सबसे बढ़िया सीएनजी कार कौन सी है Best CNG Cars in India

सबसे बढ़िया सीएनजी कार कौन सी है Best CNG Cars in India

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम CNG Car के बारे में बात करेंगे CNG Car को एक बढिया Alternative माना जाता है पेट्रोल और डीजल कार का और अभी पिछले कुछ टाइम से पेट्रोल और डीजल के प्राइस जो बढ़ रहे हैं तब से CNG Car की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है ऐसे में लोगों के काफी सवाल भी होते हैं जैसे कि लोग यह सोचते हैं कि मार्केट में ही CNG Car मौजूद है वैसे तो आप किसी भी कार को सीएनजी कार बना सकते हैं.

लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि कंपनी फिटिड सीएनजी कार आप लीजिए उसके काफी सारे फायदे हैं ये सारे फायदे भी मैं आपको बताऊंगा वैसे मैं आपको बता दूं कि इस पोस्ट में मैं आपको Best Five CNG Car के मॉडल बताऊंगा अभी के टाइम में जितनी बेस्ट सीएनजी कार हैं कंपनी फिटेड सीएनजी कार उनके बारे में मैं आपको जानकारी दूंगा.

CNG Cars Drawbacks

1. सबसे पहला पॉइंट अगर आप अलग से सीएनजी कार में डलवाते है तो 3250 रूपये की उसकी Cost आती है यानी कि आप कंपनी फिटेड सीएनजी कार नहीं लेते और आपने एक नॉर्मल कार खरीदी और आप बाहर से उस में सीएनजी डलवा रहे हैं सीएनजी किट डलवा रहे हैं तो 30,000 से 50,000 रूपये का आपको एक्स्ट्रा खर्चा आएगा

2. दूसरा पॉइंट अगर आप एक पेट्रोल कार खरीद कर उसके ऊपर सीएनजी फिट करवाते हैं कहीं बाहर से तो काफी सारे ब्रांड है जो आपकी वारंटी वोइड कर देते हैं यानी आपकी कार की जो वारंटी है वह बिल्कुल खत्म हो जाएगी

3. तीसरा पॉइंट जो सीएनजी कार होती है उनमें Fuel Customization इतनी बढ़िया नहीं होती यानी आप बाहर से सीएनजी इंस्टॉल करवाते हैं किसी भी Car के ऊपर तो जरूरी नहीं है कि आपकी कार की परफॉर्मेंस वैसे ही रहेगी जैसे पहले थी हर कार इस हिसाब से ही डिजाइन नहीं होती कि उसमें आप Fuel Customization कर सके यानी सीएनजी फिट करवा सके

4. पॉइंट किसी भी कार में आप सीएनजी कीट इंस्टोल करवाते है तो उसमे Boot Space या Trunk Space जो होती है कार की क्योंकि वह लगभग खत्म हो जाती है गाड़ी के पीछे वाले हिस्से में जो आपकी ट्रंक होती है वहां पर एक सिलेंडर रखा जाता है और वहां पर लगभग ना के बराबर ही जगह मिलती है

5. Five Points आपकी कार में जो उसकी Resale Value होती है वह काफी कम होती है अगर सीएनजी कार आपकी है तो उसकी रीसेल वैल्यू काफी कम होती है एक पेट्रोल कार और डीजल कार के मुकाबले

6. सिक्स पॉइंट और सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट सीएनजी फिलिंग स्टेशन हर सिटी में आपको देखने को नहीं मिलेंगे तो कुछ Cities ऐसे हैं जहां पर आपको सीएनजी फिलिंग स्टेशन आपको मिल जाते हैं ऐसी सिटीज आप सीएनजी कार फिर भी प्रफर कर सकते हैं लेकिन इंडिया के काफी सारे सिटीज में आपको सीएनजी फिलिंग स्टेशन देखने को ही नहीं मिलेंगे तो ऐसे में सीएनजी कार लेने का कोई फायदा नहीं है

7. लास्ट और सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट इंडिया में करंटली जितने भी कंपनी फिटेड सीएनजी कार मौजूद है खरीदने के लिए वह सारी सेफ्टी पॉइंट में इतनी बढ़िया नहीं है और यह काफी महत्वपूर्ण पॉइंट है जो मैं आपको बताना चाह रहा था आप लोगों को पता होना चाहिए जो भी आप पर कार खरीदने की सोच रहे हैं इसमें क्या ड्रॉप है क्या और क्या इशु उसमें आ सकते हैं और जब आपको यह सारे पॉइंट्स पता है तो मेरा काम है आप लोगों को 5 बेस्ट कंपनी फिटेड बेस्ट सीएनजी कार की जानकारी देना तो चलिए इस पोस्ट को आगे बढ़ाते हैं

1. Maruti Suzuki Wagon R

आप लोगों को पता होगा कि मारुति ब्रांड के ही सबसे ज्यादा सीएनजी वेरिएंट मॉडल मार्केट में मौजूद है तो मारुति सुजुकी वैगनआर की अगर मैं बात करूं तो ये Monthly Best Selling Car की लिस्ट में टॉप आती है बिकॉज़ ऑफ द सर्विस नेटवर्क एंड सर्विसिंग कॉस्ट सर्विस नेटवर्क भी काफी बढ़िया है मारुति का पूरे सर्विसिंग कॉस्ट है मारुति की वह भी काफी कम पड़ती है इसके अलावा जो सीएनजी किट वाला ऑप्शन से है वो 998 CC Petrol Engine मिलता है.

इसके अलावा ARAI Tested Mileage है यानी कि ऑटोमेटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा जो Tested Mileage है इस कार की वो है 32.52 Km KG और सीएनजी यानी कि 1 किलो सीएनजी में 32.52 किलोमीटर की रेंज मिल जाती हैं आपको जो कि काफी ज्यादा है अभी कि अगर मैं बात करूं तो वैगन आर सीएनजी वर्जन आपको Lxi Lxi O trim वेरिएंट में ही मिलेगा इसका टॉप मॉडल जो वीएक्सआई होता है वो सीएनजी में मौजूद नहीं है इसकी अगर मैं करंट प्राइस की बात करू तो वो है 5.89 लाख रुपये Ex Showroom Price मै आपको बता रहा हु इसके ऊपर जो आपका रजिस्ट्रेशन होता है इंश्योरेंस और दूसरे जो चार्जिस होते है वो इसके ऊपर आपको पड़ेंगे एक्स शोरूम प्राइस है 5.89 लाख रुपये

2. Hyundai Grand i10 Nios

वैगनआर को कुछ लोग उसके Looks की वजह से पसंद नहीं करते तो अगर आप लुक्स के लिए जाना चाहते हैं तो आप Hyundai Grand i10 Nios को प्रेफर कर सकते हैं तो इसका जो स्टाइलिश लुक है वह काफी लोगों की पसंद बन जाता है लुक की वजह से इसकी मैं अगर इंजन की बात करूं तो इसमें आपको 1.2 litre पेट्रोल इंजन मिलता है विद मार्जिन अली गेटर लेवल्स ऑफ पावर 65 hp कि इसमें आपको पावर मिलती है. फीचर्स कि इसमें मैं बात करूं Reverse Camera मिल जायेगा.

ABS मिल जायेगा EBD मिल जायेगा Rear AC Vents मिल जाती है Front And Rear Power Windows मिल जाती है और Electronically Adjustable RVMs भी इसमें आपको मिल जाते है माइलेज इसकी थोड़ी कम हो जाती है Wagon R के मुकाबले इसकी जो Mileage है वो है 18.9 Kg और CNG है यानि की थोड़ी नही मै तो कहूगा काफी कम हो जाती है अब निर्णय आपको लेना है आप Looks के हिसाब से जाना चाहते है फीचर्स के हिसाब से जाना चाहते है.

फिर Mileage के हिसाब से कहि ना कहि Compromise करना ही पड़ेगा ओवरऑल कैब इन क्वालिटी कंफर्ट लेवल है जो वो इसके जो मेन कंपीटीटर्स है उनके मुकाबले काफी ज्यादा है Hyundai Grand के इसकी अगर मैं करंट प्राइस की बात करूं तो वो है 7.53 Lakh रुपये Ex Showroom Price है ये एगेन इसके ऊपर रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस और दूसरी चार्जेस जो होते हैं वो इसके ऊपर आपको देने पड़ेंगे

3 Maruti Ertiga

तो कुछ लोगो के लिए अगर Space एक इशु है आप लोग चाहते है की Space ज्यादा चाहिए आप लोगो को गाड़ी में तो आप Maruti Ertiga को प्रफर कर सकते है इसकी अगर मैं बात करूं तो इसमें आप को 7 सीट मिलती है Maruti Eeco के अलावा Only फेक्टरी फिटिड Car है जिसमे आपको 7 Seat मिल सकती है और इसकी जो लास्ट सीट है वो फोल्ड हो जाती है और उसको फोल्ड करने के बाद भी आपको पीछे काफी जगह मिल जाती है .

5 लोग इसमें आराम से बेठ सकते है इसके अलावा Maruti Suzuki की Best Selling Cars है ये इसका जो टॉप मोडल है VXI Petrol वाला जो टॉप मोडल है उसी में आपको फेक्टरी फिटिड CNG किट देखने को मिलती है इससे कम वाले मोडल में आपको नही मिलेगी इसके अगर मै इंजन की बात करू तो 1.46 Litre का Naturally aspirated Petrol Engine जिसकी power 91 Bhp हो जाती है Post CNG Conversion इसकी जो ARAI Claimed Mileage है.

वो 26.2Km है Kg और CNG यानि Wagon R के मुकाबले तो कम है लेकिन जो दूसरी अभी मैने आपको दिखाई थी उसके मुकाबले इसकी Mileage भी काफी ज्यादा हैऔर स्पेस भी आपको काफी ज्यादा मिल जाता है और सबसे महत्वपूर्ण बात इस पोस्ट में जो आपको जितनी भी कार दिखाने वाला हूं उन सब में Ertiga Only Car है जिसमे 3 Star Global NCAP Safety Rating मिली है बाकी किसी भी कार को यह रेटिंग नहीं मिली प्राइस कि अगर मैं बात करूं तो 9.66 Lakh रुपये इसका एक्स शोरूम प्राइस प्लस रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस आधार चार्जिस और टॉप ऑफ देट

4 Maruti Suzuki S Presso

इसमें भी सेम 998 CC Petrol Engine है जो कि मैंने वैगनआर में आपको दिखाया था और इसकी जो पावर है वह है 58 Bhp की इसमें काफी कम फीचर्स आप लोगों को देखने को मिलते है लेकिन Parking Sensors And Bluetooth Enabled Sound System इसमें आपको फिर भी मिल जाएगा इसकी सबसे खास बात यह है कि इसका वजन काफी कम है और ग्राउंड क्लीयरेंस काफी ऊपर है यानी कि इसका जो टायर है.

उसका साइज ज्यादा है नीचे जमीन से और ऊपर जो कार का बीच का गैप है काफी ज्यादा इसमें देखने को मिलता एक जो इसमें सबसे ज्यादा खराब बात है वो है 3 Star Global NCAP Rating तो मैंने आपको बताया था जितनी भी कार से है इस लिस्ट में जो मैं आपको दिखा रहा हूं इसमें अर्टिगा ही एक ओन्ली कार है जिसमें 3 Star Global NCAP Safety Rating मिली है बाकी इसकी मैंने आपको बताइए 3 स्टार ग्लोबल रेटिंग लेकिन यह कार उन लोगों के लिए काफी बढ़िया है जो टू व्हीलर से फोर व्हीलर की तरफ स्विच कर रहे हैं.

इसमें फीचर्स बेशक काफी कम है लेकिन इसका प्राइस भी काफी कम हो जाता है पहले मैं आपको माइलेज बता देता हूं इसकी जो माइलेज है वह है 32.2 Km Kg ऑफ CNG है जोकि बेस्ट है इस लिस्ट में अभी तक मैंने आपको जितनी भी कार दिखाई है उसमें सबसे बेस्ट में आती हैं एक और इसका फायदा ये हो जाता है कि इसके dimensions काफी कम है तो आप इसमें सिटी में काफी आसानी से कम्यूट कर सकते हैं इसकी अगर मैं प्राइस की बात करूं तो काफी कम प्राइस है इसका 5.37 Lakh रुपये Ex Showroom है प्लस RTO प्लेस इंश्योरेंस Other Charges

5 Maruti Suzuki Eeco

अब इको कार काफी पॉपुलर है अब आप लोगों को नहीं पता होगा तो मैं बता दूं तो Top 10 Best Selling Cars के लिस्ट में हमेंसा ये कार लिस्ट की जाती है इसकी इसके अलावा इसका जो प्राइज है वह भी काफी कम पड़ता है और इसमें काफी Customization ऑप्शन्स आपको मिल जाते हैं तो इको एक वेन है ये चीज आपको पता है और ए प्राइवेट से ज्यादा इसका प्रयोग होता है इसमें फीचर्स काफी कम है.

सेफ्टी पर्पज से यह काफी बढ़िया नहीं मानी जाती लेकिन इसमें कस्टमाइजेशन ऑप्शंस आपको काफी मिल जाते हैं अगर आप इसको Commercial Transport का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप इसको किसी भी हिसाब से कस्टमाइजेशन कर सकते हैं .

इसका जो सीएनजी ऑप्शन है उसने केवल आप को 5 सीट देखने को मिलती है लेकिन स्पेस इसमें आपको काफी ज्यादा देखने को मिल जाती है उसमें इंजन की अगर मैं बात करूं तो 1198 cc Petrol इंजन इसमें आपको देखने को मिलता हैं अब इतना पावरफुल इंजन होने के बाद इसकी माइलेज है ARAI Tested 19.2 Km Kg और CNG तो माइलेज भी इसकी की ठीक-ठाक है स्पेस इसमें आपको काफी अच्छी मिल जाती है और कमर्शियल विकल के तौर पर यह काफी बढ़िया कार है अगर आप इसको कंसीडर करना चाहते हैं तो कर सकते हैं इसका मैं प्राइस की बात करूं तो 5.6 Lakh रुपये Ex Showroom Price इसके ऊपर RTO + Insurance + Other Charges

Disclaimer: The Price & Specs Shown May Be Different From Actual. Please Confirm  Before Purchasing.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *