4 kw Solar System Price in India With Battery
हर दिन हम आपको नए-नए सोलर इनवर्टर और सोलर प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको 4 किलो वाट के सोलर सिस्टम के स्पेसिफिकेशन और उनके प्राइस के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो यहां पर हमने आपको नीचे लिस्ट दी है इसमें 5 इन्वर्टर अलग-अलग कंपनी के हैं जिस भी कंपनी का इन्वर्टर आप खरीदना चाहे आप उसी के डीलर से जाकर बात कर सकते हैं.
उसके बारे में और ज्यादा जानकारी ले सकते हैं तो यहां पर हमने आपको इनकी स्पेसिफिकेशन और उनके प्राइस वगैरा के बारे में जानकारी दी है.यहां पर हमने आपको जो इन्वर्टर बताए हैं यह प्योर शाइन वेव वाले हैं तो यह इन्वर्टर सेंसिटिव अप्लायंस के लिए बिल्कुल सही है हमारे घरों में कुछ सेंसिटिव अप्लायंस होते हैं जैसे कि टीवी, कंप्यूटर, लैपटॉप, रेफ्रिजरेटर इस तरह के जो उपकरण होते है.
यह बिल्कुल सेंसेटिव अप्लायंस होते हैं आपने अगर किसी के घर में देखा हो तो जब हमारा सीलिंग फैन चलता है या फिर कोई होम थिएटर चलता है तो उसमें अलग से एक आवाज आती है लेकिन यह समस्या in इन्वर्टर के अंदर नहीं देखने को मिलेगी क्योंकि यह प्योर शाइनवे वाले हैं तो चलिए देखते हैं आजके हमारे ये 4 किलो वाट के सोलर सिस्टम के कुछ इन्वर्टर.
Smarten Superb 5200 VA Solar Inverter
हमारी लिस्ट में सबसे पहले है यह Smarten कंपनी का 4 किलो वाट का सोलर इन्वर्टर यह इन्वर्टर Superb 5200 VA का है और इसके अंदर आपको MPPT टाइप का 50 एंपियर की करंट रेटिंग वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा यदि बात करें इस इन्वर्टर की v.o.c की तो 115 वोल्ट इसकी v.o.c दी गई है यह इन्वर्टर 3000 वाट के सोलर पैनल को सपोर्ट करता है.
यानी कि इसके ऊपर आप 3 किलो वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं साथ में ही यह इन्वर्टर 48 वोल्ट को सपोर्ट करता है तो इसके ऊपर आपको 4 बैटरी लगानी होगी इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस 50,000 है
Eastman 5200 VA Solar Inverter
नंबर दो पर हमारे लिस्ट में है Eastman कंपनी का 4 किलो वाट का सोलर इन्वर्टर इसके लिए आपको लेना होगा Eastman 5200 VA का सोलर इन्वर्टर है यह इन्वर्टर आपके 4 किलोवाट से थोड़ा सा ज्यादा लोड चला देगा यह PWM टाइप का इन्वर्टर है और इसके अंदर आपको 20 एंपियर की करंट रेटिंग वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा यदि इसकी v.o.c की बात करें तो 90 वोल्ट इस इन्वर्टर की v.o.c दी गई है.
इस इन्वर्टर पर आप 4000 वाट यानि की 4 किलो वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और इसके ऊपर आप 4 बैटरी लगा सकते है यदि आपको बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत है तो आप ज्यादा Ah की बैटरी लगा सकते हैं नहीं तो आप नॉर्मल 150 Ah या फिर 165 Ah की बैटरी लगाकर अपना 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं इसके प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस 51,000 रुपये है
Patanjali 5000 VA 48V Solar Inverter
नंबर 3 पर हमारे लिस्ट में है पतंजलि कंपनी का 4 किलो वाट का सोलर इन्वर्टर यह इन्वर्टर भी 5000 VA का है और यह भी MPPT टाइप का है इसके साथ में आपको मिलेगा 65 एंपियर की करंट रेटिंग वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर इस इन्वर्टर की v.o.c 60 वोट दी गई है यह इन्वर्टर 5 किलोवाट के सोलर पैनल को सपोर्ट करता है और इसके ऊपर आप चार बैटरी लगा सकते हैं इसका प्राइस 50500 रूपये दिया गया
UTL Gamma 5000 VA 48V Solar Inverter
हमारे लिस्ट में नंबर 4 पर है UTL कंपनी का 4 किलो वाट का सोलर इन्वर्टर यह इनवर्टर भी 5000 VA का है और यह भी MPPT टाइप का है इसके साथ में आपको 40 एंपियर की करंट रेटिंग वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा और इस इन्वर्टर की v.o.c. 90 वोल्ट दी गई है यह इन्वर्टर 5000 वाट यानी की 5 किलो वाट के सोलर पैनल को सपोर्ट करता है और इसके ऊपर आप चार बैटरी लगा सकते हैं इसका प्राइस 55,000 रूपये दिया गया है
Livfast 5000 VA 48 V
नंबर पांच पर है हमारे लिस्ट मे Livfast कंपनी का 5000 VA का इन्वर्टर यह PWM टाइप का इन्वर्टर है इसके साथ में आपको 70 एंपियर की करंट रेटिंग वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा और इसकी भी उसी 90 वोल्ट दी गई है और इसके ऊपर आप लगा सकते हैं 5 किलो वाट के सोलर पैनल यह इन्वर्टर 48 वोल्ट को सपोर्ट करता है तो इसके ऊपर आप 4 बैटरी लगा सकते हैं और इस सोलर इन्वर्टर का प्राइस 44,500 के रूप में दिया गया है
4 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत
सोलर पैनल की कीमत अलग अलग होती है क्योंकि हर कम्पनी का प्राइस अलग अलग होता है और यह भी आप पर डिपेंड करता है कि आप कौन से टाइप का सोलर पैनल ले रहे हैं हर टाइप के सोलर पैनल का प्राइस अलग-अलग होता है तो हमारे नॉर्मल दो प्रकार के सोलर पैनल होते हैं पोलिक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन और एक होता है बाईफेशियल जो कि अभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला सोलर पैनल है.
2. MONO PERC = 1,32,000 (Rs.33/w)
3. Bifacial = 1,68,000 (Rs.42/w)
तो इस तरह से आप सोलर पैनल का प्राइस भी निकल सकते है और बाकी जिस डीलर से या फिर जिस दुकानदार से सोलर पैनल खरीद रहे है वह आपको किस रेट में सोलर पैनल बेच रहा है उसके ऊपर भी निर्भर करता है
4 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए बैटरीयों की कीमत
तो बैटरी कि यदि बात करें तो यहां पर हमने आपको जितने भी सोलर इन्वर्टर बताए हैं 4 किलो वाट के यह सभी 4 बैटरी को सपोर्ट करते हैं और मार्केट में आपको लगभग 1 बैटरी 14,000 के आसपास में मिलेगी क्योंकि अभी प्राइस जो है वह बढ़ चुके हैं तो नॉर्मल आपको 150 Ah की एक बैटरी 14,000 में मिलेगी तो टोटल जो आपको चार बैटरी की जरूरत होगी चारों बैटरी का प्राइस है लगभग 55 से ₹ 60,000 के करीब होगा और बैटरीयों का प्राइस भी हर कंपनी का अलग-अलग होता है तो यह डिपेंड करता है कि कौन सी कंपनी आपको कितने प्राइस में बैटरी दे रही है
कम से कम कीमत का सोलर सिस्टम
2. सोलर बैटरी = Rs.60,000 (150 Ah)
3. सोलर पैनल = Rs.1,12,000 (Poly)
अतिरिक्त खर्चा = Rs.40,000 (Wiring, Stand, Etc.)
कुल खर्चा = Rs.2,56,500
सबसे बढ़िया सोलर सिस्टम की कीमत
2. सोलर बैटरी = Rs.60,000 (150 Ah)
3. सोलर पैनल = Rs. 1,32,000 (Mono PERC)
अतिरिक्त खर्चा = Rs.40,000 (Wiring, Stand, Etc.)
कुल खर्चा = Rs. 2,87,000
तो यहां पर हमने आपको पांच अलग-अलग कंपनी के 4 किलो वाट के सोलर सिस्टम के बारे में जानकारी दी है तो यदि आप भी अपने घर के लिए सोलर इनवर्टर या 4 किलो वाट का कंपलीट सोलर सिस्टम खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ऊपर से लेकर नीचे तक जरूर पढ़ें इसके बाद में आपको पता चल जाएगा कि हमारे लिए कौन सा इन्वर्टर बेस्ट है और कौन सा इन्वर्टर सस्ता है.
यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आप नजदीकी किसी डीलर से जाकर बात कर सकते हैं और इसकी पूरी जानकारी वहां से आप ले सकते हैं क्योंकि दोस्तो यहां पर हमारे पास जो प्राइस है वह हमने ऑनलाइन प्राइस चेक किया है और जो ऑनलाइन प्राइस होता है वह ज्यादा होता है तो यदि आप डीलर से जाकर बात करेंगे तो वहां पर इसकी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी और उसके बाद आप वहीं से यह सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं
भारत के टॉप सोलर ब्रांड
भारत में बहुत सारे टॉप सोलर ब्रांड से जैसे कि –
- लुमिनोस सोलर
- एक्सीडे सोलर
- सुकेम सोलर
- टाटा सोलर
- हावेल्स सोलर
- वारी सोलर
- विक्रम सोलर
- मिक्रोटेक सोलर
- लुबी सोलर
- जैक्सन सोलर
- डेल्टा सोलर इन्वर्टर
- ABB सोलर इन्वर्टर
तो इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट करके पहुंच सकते हैं तो मिलते हैं इसी तरह की नेक्स्ट जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद.