हैवेल्स सोलर इनवर्टर पैनल बैटरी की कीमत

हैवेल्स सोलर इनवर्टर पैनल बैटरी की कीमत

हैवेल्स कंपनी सोलर इनवर्टर जैसे प्रोडक्ट के साथ-साथ घरों में इस्तेमाल होने वाले और कई प्रोडक्ट भी बनाती है जैसे कि स्विच बोर्ड एमसीबी बॉक्स एमसीबी इत्यादि. लेकिन अब मार्केट में आपको हैवेल्स के सोलर पैनल सोलर बैटरी सोलर इनवर्टर भी देखने को मिलते हैं. वैसे तो दूसरी कई और भी  ब्रांड है जिसके सोलर प्रोडक्ट काफी पॉपुलर हैं जैसे कि लुमिनस माइक्रोटेक एक्साइड ओकाया इत्यादि. लेकिन अगर आपको हैवेल्स कंपनी पसंद है तो आप इस कंपनी के भी सोलर पैनल इनवर्टर बैटरी खरीद सकते हैं.

किसी भी कंपनी के सोलर इनवर्टर पैनल बैटरी खरीदने से पहले आपको यह पता होना बहुत ही जरूरी है कि आपको कितने बड़े सिस्टम की आवश्यकता है. क्योंकि अगर आपने अपनी आवश्यकता से अधिक बड़ा सिस्टम लगा दिया तो आपका पैसा खराब जाएगा और अगर आपने आवश्यकता से छोटा सिस्टम लगवा दिया तो आपके वह इतना काम नहीं आएगा. तो सबसे पहले अपनी आवश्यकता को जाने उसके बाद में ही कोई भी वस्तु खरीदें.

हैवेल्स सोलर इनवर्टर की कीमत

हैवेल्स कंपनी में आपको 850va  से लेकर 50kw तक के सोलर इनवर्टर देखने को मिलते हैं. लेकिन आपको अपनी जरूरत और बजट के अनुसार इनवर्टर खरीदना है. जैसे कि अगर आपके घर का लोड 300 watt  है तो आपका काम 850 va के इनवर्टर से चल सकता है जिस पर आप 300 watt के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं. अगर आपका बजट इतना अच्छा नहीं है तो आपको ज्यादा बढ़ा इनवर्टर खरीदने की जरूरत नहीं है.  लेकिन अगर आपका बजट अच्छा है और आपका काम भी 300 watt से चल सकता है तो आप 1100 va / 450watt वाला इनवर्टर खरीदें ताकि अगर भविष्य में आपको थोड़ा सा लोड और बढ़ाने की आवश्यकता पड़े तो आप आराम से उसके ऊपर और भी लोड बढ़ा सकें.

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने घर का लोड और  आपकी बिजली की खपत का पता होना चाहिए ताकि आप एक सही इनवर्टर खरीद पाए नीचे आपको हैवेल्स कंपनी के इनवर्टर की कीमत बताई गई है.

Havells Solar Inverter Price List 2020

 

Capacity Phase Price
Havells SI 850 VA / 300 watt Single 5816
Havells SI 1100 VA/450 watt Single 6283
Havells SI 1500 VA / 1 kw Single 8,686
Havells 2.2KW Solar Inverter Single 26,000
Havells 3KW Solar Inverter Single 34,000
Havells 5.5KW Solar Inverter Three 79,000
Havells 11KW Solar Inverter Three 92,000
Havells 15KW Solar Inverter Three 112,000
Havells 20KW Solar Inverter Three 115,500
Havells 30KW Solar Inverter Three 152,500
Havells 50KW Solar Inverter Three 210,500

ऊपर आपको हैवेल्स कंपनी के जो इनवर्टर और कीमत बताई गई है उनमें जो VA  लिखें हुए हैं वह साधारण सोलर इनवर्टर हैं और दूसरे पीसीयू हैं जोकि एडवांस फीचर के साथ में आते हैं जिसके कारण उनकी कीमत ज्यादा होती है. अगर आपका बजट ज्यादा अच्छा नहीं है और आपको लोड भी 2 kw  चलाना है तो आप 1500 va वाले दो इनवर्टर लगा सकते हैं जिनकी कीमत आपको एक 2.2 kw वाले सोलर इनवर्टर से भी कम पड़ेगी.

हैवेल्स सोलर पैनल की कीमत

हैवेल्स कंपनी में सोलर पैनल की कीमत दूसरे ब्रांड के जैसी ही है. लेकिन इसके छोटे आपको थोड़ी से महंगे पड़ेंगे .इस कंपनी के सोलर पैनल आपको 26  रुपए से लेकर 48 रुपए तक की कीमत में मिलेंगे. जैसा कि आपको पता है सोलर पैनल आपको per watt के हिसाब से मिलते हैं तो जितना छोटा पैनल आप खरीद लेंगे उतना ज्यादा महंगा आपको वह मिलेगा. एक 75 watt  का सोलर पैनल आपको लगभग 3600 रुपए में मिलेगा जो कि आपको 48 per watt के हिसाब से पड़ेगा. और अगर आप 315 watt का सोलर पैनल खरीदेंगे तो वह आपको लगभग 8112 रुपए में मिलेगा जो कि आपको 26 रुपए per watt  के हिसाब से पड़ेगा.

Havells Solar Panel Price List 2020

Model Price Per watt(Rs)
Havells Solar Panel 75 Watt 3600 48
Havells Solar Panel 100 Watt 3300 33
Havells Solar Panel 150 Watt 4950 33
Havells Solar Panel 250 Watt 8000 32
Havells Solar Panel 270 Watt 8640 32
Havells Solar Panel 315 Watt 8112 26
Havells Solar Panel 320 Watt 8320 26
Havells Solar Panel 325 Watt 8450 26

सोलर पैनल की यहां पर जो कीमत बताई गई है उस कीमत पर यह आपको मिल जाएंगे अगर आप लोग कल मार्केट से खरीदेंगे तो यह शायद आपको थोड़ी और सस्ते मिल जाएंगे. सोलर पैनल आपको उतना ही बड़ा खरीदना है जितना आपका सोलर इन्वर्टर सपोर्ट कर सके. 300 watt  सपोर्ट करने वाले सोलर इनवर्टर पर आप 2 150-150 watt के पैनल लगाएं. वैसे तो आप इस पर 315 watt का सोलर पैनल भी लगा सकते हैं लेकिन क्षमता से ज्यादा बड़ा सोलर पैनल लगाने से आपके इनवर्टर में दिक्कत आ सकती है.

हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमत

सोलर बैटरी के मामले में  हैवेल्स और लुमिनस जैसी ब्रांड सबसे आगे है और इसके अलावा एक्साइड ओकाया जैसी कंपनियां भी है जिनकी सोलर बैटरी आती है और काफी अच्छी भी होती है. तो अगर आप बैटरी खरीदना चाहते हैं तो आपको यह देखना होगा कि आपको कितनी देर का बैटरी बैकअप चाहिए. सबसे पहले आपको बैटरी अपने इनवर्टर के हिसाब से खरीदनी है जैसे कि अगर आपका एक सिंगल बैटरी का इनवर्टर है तो आप सबसे पहले 1  बैटरी खरीदें अगर आपको और ज्यादा बैटरी बैकअप चाहिए तो आपको एक और बैटरी इसके समानांतर जोड़नी होगी अगर आपका एक ही बैटरी का इनवर्टर है तो .

अगर आपने डबल बैटरी का इनवर्टर खरीदा है जिस पर तो बैटरी आग लगा सकते हैं तो आपको दो बैटरी कम से कम खरीदनी पड़ेगी और फिर अगर आपको और बैटरी बैकअप चाहिए तो आपको दो और उतनी ही क्षमता वाली बैटरी खरीदनी पड़ेगी और उन्हें उन दोनों के समानांतर जोड़ना होगा. तो नीचे आपको इसके बैटरी की कीमत बताई गई है.

Havells Solar Battery Price List 2020

Solar Battery Model Rating Selling Price
20 AH Solar Battery 20 AH Rs.3,000-4,000
40 AH Solar Battery 40 AH Rs.4,000-5,000
60 AH Solar Battery 60 AH Rs.5,000-6,000
75 AH Solar Battery 75 AH Rs.6,000-8,000
100 AH Solar Battery 100 AH Rs.8,000-10,000
120 AH Solar Battery 120 AH Rs.10,000 – 12,000
150 AH Solar Battery 150 AH Rs.12,500 -15,500
200 AH Solar Battery 200 AH Rs.14,000-18,000

यहां पर आपको बैटरियों की जो कीमत है वह एक रेंज में बताई गई है किसी भी बैटरी का प्राइस यहां पर फिक्स नहीं बताया गया है क्योंकि अगर आप ऑनलाइन बैटरी खरीदते हैं तो आपको अलग-अलग कीमत पर यह बैटरी देखने को मिलती है सभी सेलर अपने हिसाब से बैटरी का रेट लगा देते हैं तो आपको किसी एक फिक्स प्राइस में या बैटरी नहीं मिलेगी. लेकिन यहां पर जो कीमत बताई गई है उसी के आसपास रेट में आपको यह बैटरी हम मिल जाएंगे.

अगर आपको यह बैटरी की कीमत ज्यादा लगती है या आपको ज्यादा महंगी मिल रही है तो अब किसी दूसरी ब्रांड की भी बैटरी लगा सकते हैं लेकिन याद रखना कि आप  सोलर बैटरी का ही इस्तेमाल करें तभी आपकी जो बैटरी है वह सही प्रकार से चार्ज होगी और आपको सही प्रकार से बैटरी बैकअप देगी.

आज की इस पोस्ट में आपको हैवेल्स कंपनी के सोलर इनवर्टर की कीमत, हैवेल्स कंपनी के सोलर पैनल की कीमत, हैवेल्स कंपनी के सोलर बैटरी की कीमत के बारे में बताया गया है. अगर अभी भी इसके बारे में आपका कोई सवालिया सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top