आईटीआई फिटर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ
ITI से फिटर ट्रेड का डिप्लोमा पा सकते हैं. यह डिप्लोमा 2 साल में आप पूरा कर सकते हैं और दसवीं कक्षा के बाद में आप Iti में एडमिशन ले सकते हैं. तो जो विद्यार्थी फिटर ट्रेड से अपना डिप्लोमा कर रहा है उन विद्यार्थियों के लिए आज इस पोस्ट में हम फिटर थ्योरी आईटीआई क्वेश्चन पेपर दे रहे हैं जो कि उसकी परीक्षा में मदद करेगा और उसके सामान्य ज्ञान के लिए भी यह जानकारी बहुत जरूरी है. तो जिसमें विद्यार्थी ने फिटर ट्रेड से डिप्लोमा किया है या कर रहा है उसके लिए यह जानकारी बहुत फायदेमंद है. इसे बड़े ध्यानपूर्वक पढ़ें
⚪ एब्रेसिव कणों के ग्रेन
⚪ वांछित सतह परिष्करण
⚪ बाइण्डर के प्रकार
2. ग्राइंडर निम्न में से तेज करने का कार्य किया जाता है:
⚪ पंच
⚪ छैनी
⚪ उपरोक्त सभी
3. ब्लास्ट फरनेस की ऊँचाई निम्न में से होती है :
⚪ 15-30 मीटर
⚪ 6-17 मीटर
⚪ 18 – 30 मीटर
4. श्रेड को मापने हेतु उसका पूरा आकार निम्न में से होता है।
⚪ एंगल गेज में
⚪ अंतिम सिरे में P
⚪ ‘GO’ एनविल में
5. सफेदी का उपयोग निम्न में से किया जाता है :
⚪ खुरदरी फोर्जिंग पर
⚪ प्लेन सतहों पर
⚪ अ और ब दोनों
6. मशीन को निम्न में से वर्षों में ओवरहाल करना चाहिएः
⚪ दो या तीन वर्षों
⚪ चार या पाँच महीनों
⚪ 5 सालों में
7. हार्ड किए हुए टूल से इण्टर्नल स्ट्रेस को दूर करने के लिए प्रायः ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) की कौन-सी विधि प्रयोग की जाती है?
⚪ एनीलिंग
⚪ नॉर्मलाइजिंग
⚪ टैम्परिंग
8. निम्नलिखित में जिग तथा फिक्सचर के लाभ है :
⚪ अकुशल कारीगरों को भी आपरेशन करना आसान है
⚪ अलग – अलग पार्ट्स को ले आउट अथवा मार्किंग नहीं करनी पड़ती
⚪ उपरोक्त सभी
9. यह लेथ देखने में तो सेण्टर लेथ (Centre Lathe) के समान होती है, परन्तु इसमें यथार्थता (Accuracy) अधिक होती है।” इस प्रकार की लेथ को किस नाम से जाना जाता है?
⚪ कैप्स्टन लेथ (Capstan Lathe)
⚪ टरेंट लेथ (Turret Lathe)
⚪ उपरोक्त में से कोई नहीं
10. बाहरी माप लेने के लिए निम्न में से कैलीपर का प्रयोग किया जाता है :
⚪ आऊट साइड
⚪ वर्नियर कैलीपर
⚪ उपरोक्त सभी
11. ब्रेक डाउनों का वर्गीकरण निम्न में से कितने प्रकार में बांटा गया
⚪ दो
⚪ तीन
⚪ पाँच
12. निम्न में से जोड़ वाले कैलीपर को जल्दी सैट किया जाता है:
⚪ स्प्रिंग जोड़
⚪ रिविंट जोड़
⚪ कोई नहीं
13. निम्नलिखित विधियों में केंद्र ड्रिलिंग की विधि है :
⚪ खराद मशीन
⚪ सेंटरिंग मशीन
⚪ उपरोक्त सभी
14. बियरिंग के बुश निम्न में से किस धातु के बनाए जाते हैं?
⚪ गन मैटल
⚪ ब्रोंज
⚪ आयरन
15. लैग (Leg) निम्न कार्य नहीं करती है।
⚪ लेथ बैड (Lathe Bed) को धारण करती है
⚪ मशीन को कार्य करने योग्य ऊँचाई प्रदान करती है।
⚪ मशीन को कहीं भी चलाकर ले जाती है ।
16. हैवी ड्यूटी होस्टिंग में निम्न में से रोप का प्रयोग होता हैं :
⚪ वायर रोप
⚪ लाइट रोप
⚪ उपरोक्त सभी
17. समानान्तर ब्लॉक निम्न में से प्रकार के होते हैं :
⚪ एडजैस्टेबल
⚪ उपरोक्त अ तथा ब
⚪ उपरोक्त में से कोई नही
18. छोटे कार्यखर्ड को ड्रिल करते समय निम्न में से जिग का उपयोग होता है :
⚪ सॉलिड जिग
⚪ बॉक्स जिग
⚪ टेबिल जिग
19. निम्न में से ” निशान को प्रदर्शित कीजिए :
⚪ मिनट
⚪ इंच
⚪ व और स दोनों
20. इंजीनियरिंग कार्य में बुशेस का प्रयोग निम्न में से किस की तरह किया जाता है :
⚪ स्लिप्ट बीयरिंग
⚪ प्लेन बीयरिंग
⚪ इनमें से कोई नहीं
21. दस्ती रिवेटिंग में प्लेट के कोर को दबाने के लिए निम्न में से टूल का प्रयोग होता है :
⚪ फुलरिंग औजार
⚪ रिवेटन
⚪ डॉली
22. मीट्रीक माइक्रोमीटर के स्पींडल का पीच निम्न में से होता है :
⚪ 0.03 मि.मी.
⚪ 0.5 मि.मी.
⚪ 0.4 मि.मी.
23. माइक्रोमीटर में एनविल बना होता है।
⚪ कोबाल्ट स्टील के
⚪ टंग्स्टन स्टील के
⚪ हाई स्पीड स्टील के
24. बंधक में प्रयोग की जाने वाली खोखली सैडल की निम्न में से अनुपात में टेपर होती है
⚪ 1:200
⚪ 1:99
⚪ 1:100
25. निमन में से वर्नियर माइक्रोमीटर का भाग नहीं है :
⚪ डॉटम लाइन
⚪ थिंबल
⚪ डेप्थ गेज
26. डायल कैलीपर का निम्न में से अल्पतमापांक हैं :
⚪ 0.01 मि.मी.
⚪ 0.05 मि.मी.
⚪ 0.06 मिमी.
27. नॉर्मलाइजिंग (Normalising) का मुख्य उद्देश्य (Purpose) है।
⚪ धातु की सामर्थ्य (Strength) तथा टफनेस (Toughness) को बढ़ाना ।
⚪ यान्त्रिक गुणों (Mechanical Properties) का विकास करना
⚪ उपरोक्त सभी
28. मरोड़दार ड्रिल, रीमर तथा खराद केंद्रों में निम्न में से साइज तक के मोर्स टेपर का प्रयोग किया जाता है :
⚪ MT, से MT,
⚪ MT, से MT,
⚪ MT, से MT,
29. घुली हुई एसीटीलीन के सिलेंडर में निम्न में से गैस का भंडारण हो सकता है
⚪ 4m
⚪ 6m
⚪ 2m
30. V ब्लॉक में जॉब को मजबूती से पकड़ने के लिए निम्न में से क्लैम्प का प्रयोग किया जाता है :
⚪ C कलैम्प
⚪ टूल मेकर्स क्लैम्प
⚪ T क्लैम्प
31. हल्के कार्य में प्रयोग होने वाले स्क्रू ग्रेड के निम्न में से व्यास तक मिलते हैं :
⚪ 20 मिमी.
⚪ 10 मिमी.
⚪ 40 मिमी.
32. फिनिश टर्निग करते समय कटिंग स्पीड, रफ टर्निग की अपेक्षा ◾◾◾◾◾◾ रखी जाती है।
⚪ तीन गुनी
⚪ चार गुनी
⚪ दस गुनी
33. ”A” ग्रेड के ”V” Block की लंबाई निम्न में से होती है :
⚪ 200 मि. मी.
⚪ 50 मि. मी.
⚪ 100 मि. मी.
34. निम्नलिखित में से छैनी धातु की बनी होती है :
⚪ स्टेनलेस स्टील
⚪ ढलवाँ लोहा
⚪ कोई नहीं
35. दो विपरीत मार्जिनों के बीच की दूरी ”” कहलाती है।
⚪ ड्रिल की त्रिज्या
⚪ ड्रिल की परिधि
⚪ ड्रिल की एज
36. फिलेटेड शोल्डर का उद्देश्य होता है।
⚪ शोल्डर की सामर्थ्य बढ़ाना
⚪ जॉब के कोने समाप्त करना
⚪ जॉब की फिनिशिंग को बढ़ाना
37. पिघला निकाय का दूसरा नाम निम्न में से है
⚪ पिघला वेल्ड गड्ढा
⚪ पिघला ऐज गड्डा
⚪ पिघला निकाय
38. इक्राइलिक रेजिन का दूसरा नाम निम्न में से है :
⚪ पाली स्ट्रीन
⚪ परपेक्स
⚪ वी. सी.
39. फ्रिक्शन क्लच का प्रयोग निम्न से प्रकार की लोड कार्य में किया जाता है :
⚪ उच्च किस्म लोड
⚪ सामान्य लोड
⚪ हल्के लोड
40. आक्सी एसीटीलीन ज्वाला के प्रकार निम्न में से हैं :
⚪ कार्बनकृत ज्वाला
⚪ आक्सीकृत ज्वाला
⚪ उपरोक्त सभी
41. मशीन के स्पिंडल में से ड्रिल या खोल हटाने के लिए साधन इस्तेमाल किया जाता है :
⚪ वी-ब्लॉक
⚪ ड्रिफ्ट
⚪ कोई नहीं
42. I.S.I. के अनुसार एब्रेसिव ग्रेन निम्न में से ग्रेड को व्यक्त करते हैं:
⚪ सुपर फाईन
⚪ कोर्स
⚪ अलग – अलग
43. शीट को काटने के लिए स्लिप का प्रयोग किया जाता है। इसके द्वारा कटाई करते समय शीट को ब्लेड के किस भाग से काटना चाहिए?
⚪ आलम्ब के पास से
⚪ बाहरी सिरे से
⚪ मध्य भाग से
44. नाइट्राइडिंग (Nitriding) में भट्ठी (Furnace) के द्वारा बक्से को किस तापमान पर गर्म किया जाता है?
⚪ 210°C-340°C
⚪ 640°C-780°C
⚪ इनमें से कोई नहीं
45. टाई स्क्वायर का प्रयोग निम्न में से किया जाता है :
⚪ कोण को मापने के लिए
⚪ 90° का कोण जाँचने के लिए
⚪ 45° और 90° का कोण जाँचने के लिए
46. बुल नोज स्क्रैपर प्रयोग होता है ।
⚪ बुंश बियरिंग की अन्दरूनी सतहों को स्क्रैप करने के लिए
⚪ चपटी सतहों को स्क्रैप करने के लिए
⚪ वक्रीय सतहों को स्क्रैप करने के लिए
47. निम्न ऊर्जा स्रोतों में से कौन-सा अपारम्परिक ऊर्जा स्रोत है?
⚪ परमाणु ऊर्जा
⚪ प्राकृतिक गैस
⚪ पेट्रोल
48. निम्न में से दुर्घटना का मुख्य कारण सही है:
⚪ असावधानी
⚪ अज्ञानता व अवांछनीय
⚪ उपरोक्त सभी
49. फ्लाई प्रैस, स्कू जैक व वाइस स्पिंडल में निम्न प्रकार की चूड़ियाँ होती
⚪ B.S.F. चूड़ियाँ
⚪ वर्गाकार चूड़ियाँ
⚪ B.S.W. चूड़ियाँ
50. स्पीड लेथ की स्पिण्डल स्पीड होती है।
⚪ 1200 से 4200 चक्कर/मिनट
⚪ 800 से 2400 चक्कर/मिनट
⚪ 800 से 3600 चक्कर/मिनट
इस पोस्ट में आपको Fitter Trade Question Paper In Hindi Iti Fitter Model Question Paper Pdf In Hindi Iti Fitter Question And Answer In Hindi Pdf आई टी आई मॉडल पेपर Fitter आईटीआई फिटर क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी फिटर ट्रेड क्वेश्चन पेपर इन हिंदी Iti Fitter Question And Answer In Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं अगर यह प्रश्न उत्तर आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं .
Too good