ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल आईटीआई से संबंधित जानकारी
ड्राफ्टमैन का कार्य किसी भी वस्तु का डायग्राम बनाना होता है. ड्राफ्टमैन बिल्डिंग, मैकेनिकल इंस्ट्रूमेंट, रोड इत्यादि के नक्शे तैयार करता है और ड्राफ्टमैन का डिप्लोमा आप ITI से कर सकते हैं. और ड्राफ्टमैन से संबंधित अलग-अलग विभागों में नौकरियां निकलती है.
जैसे कि रेलवे विभाग में लोको पायलट के लिए. तो अगर आप भी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको ड्राफ्टमैन ट्रेड से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी जो विद्यार्थी ITI में ड्राफ्ट्समैन की ट्रेड से पढ़ाई कर रहा है उसके लिए भी यह जानकारी काफी फायदेमंद है.
1. डिजिटल इंजन में कंप्रेशन अनुपात 12:1 से 22: 4 होता है.
2. क्यूब की डवलपमेंट के 6 सर्फेस होते है
3. एक स्ट्रेट लाइन की दो एक्सट्रीमिटिज के बीच की वास्तविक दूरी ट्रू लेंथ कहलाती है.
4. प्लेन सर्फेस माप के लिए वर्नियर ऊंचाई माप प्रयोग किया जाता है .
5. इंड थ्रस्ट हेरिंगवोन गियर्स में न्यूट्रलाइज होता है.
6. शीट के फोल्डिंग द्वारा बना जॉइंट सीम्स कहलाता है .
7. धातु का वह मूल्य जो अधिक विरपुरण से संबंधित है इक्टीलिटी कहलाती है .
8. लगातार मोटी पंक्ति शाखा के आऊट लाइन के लिए प्रयोग की जाती है.
9. थ्रस्ट वियरिंग में शाफ्ट के अक्ष समांतर होता है.
10. एक लेड एसिड बैटरी के इलेक्ट्रोलाइट एस. जी. को मानने के लिए हाइड्रोमीटर इस्तेमाल किया जाता है.
11. पेट्रोल इंजन में मिक्सचर को जलाने के लिए स्पार्क का प्रयोग किया जाता है.
12. रेगुलर लाइंस से गिरे फिंगर्स का एरिया ज्ञात करने के लिए प्लैनीमीटर प्रयोग किया जाता है.
13. कोर्ड्स स्केल का प्रयोग एंगल बनाने के लिए और डिग्री की माप करने के लिए होता है.
14. उस पॉइंट का नाम इन्सेटर है जहां त्रिभुज के तीनों कोणों के समद्विभाजक मिलते है.
15. वह फीट जहाँ एक पार्ट अपने फिटेड पार्ट के साथ आसानी से घूमता है क्लीयरेंस फिट कहलाता है.
16. मानक अमोनिया प्रिंटिंग पेपर की चौड़ाई 100 मीटर होती है.
17. एक बैटरी की एंपियर घंटे की रेटिंग को बढ़ाने के लिए सेलो को समांतर क्रम में जोड़ा जाता है.
18. डायल संकेतक का प्रयोग प्लेन सर्फेस माप के लिए किया जाता है.
19. इस्पात में जीवंत 14% तक हो सकता है.
20. स्टेनलेस स्टील का अर्थ है यह क्रोमियम और निकल का बना होता है.
21. इंजीनियरिंग ड्राइंग में प्रयोग होने वाले स्केल प्लेन स्केल, वर्नियर स्केल,डायगोनल स्केल है.
22. एक अच्छे टांके का जोड़ चिकना साफ और चमकीला होगा.
23. बलों के त्रिभुज नियम से परिणामी बल से दो बलों का मान ज्ञात किया जाता है.
24. टी-स्क्वायर के लिए महोगना लकड़ी प्रयोग होती है.
25. ड्राइंग की क्वालिटी ज्ञान बुद्धि मेटेरियल की क्वालिटी अच्छे यंत्र तत्वों पर निर्भर करती है.
26. मल्टीपल इकाई किलोग्राम बल है.
27. रिबन माइक्रोफोन को वेग संचालित माइक्रोफोन कहा जाता है.
28. वॉल वायरिंग में घर्षण गुणांक बहुत निम्न होता है.
29. उस बिंदु का अर्थोसेंटर नाम है जहां त्रिभुज के तीन एलटीचुड मिलते है .
30.धातु की विशेषता जिससे कि यह सभी रूप से विभिन्न रूपों में बदल जाती है प्लास्टिसिटी कहलाती है.
31. जॉब को लेथ में एलाइन करने और सपोर्ट करने का उद्देश्य प्राप्त लेथ सेंटर द्वारा होता है.
32. एक लाइन जो एक बिंदु से संबंधित रहती है ,वह तीर कही जाती है.
33. एक नए सेल के चार्ज और निर्वहन की प्रक्रिया साइकिलिंग कहलाती है.
34. फैरों प्रिंटिंग के लिए फैरो प्र्शियेट पेपर प्रयोग होता है.
35. उस बिंदु का सेन्ट्रोयड नाम है जहाँ त्रिभुज की तीनों मध्यिकाएँ मिलती है.
36. स्लाइड वाल्व कास्ट आयरन का बना होता है.
37. पंप कंपास का प्रयोग छोटे तरह के व्यास के वृत खींचने में किया जाता है.
38. सिलिंडर कवर ढलवा इस्पात का बनाया जाता है.
39. मीडियम लाइन में एक छिपी हुई पंक्ति प्रयोग की जाती है.
40. बिजली के तारों में आग लगने का मुख्य कारण है कम फ्यूजरेटिंग ,ओवरलोडिंग, ढीला संयोजन है .
41. डाइमेंशन लाइन उस दूरी की लिमिट फिक्स करती है जो पार्ट पर दो लाइंस के प्रोजेक्शन द्वारा बनती है.
42. संवेग सदिश राशि है.
43. डीजल साइकिल सिद्धांत पर डीजल इंजन कार्य करता है.
44. जिस इंजन में स्ट्रोक के दौरान केवल हवा सोखी जाती वह डीजल इंजन होता है.
45. प्रथम स्टेज की ड्राइंग और प्रेशर द्वारा H और 2H ग्रेड की पेंसिल प्रयोग होती है.
46. सभी हाथ के उपकरणों का बचाव जंग लगने से किया जाना चाहिए.
47. किसी पिंड पर कार्यरत अनेक बलों का सदिश योग परिणामी बल कहलाता है
48. कास्ट आयरन में सिलिकॉन का कार्य मुलायम करना है.
49. जिंक आयरन का प्रयोग पिटवा लोहा बनाने में, ढलवा लोहा बनाने में, इस्पात बनाने में होता है.
50. बलों के बहुभुज नियम से परिणामी बल से समतलीय संगामी बलों का मान ज्ञात किया जाता है.
51. ध्वनि तरंगों की आवृत्ति को पिच से जाना जाता है.
52. चेतावनी संकेत का आकार त्रिभुजाकार का होता है.
53. आर.एफ.सर्किट में प्रयुक्त परिवर्ती मान वाला एक प्रेरण वेरीओमीटर कहलाता है.
54. केवल स्ट्रेट लाइंस द्वारा घिरे फिंगर्स रेकटीलिनियल कहलाते हैं.
55. मैप्स की कॉपी करने के लिए पेंटोग्राफ का प्रयोग होता है.
56. निषेध के संकेत वृत्त के आकार के बनाए जाते हैं.
57. इस्पात में कैथोड प्रतिरोध,टफनेश, तन्य सामर्थ्य को बढ़ाने में आवश्यक है.
58. कभी-कभी स्केल की रिडियुल करने की आवश्यकता बड़ी वस्तुओं को प्रदर्शित करने के लिए पड़ती है.
59. बल सदिश राशि होता है .
60. इस्पात में निकिल की प्रतिशतता 36% तक परिवर्तित हो सकती है.
61. बोर्ड के बाएं सिरे पर एवोनी एज लगाई जाती है.
62. पूर्ण लाइन से हल्की हिडन लाइन होती है.
63. मेटल का वह गुण जिस से वह काटी जाती है वह आसानी से मशीनड होती है, वह मशीनेविलिटी होती है.
64. ढलवां लोहे की गलनांक सामर्थ्य 12 डिग्री सेल्सियस होती है.
65. एक डायोड के कार्य की तुलना रिले से की जा सकती है.
66. लेथ के लिए मोटिव पावर की सप्लाई का कार्य हेड स्टॉक द्वारा होता है.
67. पिरामिड का स्पेशल रूप कोन है जिसका वेस सर्किल होता है.
68. पेपर पर किसी वस्तु का रख रिप्रजेंटेशन उस वस्तु का प्रोजेक्शन कहलाता है.
69. पेट्रोल इंजन में कंप्रेशन अनुपात 6:1 से 9:1 होता है.
70. अच्छा ट्रेसिंग पेपर गंधहीन होता है.
71. धारदार औजार को अलग से लकड़ी के बक्से में रखा जाना चाहिए.
72. डीजल इंजन में बैटरी का प्रयोग केवल लाइटनिंग एवं स्टार्टिंग के उद्देश्य से होता है.
73. मेटल के तार डीकटीलिटी गुण के कारण खींचे जा सकते हैं .
74. एक तत्वों का परमाणु भार प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की कुल संख्या के बराबर होता है.
75. फ्री हैंड स्केचिंग के लिए H.B और H ग्रेड की पेंसिल प्रयोग होती है.
76. एक संधारित्र में परावैद्युत का इस्तेमाल धारिता के मान को बढ़ाने के लिए किया जाता है.
77. धातु की चादरों को काटने के लिए जिस उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है वह स्निप कहलाता है
78. इंजन कंप्रेशन इग्निशन इंजन (डीजल) 2 स्ट्रोक होता है.
79. मशीन पार्टस को ड्रा करने के लिए मैकेनिकल इंजीनियर द्वारा फुल साइज ,हाफ फुल साइज ,वनफोर्थ फुल साइज स्केल प्रयोग किया जाता है.
80. धातु की वह योग्यता जो बाह्रा बलों के विरुद्ध लगे बलों को सहने में आती है शक्ति कही जाती है.
ऊपर आपको ड्राफ्ट्समैन अर्थ ड्राफ्ट्समैन नागरिक ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन सिविल जॉब ड्राफ्ट्समैन काम ड्राफ्ट्समैन सिविल आईटीआई ड्राफ्ट्समैन पाठ्यक्रम ड्राफ्ट्समैन यांत्रिक ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल आईटीआई ड्राफ्ट्समैन मीनिंग इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न भी पूछे जाते हैं. तो अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.