4 Kw के सोलर सिस्टम के लिए Best Solar Inverter
4 kw का सोलर सिस्टम सामान्य घरों में उपयोग नहीं होता है क्योंकि 4 किलोवाट का लोड जो बड़े उपकरण होते हैं. उनको चलाने पर आता है यानी कि अगर आपने एक 1.5 tons का एयर कंडीशनर चलाया है उसके साथ में पंखे लाइट कूलर फ्रीज इत्यादि चला रहे हैं तब आपको 4 किलो वाट के सोलर सिस्टम की जरूरत पड़ती है. तो अगर आपके घर में भी आप एयर कंडीशनर रूम हीटर जैसे बड़े उपकरण चलाना चाहते हैं तो आप भी पांच केवीए का सोलर इनवर्टर खरीद कर उस पर 4 किलोवाट या 5 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाकर एक बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. आज की इस पोस्ट में आपको 5 kva लोड चलाने वाले बढ़िया सोलर इनवर्टर के बारे में बताया जाएगा जिन पर आप 4 किलोवाट या 5 किलोवाट के पैनल लगा सकते हैं.
1. UTL Gamma 5 Kva
UTL Gamma 5 Kva सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 4 Kw तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 230 Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 70 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 5 Kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 4 Kw तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 5 Kw के पैनल लगा कर 5 Kw का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 48 से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 4 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है .
2. Nexus 5 Kva MPPT Solar PCU
Nexus 5 Kva सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 4 Kw तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 230 Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 70 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 5 Kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 4 Kw तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 5 Kw के पैनल लगा कर 5 Kw का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 48 से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 4 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है .
3. Bluebird BBS 5 KM MPPT
Bluebird BBS 5 KM सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 4 Kw तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 300 Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 50 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 5 Kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 4 Kw तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 5 Kw के पैनल लगा कर 5 Kw का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 96 से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 8 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है .
4.Livfast SO5000
Livfast SO5000 सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 4 Kw तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 87 V Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 70A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 5 Kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 4 Kw तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 5 Kw के पैनल लगा कर 5 Kw का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 48 से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 4 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है .
5. Eapro PWM 5K5
Eapro 5K5 सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 4 Kw तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 88V Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 70A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 5 Kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 4 Kw तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 5 Kw के पैनल लगा कर 5 Kw का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 48 से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 4 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है .
इस पोस्ट में आपको 5kva solar hybrid inverter price in india 5kva solar inverter price in india 5kva inverter with solar panel luminous 5kva inverter with battery best solar inverter in india 2021 5kva inverter solar system से संबंधित जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करके हमसे पूछे.
Mujhe total solar system chalana mere yahan per light nahin hai mujhe samar fridge light cooler pankha yah sari chijen chalani hai mujhe Sahi solar system ka plan bataen jise main Raat aur din full time chala sakun
Sir utl gamma ya utl alfa plus me kya difference hai aur inme kaun acha hai?…utl sigma plus kitne kva ka model hai kya ye in dono se acha hai mujhe 5kva ka inverter chahiye
Sir utl gamma ya utl alfa plus me kya difference hai aur inme kaun acha hai?…utl sigma plus kitne kva ka model hai kya ye in dono se acha hai mujhe 5kva ka inverter chahiye