1000 रूपए से भी कम में मिलेंगे ये 5 सबसे सस्ते हेडफोन

1000 रूपए से भी कम में मिलेंगे ये 5 सबसे सस्ते हेडफोन

काफी सारे लोग म्यूजिक सुनने के लिए हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज के समय में काफी सारी ऐसी वायरलेस हेडफोन आ चुकी हैं. जो कि अच्छे फीचर के साथ आती हैं. यदि आप भी एक बढ़िया और अच्छा हेडफोन खरीदना चाहते हैं. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपके लिए पांच सबसे सस्ते हेडफोन लेकर आए हैं.

यदि आपका भी बजट लगभग ₹1000 के आस-पास हैं. और आप एक बढ़िया हेडफोन खरीदना चाहते हैं. तो नीचे बताए गए पांच हेडफोन में से आप किसी भी एक हेडफोन को खरीद सकते हैं

1.Unix FOLDING STORAGE DESIGN

Best headphones for gym lover under 1000 rs : – यदि आप एक बढ़िया और अच्छा सस्ता हेडफोन खरीदना चाहते हैं. तो आप Unix FOLDING STORAGE DESIGN को खरीद सकते हैं. यह हेडफोन काफी अच्छे लुक और डिजाइन के साथ आता हैं. इसके अंदर आपको काफी कंफर्म टेबल हेडसेट देखने को मिलता हैं. अगर इसके फीचर के बारे में बात करें तो इस हेडफोन में आपको 40 मिली मीटर के ड्राइवर देखने को मिलते हैं.

जिनके अंदर आपको सुपर बेस फीचर देखने को मिलता हैं. जो कि आपकी साउंड क्वालिटी को काफी बढ़िया बनाने वाला हैं. अगर इसकी बैटरी के बारे में बात करें तो इस हेडफोन में आपको काफी पावरफुल बैटरी देखने को मिलती हैं. जो की एक बार फुल चार्ज करने के बाद में आपको लगभग 40 घंटे आसानी से यूज़ कर सकते हैं.

इसके साथ ही इस हेडफोन में आपको ब्लूटूथ 5.0 का वजन मिलता हैं. और यह 10 मीटर की वायरलेस रेंज के सपोर्ट के साथ आता हैं. इसके अलावा इस हेडफोन में एडजेस्टेबल टूल भी मिलता हैं. जिसको आप अपने सिर में आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं. अगर आप इस हेडफोन को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग ₹813 रुपए में मिल जाती है.

2. FINGERS Beaute Bluetooth Headset

Best Bluetooth Headphones Under 1000 : FINGERS Beaute Bluetooth Headset भी एक बढ़िया और अच्छावायरलेस हेडफोन हैं. जिसके अंदर आपको अच्छे फीचर मिलते हैं. इस हेडफोन के अंदर आपको ब्लूटूथ 5.0 का वर्शन देखने को मिलता हैं. जिसको आप 10 मीटर की वायरलेस रेंज की सपोर्ट के साथ यूज़ कर सकते हैं.

इसके अलावाआपको एफएम रेडियो, AUX और माइक्रो एसडी कार्ड जैसे फीचर भी देखने को मिलते हैं. अगर इस हेडफोन की बैटरी के बारे में बात करें तो इस फोन इस हेडफोन को एक बार चार्ज करने के बाद में यह आपको 10 घंटे से ऊपर का प्ले टाइम देने वाली हैं.

यह फुल चार्ज होने में लगभग2 घंटे के आस-पास टाइम लेती हैं. इस हेडफोन को आप फोल्ड भी कर सकते हैं. अगर आप इस हेडफोन को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग₹825 में मिल जाती है.

Check Price

3. Zebronics Thunder 60

Best headphones under 1k : अगर आप एक सस्ता हेडफोन खरीदना चाहते हैं. तो आप को भी खरीद सकते हैं. यह हेडफोन भी काफी बढ़िया हेडफोन हैं. इस हेडफोन के अंदर आपको 10 मीटर की वायरलेस रेंज का सपोर्ट मिलता हैं. और यह ब्लूटूथ 5.0 के वर्शन के सपोर्ट के साथ आता हैं.

इसके साथ इसके अंदर आपको काफी सारे एडजेस्टेबल बटन दिए गए हैं. जिसके साथ आप इसकी वॉल्यूम को अप डाउन कर सकते हैं. और इसके अलग-अलग मोड को चेंज कर सकते हैं. अगर इसकी बैटरी के बारे में बात करें तो यह हेडफोन आपको एक बार फुल चार्ज करने के बाद में लगभग 9 घंटे तक का प्ले टाइम देने वाला हैं.

तो ओवर ऑल इस हेडफोन के अंदर भी आपको काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं. और इसका लुक और डिजाइन भी काफी बढ़िया हैं. मैं इस हेडफोन को खुद से यूज़ किया हैं. अगर आप इस हेडफोन को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग ₹700 में मिल जाता है.

Check Price

4. ZEBRONICS Dynamic

Best bluetooth earphones under 1000 : अगर आप एक बढ़िया डिजाइन का हेडफोन खरीदना चाहते हैं. तो आप VEKIN Headphone with FM/SD को खरीद सकते हैं. यह हेडफोन काफी अच्छे डिजाइन के साथ आता हैं. और इसको आप अपने सिर के हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं. इस हेडफोन में आपको ब्लूटूथ 4.1 का वर्शन मिलता हैं.

यह हेडफोन काफी सारे अलग-अलग मोड़ के साथ आता हैं. इसमें आप एफएम रेडियो एसडी कार्ड जैसी चीजों का भी मज़ा ले पाएंगे इसके साथ इसके अंदर आपको काफी सारे बटन दिए गए हैं. जिससे आप इसके मोड को चेंज कर सकते हैं.

इसके अंदर आपको काफी अच्छी बैटरी मिल जाती हैं. अगर आप इस हेडफोन को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको ₹799 में मिल जाता है.

Check Price

5. Ball Pulse bt4 Bluetooth

आप सभी को पता होगा कि आईबॉल काफी सारे बढ़िया और अच्छे-अच्छे ऑडियो प्रोडक्ट बनाती हैं. अगर आप आईबॉल कंपनी का ब्लूटूथ हेडफोन खरीदना चाहते हैं. तो आप ball pulse bt4 Bluetooth को खरीद सकते हैं. इसके अंदर आपको काफी सारे बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं.

इसके अंदर आपको काफी अच्छी बैटरी मिलती हैं. जिससे या आपको एक बार फुल चार्ज करने के बाद में लगभग 9 घंटे तक का प्ले टाइम देने वाला हैं. और यह काफी अच्छा और लाइटवेट हेडफोन हैं. इसके साथ इसके अंदर आपको काफी अच्छी साउंड क्वालिटी का भी एक्सपीरियंस मिलने वाला हैं.

क्योंकि इसके अंदर आपको काफी अच्छे साउंडएयर दिए गए हैं. अगर आप इस हेडफोन को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग 949 में मिल जाता है.

Check Price

ऊपर हमने आपको कुछ ऐसेब्लूटूथ हेडफोन के बारे में बताया हैं. जो कि आपको काफी कम पैसे में मिलते हैं. और उनके अंदर आपको बढ़िया फीचर्स मिल जाते हैं. आप इनमें से किसी भी एक हेडफोन को खरीद सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top