लेथ मशीन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

लेथ मशीन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

लेथ मशीन या खराद एक मशीनी औजार है जो अक्ष के  सिमेट्रिक रचना वाले सामान बनाने के काम आती है। इसमें धातु का पिण्ड एक अक्ष पर घूर्णन करता रहता है और काटने, छेद करने एवं अन्य क्रियाएँ करने वाले औजार इस पर आवश्यकतानुसार लगाकर इसे उचित रूप दिया जाता है। खराद (Lathe) एक ऐसा यंत्र है जिस पर गोल अंशों को तैयार किया जाता है। इसके बार में हमे आईटीआई में फिटर ट्रेड में पढ़ाया जाता है .लेथ मशीन के बारे में परीक्षाओं में काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए नीचे हमने इस पोस्ट में लेथ मशीन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .जो परीक्षा में पहले आ चुके है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े .

1.सेंट्रर ड्रिलिंग करते समय ड्रिल किन कारणों से टूट सकता है?

उत्तर.बहुत अधिक फीड देने पर

2.हैड स्टॉक के पार्ट्स है?

उत्तर.ड्राइविंग मैकेनिज्म

3.लेथ गाइड वेज के लंबे जीवन काल के लिए उन्हें क्या किया जाता है?

उत्तर.फ्लेम हाईनिंग द्वारा केश हार्ड किया जाता है

4.नर्लिग ऑपरेशन किस प्रकार किया जाता है?

उत्तर.टर्निग से 1/3 गुनी स्पीड पर

5.सर्फेस गेज किस कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है?

उत्तर.जॉब को टू करने के लिए

6.स्क्वायर सोल्डर बनाने का क्या उद्देश्य है?

उत्तर.मिलने वाले पाटर्स ठीक से शोल्डर पर मिल सके

7.आसमान सतहों के जॉब को सेंटर में किस चक द्वारा नहीं पकड़ा जा सकता है?

उत्तर.थ्री – जॉ चक

8.असमान आकार के कार्यखंड को फेस करने के लिए उसे बांधना चाहिए?

उत्तर.फेस प्लेट पर क्लेम करके

9.नर्लीग करने में कौन सी प्रक्रिया होती है?

उत्तर.फार्मिंग

10.टम्बलर गियर किस कार्य के लिये लगाए जाते हैं?

उत्तर.दो

11.चक स्पिण्डल पर बाधते समय क्या सावधानी ली जाती है?

उत्तर.गाइड वेज पर एक लकड़ी का लटका रहना चाहिए

12.स्पीड लेथ के स्पिण्डल की स्पीड कितने चक्कर प्रति मिनट तक होती है?

उत्तर.1200 से 3600 चक्कर प्रति मिनट

13.जॉब को बांधने तथा खोलने के बाद चक को क्या करते हैं?

उत्तर.तुरंत चक से निकालते हैं

14.कटिंग फ्लूड के दो मुख्य उद्देश्य कौन से है?

उत्तर.ठंडा तथा स्नेहन करना

15.जो सेंटर कार्यखंड के साथ घूमता है वह क्या कहलाता है?

उत्तर.स्लिव सेंटर

16.ड्राइविंग प्लेट किस कार्य के लिए इस्तेमाल की जाती है?

उत्तर.दो केंद्रको के मध्य लगी शाफ्ट को डॉग द्वारा घुमाने के लिए

17.स्टैडी रैस्ट के पैड़ किस धातु के बनाये जाते हैं?

उत्तर.कार्बन स्टील

18.जब कार्य खंड की लंबाई उने व्यास की 10 गुना या अधिक हो तब किसका इस्तेमाल करना चाहिए?

उत्तर.रैस्ट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए

19.आसमान आकार के जॉब को किस चक पर पकडते है?

उत्तर.फोर – जॉ चक

20.टेल स्टॉक कौन सा कार्य करता है?

उत्तर.यह कार्यखंड को धारण करता है

21.लेथ मशीन पर एक कटिंग टूल के द्वारा प्रक्रिया की जा सकती है?

उत्तर.टर्निग

22.फोर – जॉ चक के ऊपर बने वृत्त किस उद्देश्य की पूर्ति करते है?

उत्तर.चारो जॉ की बराबर दूरी पर खोलने में सहायता प्रदान करते हैं

23.पार्टिंग ऑफ करने के लिए टूल को किस स्थिति में सैट करते हुए?

उत्तर.कटिंग पॉइंट के ठीक सेंटर में

24.सिलेण्ड्रीकल टर्निग करते समय कट की गहराई किसका इस्तेमाल करके दी जाती है?

उत्तर.क्रॉस स्लाइड का प्रयोग करके

25.सेमी ऑटोमैटिक तथा ऑटोमैटिक मशीनों पर लंबे बेलनाकार लट्ठों को पकड़ने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है?

उत्तर.कॉलेट चक

26.टूल द्वारा कार्यखंड के एक चक्कर में चली गई दूरी क्या कहलाती है?

उत्तर.फीड

27.गैप बैंड लेथ के मेन बैंड के कौन से भाग में फिट रहता है?

उत्तर.हैड स्टॉक वाले सिरे पर

28.लेथ मशीन पर रफ टर्निग टूल किस कार्य के लिए इस्तेमाल होता है?

उत्तर.जब अधिक मात्रा में धातु को उतारना हो

29.किस सेंटर का पॉइंट आगे से नुकीला नहीं होता है?

उत्तर.पाइप सेंटर

30.BIS का पूर्ण रूप क्या है?

उत्तर.Bureau of Indian Standard

31.क्रॉस स्लाइड कौन सा कार्य करता है?

उत्तर.लॉगीट्यूडिनल फीड देने के काम आता है

32.पार्टिंग ऑफ ऑपरेशन स्पीड पर क्या करना चाहिए?

उत्तर.कम स्पिण्डल

33.कैच प्लेट में साधारणत: स्लॉट किस प्रकार के होते हैं?

उत्तर.मात्र एक U स्लॉट

34.लेथ में चेंज गियर्स किस प्रकार बदलने चाहिए?

उत्तर.रुकी अवस्था में

35.फिलेटेड शोल्डनर का उद्देश्य होता है?

उत्तर.शोल्डनर का सामर्थ्य बढ़ाना

36.लेथ एक ऐसी मशीन है जो जिस पर किसी जॉब को स्पिण्डल अक्ष पर घुमाया जाता है कटिंग टूल रेखीय गति करते हुए उस अक्ष के समानांतर लंब रूप या किसी कोण पर कटिंग प्रक्रिया करते हैं इस कटिंग प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

उत्तर.होनिग

इस पोस्ट में आपको lathe machine questions and answers in hindi lathe machine interview questions lathe machine questions in hindi lathe machine questions and answers pdf download लेथ मशीन के पार्ट्स लेथ मशीन के प्रकार लेथ मशीन के कार्य खराद मशीन के कुछ हिस्सों lathe machine pdf in hindi Page navigation से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

8 thoughts on “लेथ मशीन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर”

  1. नितिन मौर्य

    4. No question…
    नर्लिग ऑपरेशन करते समय स्पीड कितना रखना चाहिए
    उत्तर.टर्निग से 1/3 गुनी स्पीड पर

  2. ज्ञानेंद्र कुमार

    लेथ मशीन के वर्कर को क्या कहते है

  3. ज्ञानेंद्र कुमार

    लेथ मशीन के वर्कर को क्या कहते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top