अपने हिसाब से अर्जेस्ट कर सकते हैं यह रूम हीटर टू पावर मोड़ के साथ आता है. जिसमें आप इसको 1000 वॉट और 2000 वाट में आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं.
इसके अलावा इसके अंदर आपको कॉपर वायर मोटर देखने को मिलती है. जो कि आपको काफी बढ़िया और अच्छा हिट देने में मदद करती है. इसके साइड में आपको फन देखने को मिल जाता हैऔर यह रूम हीटर काफी बढ़िया और अच्छा लाइटवेट रूम हीटर है. इसका वेट लगभग 1.4kg के आस-पास है.
इसके अंदर आपको ऑटो रिवाल्विंग का भी फीचर देखने को मिल जाता है. अगर आप इस रूम हीटर को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको लगभग ₹8,99 में मिल जाता है.
2. GESTOR BLAZE Neo Silent
यह रूम हीटर भी काफी बढ़िया और अच्छा रूम हीटर है. इस रूम हीटर के अंदर भी आपको काफी सारे अलग-अलग फीचर मिलते हैं यह रूम हीटर काफी अच्छे डिजाइन के साथ आता है. और इसका वेट भी काफी कम हैइस रूम हीटर के अंदर आपको और हिट प्रोडक्शन भी देखने को मिल जाता है.
जिससे अगर आप इसको कुछ देर चलाने के बाद भूल जाते हैं तो इससे आपको कोई भी नुकसान नहीं होगा इसके अंदर आपको हीट रेजिस्टेंट बॉडी मिलती है. और यह पावरफुल मोटर के साथ आता है. यह रूम हीटर लगभग 2000 वाट की पावर कंजप्शन के साथ आता है. जो कि आपके रूम को कुछ ही समय में हिट देने में मदद करता है.
इसके ऊपर आपको टेंपरेचर कंट्रोलर भी देखने को मिलता है. जिससे आप इसके टेंपरेचर को कंट्रोल कर सकते हैं और इसके अंदर आपको और फैन देखने को मिल जाता है. जिससे यह आपके कमरे में हीट को आसानी से पहुंचा सकता है. अगर आप इस हीटर को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको लगभग 848 में मिल जाता है.
3.Athots Grant 1000 /2000 Watt
यह रूम हीटर भी काफी बढ़िया है. इस रूम हीटर का डिजाइन मुझे काफी ज्यादा पसंद आया अगर इस रूम हीटर के बारे में बात करें तो यह रूम हीटर कूल टच बॉडी के साथ आता है. इसके अंदर आपको ओवरहिट प्रोडक्शन भी देखने को मिलता है. और यह रूम हीटर ऑटो रिवाल्विंग हीटर है.
इस रूम हीटर के अंदर आपको काफी बड़ा फैन देखने को मिलता है. जिसको आप हिट ऑफ करने के बाद फन के तौर पर भी यूज़ कर सकते हैं या काफी स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है. इसके अंदर आपको डिजायर रूम टेंपरेचर का फीचर भी देखने को मिलता है.
इसके टेंपरेचर को आप आसानी से कंट्रोल भी कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर आपको टू पावर मोड भी देखने को मिलता है. जिसको आप 1000 वॉट और 2000 वाट में अरेस्ट कर सकते हैं अगर आप इस रूम हीटर को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको लगभग 836 में मिल जाता है.
4. Goodflame Quartz Heater Resto 400/800-Watt
आप में से बहुत सारे लोग ऐसी होंगी जिनका छोटे साइज का कम पावर कंजप्शन का रूम हीटर लेना होगा तो यदि आप एक कम पावर कंजप्शन का रूम हीटर लेना चाहते हैं तो आप goodflame Quartz Heater Resto 400/800-Watt को ले सकते हैं यह रूम हीटर काफी बढ़िया रूम हीटर है. इसके ऊपर आपको टच सेंसर भी देखने को मिल जाता है.
जिसको आप इसे जिससे आप इसको आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं इसके अंदर आपको ऑटोमेटिक पावर ऑफ का भी फीचर देखने को मिल जाता है. यह रूम हिटर 2 हिट सेटिंग के साथ आता है. जिसको आप आसानी से 400 वॉट और 800 वाट में एडजस्ट कर सकते हैं इसके ऊपर आपको ग्रिल भी देखने को मिल जाती है.
जिससे इसके अंदर आपको सेफ्टी भी मिल जाती है. यह हीटर ओवरहीट प्रोटक्शन के साथ आता है. और इसके अंदर भी आपको ऑटो रिवाल्विंग हीटर का फीचर देखने को मिल जाता है. यह रूम हीटर काफी लाइटवेट रूम हीटर है. जिसका वेट लगभग 1.4 kg के आसपास है. अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो यह आपको लगभग ₹849 में मिल जाता है.
5. T.S. Electricals Premium Double Rod Room Heater
अगर आप कुछ समय के लिए ही एक छोटा रूम हीटर खरीदना चाहते हैं तो आप T.S. Electricals Premium Double Rod Room Heater को खरीद सकते हैं यह रूम में हीटर काफी बढ़िया रूम हीटर है. जो की ड्यूल रोड के साथ आता है. इसके अंदर आपको इलेक्ट्रिकल रोड देखने को मिलती है.
जिसको पावर मिलने के बाद यह हिट देती है. लेकिन इसके अंदर आपके फैन वगेरा देखने को नहीं मिलते और यह काफी छोटे और कम वेट का रूम हीटर है. जिसका वेट लगभग 1kg के आस-पास है. और यह ओवर हिट प्रोडक्शन के साथ भी आता है.
इसके अंदर भी आपको ऑटो रिवाल्विंग हीटर का फीचर देखने को मिलता है. और यह हीटर लगभग 2000 वाट की पावर कंजप्शन लेता है. अगर आप इस रूम हीटर को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको लगभग ₹800 में मिल जाता है.
यह कुछ ऐसी रूम हीटर थे जो कि आपको लगभग ₹1000 के आस-पास देखने को मिल जाते हैं और यह काफी लाइटवेट और छोटे साइज के रूम हीटर हैं अगर आप इसे बड़े रूम हीटर खरीदना चाहते हैं तो उनके लिए आपको और ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
,best space heater for large room,room heater price under 500,room heater review,best room heater for home,best room heater for baby in india