पुराने इन्वर्टर पर Lithium बैटरी कैसे लगायें
पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था कि लिथियम बैटरी क्या है यह कितने प्रकार की होती है और यह हमारी लेड एसिड बैटरी से किस प्रकार अलग है इसके बारें में जानकारी दी थी आज कि इस पोस्ट में हम यहां पर बात करने वाले हैं कि लिथियम बैटरी का प्राइस जो है वह कितना हो सकता है और हम अपने घर के पुराने इनवर्टर पर लिथियम बैटरी लगा सकते हैं या फिर नहीं या फिर लिथियम बैटरी लगाने के लिए अलग से नया लिथियम इन्वर्टर खरीदना पड़ेगा.
यह काफी सारे सवाल लोगों के होते हैं तो यहां पर हम आपको इन सभी सवालों के जवाब दे देंगे कि आप पुराने इनवर्टर पर लिथियम बैटरी लगा सकते हैं या फिर नहीं और लिथियम बैटरी आपको खरीदनी चाहिए या फिर नहीं और 100 Ah की लिथियम बैटरी का प्राइस कितना होगा और यह कितना बैटरी बैकअप देगी और उसके चार्जिंग करंट के बारे में सारी जानकारी हम यहां पर आपको देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
पुराने इन्वर्टर पर Lithium बैटरी कैसे लगायें
अब बहुत सारे लोगों को यह सवाल होता है कि लिथियम बैटरी के लिए हमें अलग से लिथियम इन्वर्टर लेना होगा और उसके लिए और भी ज्यादा खर्चा हमें लगेगा क्योंकि लिथियम बैटरी ही लगभग आपको 25 से 30 हजार में पड़ेगी और उसके साथ में यदि आप इन्वर्टर भी लेना चाहते हैं तो कम-से-कम 50,000 में आपका सेट तैयार होगा तो आप इस बात से भी परेशान होंगे कि बिना काम के ही हमारे घर का पुराना इन्वर्टर जो है हमें बदलना पड़ेगा या फिर ऐसे ही हमें फेंकना पड़ेगा और उसकी जगह पर हमें ज्यादा पैसे लगाकर नया इन्वर्टर लगाना पड़ेगा.
तो इस चीज का भी हल नेक्सस कंपनी ने निकाल लिया है नेक्सस कंपनी आपको हर प्रकार के इन्वर्टर के लिए बैटरी अवेलेबल करा देती है बस आपको उनको बताना होगा कि आपका कौन सा इन्वर्टर है और कितनी बैटरीयों को सपोर्ट करता है यानि की कितने वोल्ट पर वह काम करता है 12 वोल्ट पर या फिर 24 वोल्ट पर उस हिसाब से आप अपनी बैटरी को तैयार करवा सकते हैं तो उससे क्या होगा कि आपका पुराना इन्वर्टर जो है वो आपको बेचना या फेकना नहीं पड़ेगा .
उसके ऊपर ही आप लिथियम बैटरी लगाकर उसे लिथियम इन्वर्टर बना सकते हैं इससे आपको जो है काफी सारा फायदा हो जाएगा क्योंकि हमारी पुरानी लेड एसिड बैटरी है इससे लगभग सभी लोग परेशान हो गए हैं एक तो इस का बैटरी बैकअप जो है वह काफी कम है और दूसरी इसकी मेंटेनेंस बहुत ज्यादा होती है मान लीजिए गर्मियों के समय में इस पर थोड़ा सा ज्यादा लोड इस पर चला देते हैं तो इसका एक तो पानी सूख जाता है और दूसरा इसके ऊपर जो टर्मिनल होते हैं उन पर कार्बन आ जाता है.
समय-समय पर हमें चेक करना पड़ता है कि कहीं अगर गर्मियों में पानी खत्म हो गया और एक दो बार हमनें इसको पूरी डिस्चार्ज कर दी तो उसके बाद यह बैटरी खराब भी हो सकती है और बाई चांस बैटरी यूज़ नहीं करें और इसको चार्ज करके रख देते हैं तो भी यह बैटरी ऑटोमेटिक जो डिस्चार्ज होने लग जाती है इसके काफी सारे नुकसान थे तो इन चीजों का हल नेक्सस कंपनी ने निकाल लिया है तो यहां पर आपको नेक्सस कंपनी के वेबसाइट का लिंक दिया है इससे आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां से उनकी बैटरीयों के बारे में और जानकारी ले सकते हैं या फिर आप अपने लिए बैटरी बनवा सकते हैं.
Lithium बैटरी ख़रीदे या नहीं
अब यदि बात करें कि लिथियम बैटरी आपको खरीदनी चाहिए या फिर नहीं तो यह बात आपके ऊपर डिपेंड करती है यदि आपका बजट अच्छा है और आप एक मेंटेनेंस फ्री बैटरी खरीदना चाहते हैं अपने सोलर सिस्टम के लिए तो आप लिथियम बैटरी ले सकते हैं क्योंकि इसके फायदे बहुत ज्यादा है पहली बात तो यह आपके बिजली बिल को बहुत ज्यादा बचा देगी क्योंकि मान लीजिए हमारी एक 150Ah की बैटरी है यदि हम इस बैटरी में 2000 वाट पॉवर डालते हैं तो यह हमें 1200 से 1300 वाट के करीब वापस पॉवर दे सकती है क्योंकि इसकी एफिशिएंसी जो है वह 50 से 60% ही है.
लेकिन वही हम Lifepo4 बैटरी की बात करें तो यह हमें 97% एफिशिएंसी देती है यदि हम इस बैटरी में 2000 वाट पॉवर डालते हैं तो यह हमें 1800 से 1900 वाट के करीब वापस पॉवर दे सकती है यानी कि इससे आपका जो बिजली बिल है वह काफी हद तक बच जाएगा और आप अपने घर के लोड को काफी देर तक चला पाएंगे और वही यदि दूसरी बात करें मेंटेनेंस के बारे में तो हमारी लेड एसिड बैटरी में हमें बहुत सारी मेंटेनेंस करनी पड़ती है एक तो इसमें पानी डालने की समस्या होती है.
दूसरी हम इसके पास कोई आग जैसी चीज नहीं लेकर जा सकते हैं यह बैटरी जो है वह आग के कॉन्बिनेशन में आकर फट सकती है और तीसरी चीज इसके अंदर से कई बार हानिकारक गैसें भी निकलती है जो कि हमारी सेहत के लिए हानिकारक है और इसके ऊपर जो टर्मिनल होते हैं उनके ऊपर कार्बन आ जाता है और जो इनवर्टर का वायर लगा होता है वह भी खराब हो जाता है जिसके कारण उसका बैटरी बैकअप और भी कम हो जाता है क्योंकि वायर के अंदर कार्बन आने से टर्मिनल का कॉन्बिनेशन नहीं होता है इसलिए इसका बैटरी बैकअप और भी कम हो जाता है.
हमें बार-बार में उस कार्बन को हटाना पड़ता है और एक इसका वजन बहुत ज्यादा होता है मान लीजिये आप अपने छत के ऊपर अपना सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं और वहीं पर अपनी बैटरी और इन्वर्टर को सेट करना चाहते हैं तो वहां पर जब आप इस बैटरी को लेकर जाएंगे तो एक तो इसका साइज बहुत ज्यादा बड़ा होता है तो यह जगह बहुत ज्यादा लेगी मान लीजिये आप 5 या फिर 10 किलो वाट का सोलर सिस्टम अपने घर में लगवाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा जगह की जरूरत होगी क्योंकि इन बैटरीयों का साइज़ बहुत बड़ा है और इनका साइज़ बड़ा होने के साथ साथ इन बैटरीयों का वेट भी बहुत ज्यादा हो जाता है.
एक 150Ah की बैटरी का वेट लगभग 45 से 50 किलो के आसपास होता है तो इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आप लिथियम बैटरी को ले सकते है इसका बैटरी का ना तो वजन ज्यादा है और ना ही इसका साइज बड़ा है एक 100Ah की बैटरी का वजन आसपास है और साइज भी इसका बिल्कुल ही छोटा है हां यह बात है की इसका प्राइस थोड़ा ज्यादा है लेकिन यह आपको 15 साल की वारंटी में मिल जाती है यानी कि एक बार सिर्फ आपको पैसे लगाने की जरूरत है उसके बाद आप इसको 15 साल तक फ्री में चला सकते हैं.
Nexus 100Ah Lithium Battery Price & Specification
आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है और आज आप मार्केट में यदि कोई भी चीज लेने के लिए जाओगे तो सेम उसी चीज के आपको हजारों ब्रांड देखने को मिल जाएंगे लेकिन नेक्सस कंपनी एक भारत की ऐसी कंपनी है जो आपको हर इनवर्टर के लिए और हर प्रकार की लिथियम बैटरी बना कर देती है तो अगर आप अभी यूट्यूब या फिर गूगल के ऊपर सर्च करेंगे लिथियम बैटरी तो सबसे ऊपर आपको लगभग नेक्सस कंपनी की ही लिथियम बैटरी दिखेगी क्योंकि यह लिथियम बैटरी जो है बहुत लोग यूज़ कर रहे हैं.
लगभग जिनके पास पैसे हैं वह लिथियम बैटरी को काफी ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इनकी ना तो कोई मेंटेनेंस है और इसकी बैटरी बैकअप और इसकी जो वारंटी है वह भी बहुत ज्यादा है तो इसलिए लोग इस को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तो यदि बात करें इस नेक्सस कंपनी 100Ah की लिथियम बैटरी के प्राइस और Specification के बारें में तो यह 100Ah की है और 12.8V की है तो इस पर आप अपने घर के DC अप्लायंस भी चला सकते है और इसकी चार्जिंग वोल्टेज 14.6V दी गई है और इसकी डिस्चार्जिंग वोल्टेज 10.8V दी गई है और इसका Max. Charging Current 35Amp है और Max Discharging Current 100Amp है.
इस बैटरी के वजन की यदि बात करें तो इसका वजन 12 किलो दिया गया है और इसकी डायमेंशन LxWxH (mm) = 300x160x200 है और यदि बात करें इस बैटरी की वारंटी की तो इसकी वारंटी 15 साल की है और इस बैटरी की पहले 3 साल फ्री वारंटी है यानि की अगर बैटरी को कुछ भी हो जाता है तो कम्पनी आपको फ्री में नयी बैटरी देगी और 3 साल के बाद 12 साल 50% डिस्काउंट वारंटी है और सबसे लास्ट में बात करते हैं इस बैटरी के प्राइस के बारें में तो Nexus कम्पनी की 100Ah की Lithium Battery का Price 25 हजार Without GST दिया गया है.
तो मान लीजिये की आप आपने अपने घर में एक बैटरी वाला इन्वर्टर लगाया हुआ है और उसके निचे आपने 150Ah की बैटरी लगाईं हुई है तो जो बैटरी बैकअप आपको वह 150Ah की बैटरी देगी उससे ज्यादा बैटरी बैकअप आपको यह 100Ah की लिथियम बैटरी दे देगी तो यदि आपके पास बजट अच्छा है तो आप इस बैटरी को लगा सकते है तो यदि आपको लिथियम बैटरी के बारें में और कुछ जानना हो तो आप हम से कमेंट करके पूछ सकते है.