1Kw सोलर प्लांट लगाने का खर्चा 1 Kw Solar Plant Price in India 2022
आज की इस पोस्ट में हम आपको 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम के प्राइस बताने वाले हैं और आपको यह बताएंगे कि 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम में कौन-कौन से उपकरण लगेंगे इसके लिए आपको कौन सा इनवर्टर लेना होगा और कौन सी बैटरी लेनी होगी और कितने सोलर पैनल लेने होंगे तो यह सभी जानकारी हम आपको देने वाले हैं तो यदि आप भी अपने घर के लिए 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लेना चाहते हैं.
तो इस पोस्ट को ऊपर से लेकर नीचे तक जरूरत पड़े तो चलिए शुरू करते हैं.सबसे पहले यह बात कर लेते हैं कि 1 किलोवाट सोलर सिस्टम पर आप क्या-क्या चला सकते हैं मैं आपको बता दूं कि इनवर्टर की रेटिंग जो होती है वह VA में होती है और सोलर पैनल जो होते हैं वह वाट में ही होते हैं तो यदि आप कम से कम 1500 या फिर 1600VA का इन्वर्टर लेंगे तो वह आपका 1 किलो वाट तक का लोड चला पाएगा.
कुछ स्पेस बाकी रह जाएगा क्योंकि 1500VA का सोलर इनवर्टर जो है वह करीब 1200W तक के लोड को चला सकता है तो मान लीजिये आपके घर का लोड 1 किलो वाट है.आप 1500AV का इन्वर्टर ले लेते हैं तो उस पर आप अपने घर का 1 किलोवाट लोड चला पाएंगे और उसमें यदि आपको बाई चांस कोई और उपकरण चलाने की जरूरत पड़ गई तो वह भी आप उस पर चला सकते हैं उसमें कोई दिक्कत नहीं होगी.
यदि आपके घर का लोड 1 किलो वाट है और आप 1200VA या फिर 1300VA का इन्वर्टर लेते हैं तो वह करीब 1 किलोवाट तक की ही लोड को चला पाएगा और यदि आपको अचानक से कोई और अप्लायंस चलाने की जरूरत पड़ जाती है तो फिर वह इन्वर्टर जो है वह लोड नहीं चला पाएगा उसके लिए आपको पहले अपने घर में पहले से चल रहे हैं उपकरण को बंद करना पड़ेगा.
फिर आप अपने नए उपकरणों को चला पाएंगे तो इस समस्या से बचने के लिए आपको अपने घर के लोड से थोड़ा बड़ा इन्वर्टर निकल लेना होगा यह आपके भविष्य के लिए सही रहेगा ठीक है अब आपको पता चल गया. तो यहां पर हमने कुछ कंपनी के सोलर इनवर्टर की स्पेसिफिकेशन और उनकी प्राइस दिए हैं जिनमें से आप अपने लिए 1 किलो वाट का सोलर इनवर्टर देख सकते हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपको कौन से ब्रांड का इनवर्टर पसंद है.
1Kw सोलर प्लांट लगाने का खर्चा 1 Kw Solar Plant Price
S.No. | Model | System Rating | SP Capacity | Battery | Price |
---|---|---|---|---|---|
1. | Luminous NXG 1600 | 1600 VA | 1000W | 2 | Rs. 9,812 |
2. | LFS SO1850 | 1500VA | 1600W | 2 | Rs. 11,200 |
3. | HI-END 2550/24V | 2200VA | 1800W | 2 | Rs. 14,451 |
4. | Smarten Boom 2000 VA | 2000VA | 1500W | 2 | Rs. 7,500 |
5. | UTL Sunpack 1625 VA | 1625VA | 1000W | 2 | Rs. 12,298 |
6. | Patanjali PRE-1800 1500VA | 1500VA | 1300W | 2 | Rs. 8,750 |
1. Luminous NXG+ 1600 Solar Inverter
Luminous NXG+ 1600 सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर है इस पर आप 1600 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 50 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 40 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है.
तो यदि आपको लगभग 1280 W तक का लोड चलाना है तो आप इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकते है. इस इन्वर्टर पर 1000 W के पैनल लगा कर 1000 W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.ये इन्वर्टर 24 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं तो आप इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकते है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी. और यदि आपको ज्यादा देर बैकअप चाहिए
तो आप इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकते है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा कर इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 9,812 रूपये है.
2. LFS SO1850 1500VA Solar Inverter
LFS SO1850 1500VA सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर है इस पर आप 1500 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 22 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 50 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1600 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपको लगभग 1200 W तक का लोड चलाना है
तो आप इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकते है. इस इन्वर्टर पर 1600 W के पैनल लगा कर 1200 W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.ये इन्वर्टर 24 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं तो आप इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकते है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी. और यदि आपको ज्यादा देर बैकअप चाहिए
तो आप इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकते है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा कर इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 11,200 रूपये है.
3. HI-END 2550/24V 2200VA Solar Inverter
HI-END 2550/24V सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर है इस पर आप 2200 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 49 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 50 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1800 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपको लगभग 1700 W तक का लोड चलाना है.
तो आप इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकते है. इस इन्वर्टर पर 1800 W के पैनल लगा कर 1700 W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है. ये इन्वर्टर 24 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं तो आप इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकते है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी. और यदि आपको ज्यादा देर बैकअप चाहिए.
तो आप इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकते है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा कर इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 14,451 रूपये है.
4. Smarten Boom 2000 VA Solar Inverter
Smarten Boom 2000 VA सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर है इस पर आप 2000 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 90 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 50 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1500 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपको लगभग 1600 W तक का लोड चलाना है.
तो आप इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकते है. इस इन्वर्टर पर 1500 W के पैनल लगा कर 1600 W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.ये इन्वर्टर 24 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं तो आप इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकते है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी.
यदि आपको ज्यादा देर बैकअप चाहिए तो आप इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकते है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा कर इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 7,500 रूपये है.
5. UTL Sunpack 1625 VA Solar Inverter
Smarten Boom 2000 VA सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर है इस पर आप 1625 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 45 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 40 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपको लगभग 1300 W तक का लोड चलाना है.
तो आप इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकते है. इस इन्वर्टर पर 1000 W के पैनल लगा कर 1300 W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है. ये इन्वर्टर 24 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं तो आप इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकते है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी. और यदि आपको ज्यादा देर बैकअप चाहिए.
तो आप इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकते है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा कर इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 12,298 रूपये है.
6. Patanjali PRE-1800 1500VA Solar Inverter
Smarten Boom 2000 VA सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर है इस पर आप 1500 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 45 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 50 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1300 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपको लगभग 1200 W तक का लोड चलाना है.
तो आप इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकते है. इस इन्वर्टर पर 1300 W के पैनल लगा कर 1200 W का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.ये इन्वर्टर 24 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं तो आप इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकते है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी. और यदि आपको ज्यादा देर बैकअप चाहिए.
तो आप इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकते है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा कर इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 8,750 रूपये है.
तो यहाँ पर हमने आपको 1 किलोवाट से थोड़े बड़े सोलर इन्वर्टर बताए हैं तो अब यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपको कितने बड़े इन्वर्टर की जरूरत है वही आप इनमें से खरीद सकते हैं और यह हमने अलग-अलग कंपनी के सोलर इन्वर्टर बताए हैं तो यदि आप किसी एक ही कंपनी का कोई दुसरे मोडल का इन्वर्टर खरीदना चाहते हैं तो इन सभी कंपनी के सोलर इनवर्टर की सोलर पैनल की ओर सोलर बैटरी की अलग-अलग पोस्ट हमने हमारी वेबसाइट के ऊपर डाली हुई है.
तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करके इन कंपनी के बारे में और जानकारी ले सकते हैं.तो चलिए बात करते हैं सोलर पैनल के बारे में सोलर पैनल का प्राइस लगभग सभी कंपनी का सेम सा ही होता है बस कुछ ही डिफेंस आपको देखने को मिलेगा और सोलर पैनल का प्राइस जो है वह पर वाट के हिसाब से होता है जैसे कि 20 रूपये पर वाट या 25 रूपये पर वाट इस तरह से तो जितने भी वाट के सोलर पैनल आपको लेने हैं.
उसको 20 या 25 (1000W x 25 = 25000) से गुना करके देख लेना है उससे आपका प्राइस निकल जाएगा और यदि आप सोलर पैनल के प्राइस के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो आप किसी डीलर से जाकर इसके बारे में बात कर सकते हैं.
क्योंकि ऑनलाइन काफी सारे टैक्स इंक्लूड होते हैं तो इसलिए आपको जिस भी कंपनी के सोलर पैनल सही लगे उस कंपनी के डीलर से आप सोलर पैनल के बारे में जानकारी ले सकते हैं और उनके प्राइस की जानकारी ले सकते हैं सोलर पैनल दो प्रकार होते हैं पोलीक्रिस्टलाइन मोनोक्रिस्टलाइन निचे हम आपको लिस्ट दे रहे हैं जिसे आप देख सकते हैं
1kw Solar Panel Specifications & Price
S.No. | Particulars | Description |
1. | Brand | Luminous |
2. | SP Rating | 335 Watt |
3. | Quantity | 3 Panel |
4 | SP Type | Poly/Mono |
5. | Operating Voltage | 24V |
6. | Number of Cell | 72 Cell |
7. | Maximum Power Current (Imp) | 8.68 A |
8. | Short circuit current (Isc) | 9.09 A |
9. | Maximum power voltage (Vmp) | 38.03 V |
10. | Open Circuit Voltage (Voc) | 45.53 V |
11. | Performance Warranty | 25 |
12. | Product Warranty | 10 |
13. | Price (Per Watt) | (23 Per Watt ) Rs 23.000 |
तो यहां पर हमने आपको Luminous कंपनी के 1 किलो वाट के सोलर पैनल के प्राइस और उसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दे दी है 1 किलो वाट के सोलर पैनल के लिए आपको 335 वाट के 3 सोलर पैनल लगाने होंगे ठीक है और इसका जो प्राइस है वह ऑनलाइन हमें ₹ 23 पर वाट के हिसाब से दिखा रहा है तो 3 पैनल आपको करीब ₹ 23000 के आसपास में पड़ जाएंगे यह 72 सेल वाले सोलर पैनल है.
तो इस तरह से यदि आप कोई और कंपनी का सोलर पैनल लेना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर सभी कंपनियों के सोलर पैनल के प्राइस के बारे में और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है.तो बात करते हैं सोलर बैटरी के बारे में तो सभी कंपनी की सोलर बैटरी के बारे में भी हमने जानकारी दी हुई है.
हमारी वेबसाइट पर सभी कंपनी के सोलर बैटरी की प्राइस लिस्ट और स्पेसिफिकेशन के बारे में हमें पोस्ट बनाई हुई है तो आप जो भी इनवर्टर खरीदे उसके नीचे आपको देखना है कि कितनी बैटरी लगेगी और फिर यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कौन सी कंपनी की बैटरी लेते हैं ठीक है तो
Patanjali Solar Battery Specifications & Price
S. No. | Model | Rating (Ah) | Rating (Capacity) | Warranty (Months) | Price |
1. | PTB – 4000NT | 40 Ah | C10 | 36 | Rs. 4,150 |
2. | PTB – 7500NT | 75 Ah | C10 | 36 | Rs. 7,320 |
3. | PTB – 15000TT | 150 Ah | C10 | 36 | Rs. 12,000 |
4. | PTB – 15000TT | 150 Ah | C10 | 60 | Rs. 14,500 |
5. | PTB – 20000TT | 200 Ah | C10 | 60 | Rs. 16,100 |
6. | PTB – 15000JT | 150 Ah | C20 | 48 | Rs. 17,050 |
7. | PTB – 16000ITT | 160 Ah | C20 | 60 | Rs. 18,400 |
और यह बात भी आपके ऊपर डिपेंड करती है कि आपको कितने ज्यादा बैकअप की जरूरत है तो यदि आपको जितने कम बैकअप की जरूरत है आपको उतने ही कम Ah की बैटरी लेनी होगी और जितने ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है आपको उतने ही ज्यादा Ah की बैटरी लेनी होगी ठीक है.
तो इस तरह से आपको जितने भी लोड के इन्वर्टर की जरूरत है आप वो ले सकते हैं और जितने उसके ऊपर पैनल लगेंगे आपको वह लेने हैं और उसके नीचे जितने भी सोलर बैटरी लगेगी 1 या फिर 2 आपको वह खरीदनी है तो अब मैं आपको सही से समझा देता हूं कि 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए कितना खर्चा आएगा
2. PTB – 15000TT 150 Ah 2 Battery = 24,000
3. 335W सोलर पैनल (23 रूपये पर वाट) = 23,000
टोटल प्राइस = 55,700 रूपये
तो इस तरह से आप अपने घर के लिए सोलर सिस्टम का प्राइज निकाल सकते हैं और यह जो हमने आपको प्राइस बताएं है यह कोई फिक्स प्राइज नहीं है यह हमने आपको अप्रोक्स प्राइस बताया है ऑनलाइन शोर्स के थ्रू चेक करके तो यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं.
तो आप नजदीकी किसी बढ़िया सी अच्छी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से जाकर इसके बारे में बात कर सकते हैं और यदि इसके बारे में आपको कोई सवाल है सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं. 1 kw solar panel price in india, 1 kw solar system price, 2kw solar panel price in india with subsidy, 1 kw solar panel area, 1kw solar panel how many units per day, 2kw solar panel price in india, 1 kw solar inverter,